वुडलैंड शूज प्राइस लिस्ट
वुडलैंड को दुनिया मे सबसे अच्छे लेदर के जूते बनाने वाली कंपनी मे से माना जाता है, इसी लिए वुडलेंड के शूज को दुनिया भर मे सबसे जियादा पसंद किया जाता है। इस कंपनी के जूते बहुत अधिक मजबूत होने के साथ बेहद आकर्षक भी होते हैं, इन शूज को पहन कर आप ऊबड़ खाबड़ रस्तों पर भी आसानी चल सकते हो।
इसी लिए हमने इन जूतों के बारे बताया है ताकि आपको, वुडलैंड शूज प्राइस के बारे मे पता चल सके यहाँ हमने 10 सबसे अच्छे वुडलैंड के जूते के बरे मे प्राइस के साथ बताया है. अगर आप इनमे से किसी भी जूते को ऑनलाइन खरीदना चाहते हो, तो हमने सभी शूज़ के नीचे उस जूते को एमाजोन से खरीदने का लिंक भी दिया हुआ है, जहां से आप उसको खरीद सकते हो.
1. पुरुषों के लिए वुडलैंड का जूता प्राइस के साथ
जेसा के आप सभी जानते हो जियादातर वुडलैंड के जूते लेदर से बने होते हैं, एसे ही ये शूज़ भी पियोर लेदर से बना हुआ है. खूबसूरत डिज़ाइन के इस जूते मे आपको 2 रंगों की चोईस मिलती है, ओर सभी साइज भी मिल जाते है. इस जूते के दोनों रंग देखने मे बहुत आकर्षक लगते हैं, अगर बात इस जूते के वज़न की करें तो ये वुडलैंड का जूता 1 किलो 480 ग्राम का है, इसका एम-आर-पी प्राइस 3795 रुपए है जिसमे आपको 20 से 25% तक की छूट मिल जाती है. इसी लिए इस वुडलैंड शूज प्राइस 3,000 रुपए के आस पास आ जाता है।
2. पुरुषों के लिए वुडलैंड शूज प्राइस
एमाजोन पर इस शूज़ को 634 से अधिक लोगों ने 4 स्टार से ऊपर रेटिंग दी हुई है, रेटिंग से हम अंदाज़ा लगा सकते हैं इस जूते की क्वालिटी कितनी अच्छी है. इस वुडलैंड के जूते की खासियत ये भी है की इसका वज़न बहुत कम है जोकि केवल 450 ग्राम है, इस शूज़ के कुल 3 कलर अमेज़न पर उपलब्ध हैं, ओर ये सभी साइज़ के लिए आराम से मिल जाता है. वेसे तो इस जूते का एम-आर-पी रेट 3995 रुपए है लेकिन इस जूते पर भी आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है. डिस्काउंट के बाद इस वुडलैंड शूज प्राइस 3,200 से 3,500 के बीच रेह जाता है।
3. पुरुषों के लिए वुडलैंड शूज प्राइस
वुडलैंड का ये जूता आपको दो आकर्षक कलर हल्का भूरा ओर खाकी रंग मे मिल जाएगा, ये शूज़ भी पियोर लेदर से बना हुआ एक शानदार जूता है, वज़न की अगर बात हो तो ये आपको 1 किलो 330 ग्राम वज़न मे मिलता है. इस वुडलैंड के जूते का एम-आर-पी प्राइस 3795 रुपए है, ये जूता आपको अलग-अलग साइज़ के हिसाब से कम कीमत पर मिल सकता है.
इस शूज़ को भी एमाजोन पर 393 से जियादा लोगों ने 4 स्टार से अधिक की रेटिंग दी है. अगर आप इस वुडलैंड शूज को खरीना चाहते हो तो अभी इस जूते पर शानदार ऑफर चल रहा है जिसे आप नीचे लिंक पर क्लिक कर के हासिल कर सकते हो।
4. पुरुषों के लिए वुडलैंड का जूता
वुडलैंड का ये स्निकर शूज़ आपको तीन रंग ऑलिव ग्रीन, नीला ओर भूरे रंग मे मिल जाएगा, अमेज़न पर ये जूता 5 से 11 तक के साइज़ मे आसानी से मिल जाता है. इस वुडलैंड के जूते की खासियत इसका वज़न है जो केवल 250 ग्राम है, इस शूज़ को भी 111 से अधिक लोगों ने 4 स्टार से ज़ियादा की रेटिंग दी है.
अगर बात प्राइस की हो तो इस जूते का एम-आर-पी रेट 3495 रुपए का है, लेकिन अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो, ये शूज़ आपको 1747 रुपए का भी मिल सकता है, क्योंकि कुछ साइज़ पर इसके प्राइस केवल 1747 रुपए हैं. इस वुडलैंड शूज प्राइस पर कभी भरी छूट मिल जाती है, इसी लिए इसका रेट एक बार चेक ज़रूर कर लें।
5. पुरुषों के लिए वुडलैंड का जूता प्राइस
इस आकर्षक वुडलैंड के जूते को एमाजोन पर 4 स्टार से अधिक रेटिंग मिली है, इस रेटिंग को 267 से ज़ियादा लोगों ने दिया है. इस शूज़ मे 1 किलो 620 ग्राम वज़न है, ओर ये शूज़ आपको दो खूबसूरत रंग जेतुनी हारा ओर भूरे रंग मे मिल जाएगा, इस शूज़ के दोनों रंग काफी अच्छे दिखते है.
ये जूता आपको 3995 रुपए के एम-आर-पी पर मिलता है जिस पर आपको 10 से 15% तक की छूट मिल जाती है. लेकिन दीपावली के मोके पर इस वुडलैंड शूज प्राइस पर 50% तक छूट मिल सकती है, ओर दीपावली का टाइम बहुत करीब है इसलिए इसका रेट एक बार चेक ज़रूर कर लें क्या पता आपको ये शानदार शूज आधे रेट पर ही मिल जाए।
6. पुरुषों के लिए वुडलैंड शूज प्राइस
273 से अधिक लोगों दुवारा 4 स्टार रेटिंग प्राप्त ये जूता आपको चार अलग-अलग कलर खाकी, हारा, काला, ओर हल्के भूरे रंग मे मिल जाएगा ये सभी रंग काफी आकर्षक हैं. ये जूता इतना हल्का है की आप इसे पहन कर घंटों आराम से दोड़ लगा सकते हो, एमाजोन पर इसका वज़न केवल 200 ग्राम बताया गया है. ये शूज़ भी लेदर से बना है, ओर इस वुडलैंड के जूते प्राइस 2516 से 2995 के बीच साइज़ ओर रंग के हिसाब से मिल जाएगा. लेकिन इस वुडलैंड शूज प्राइस फिलहाल बहुत कम चल रहा है, इस लिए मोके का फायेदा उठाया जा सकता है।
7. पुरुषों के लिए वुडलैंड का जूता
देखने मे काफी दमदार लगने वाला इस वुडलैंड के जूते को सबसे ज़ियादा लोगों ने पसंद किया है, इस शूज़ को 800 से अधिक लोगों ने 4 स्टार से ऊपर रेटिंग की हुई है. एमाजोन पर इस शूज़ का वज़न केवल 250 ग्राम बताया गया है, इस शूज़ को देख कर एसा बिलकुल भी नहीं लगता की इसका वज़न इतना कम होगा, ये शूज़ तीन रंगों मे उपलब्ध है ओर इसका प्राइस 3240 से 3506 रुपए के बीच साइज़ ओर रंग के हिसाब से मिलता है.
8. पुरुषों के लिए वुडलैंड शूज प्राइस
इस वुडलैंड के जूते को भी काफी पसंद किया जाता है ओर इस शूज़ के अपने एड्वर्टीज भी ज़रूर देखे होंगे. वूडलेंड के इस शूज़ के प्राइस 3036 से 3795 के बीच साइज़ ओर रंग के हिसाब से देखने को मिलते हैं, ये शूज़ कुल चार रंगों मे उपलब्ध है, ओर इस शानदार जूते का वज़न भी इस शूज़ की तरहा शानदार है जो की केवल 200 ग्राम है.
9. पुरुषों के लिए वुडलैंड का जूता
ये शूज़ आपको 3 रंग हल्का भूरा, खाकी ओर ऑलिव ग्रीन तीन रंगों मे मिल जाएगा, वेसे तो इस वुडलैंड के जूते के प्राइस भी आपको रंग ओर साइज़ के हिसाब से अलग मिलेंगे, लेकिन फिलहाल इस शूज़ पर 10% की छूट चल रही है ओर ये जूता आपको 3055 रुपए का मिल जाएगा, इस जूते की एम-आर-पी 3395 रुपए है.
10. पुरुषों के लिए वुडलैंड का जूता प्राइस
एक किलो 280 ग्राम का ये जूता भी काफी दमदार शूज़ है, इस जूते को 602 से अधिक लोगों ने 4 स्टार की रेटिंग दी है जोकि काफी अच्छी रेटिंग होती है. इस वुडलैंड के जूते मे आपको 2 रंग मिल जाएंगे ये दोनों ही रंग काफी आकर्षक दिखते हैं, इस शूज़ के प्राइस 3143 से 3895 रुपए के बीच साइज़ ओर रंग के हिसाब से देखनेको मिलते है.
Leave a Reply