टाइटन कंपनी को भारत मे बेहतरीन घड़ी बनाने वाली कंपनियों मे गिना जाता है, बल्कि ये विश्व भर मे सबसे अच्छी घड़ी बनाने वाली कंपनी मानी जाती है। वेसे तो टाइटन घड़ी प्राइस हजारों से लाखों तक हो सकता है, लेकिन इस लेख के माध्यम से मे आपको 10 सबसे अच्छी टाइटन लेडीज घड़ी के बारे मे बताऊंगा, जिनका प्राइस 1,500 से 3,500 रुपए के बीच होगा। इनमे केवल एक घड़ी थोड़ी महंगी हैं उसकी वजह भी मे उस घड़ी के बारे मे लिखते हुए बताऊंगा।
ये हैं सबसे अच्छी टाइटन घड़ी प्राइस 3500 से कम
किसी जमाने मे घड़ी का काम सिर्फ टाइम बताना हुआ करता था, लेकिन जमाने के बदलने के साथ घड़ी का काम भी बादल गया। आज घड़ी टाइम बताने के साथ हमारी पर्सनेलटी के बारे मे भी बताती है, इसीलिए इनका का चयन करना भी वक़्त के साथ कठिन होता जा रहा है। ओर खास कर बजट वाली अच्छी कम्पनी की घड़ी का, आपकी इसी समस्या का हल करने के लिए मेने ये लेख लिखा है।
टाइटन लेडीज घड़ी की लिस्ट
- NM2536BM02
- Titan Ladies Ghadi Neo-Ii
- NM2531NL01
- NM917BM01
- NL2480SM02
- NP2480SM02
- Titan Youth Analog
- Titan Raga NL09
- Titan Raga NP0897
- Raga XC2034053
1. टाइटन घड़ी प्राइस

सिल्वर ओर गोल्ड रंग मे उपलभ्द ये टाइटन की घड़ी देखने मे काफी आकर्षक लगती है, इस टाइटन लेडीज घड़ी को आप किसी भी फंक्शन मे पहन कर जा सकती हो। क्योंकि इसे बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है, इसलिए ये घड़ी काफी मजबूत भी है। इस पर बहुत अच्छी क्वालिटी की पोलिश की गई है जो जल्दी से छूटती नही।
वाटर प्रूफ ये घड़ी आपको 2 साल की वारंटी के साथ मिलती है, जिस पर आपको 2,095 का एम-आर-पी देखने को मिलेगा। लेकिन इस पर आपको कुछ छूट भी मिल जाएगी, जेसे अमेज़न पर आज इस पर 10% की छूट है। ये छूट मिलने के बाद इस टाइटन घड़ी प्राइस केवल 1,885 रुपए रह जाता है। अमेज़न पर इसे 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है, जिसका मतलब आप समझ सकते हो।
2. टाइटन की घड़ी निओ-ली

ये खूबसूरत घड़ी सिल्वर कलर के डायल केस ओर काले रंग के फिते के साथ आती है, इसके केस का मटेरियल पीतल ओर फीता लेदर का बना है। इसे आप डेलि यूज़ ओर ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हो।
इसे एमाजोन पर 4.2 स्टार रेटिंग मिली है, बात अगर वारंटी की हो तो इस पर आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी। वेसे इस टाइटन घड़ी प्राइस 1,895 रुपए है, लेकिन इस पर आपको कम से कम 10% की छूट मिल जाएगी। इसलिए ये आपको 1,705 रुपए मे मिल जाएगी, ये भी मुमकिन है की ये टाइटन लेडीज घड़ी आपको इससे कम प्राइस पर मिल जाए। ये आपकी किस्मत पर निर्भर करता है।
3. टाइटन घड़ी प्राइस रागा

पूरे काले रंग मे उपलब्ध ये टाइटन लेडीज घड़ी बहुत शानदार दिखाई देती है, आप इसको डेली यूज़, स्कूल, कॉलेज ऑफिस ओर किसी भी फंक्शन मे पहन सकती हो। इसको बनाने के लिए लेदर ओर स्टील का उपयोग किया गया है, जिसमे इसका फीता लेदर ओर केस स्टील का बना है।
इसके साथ आपको 2 साल की नेशनल वारंटी मिलती है, ये 50 माइक्रोवोल्ट वाटर प्रूफ टेक्नोलोजी पर बनी एक बेहतरीन घड़ी है। 3,095 एम-आर-पी के साथ आने वाली इस कलाई घड़ी पर आपको 20% तक की छूट मिल सकती है। आज अमेज़न पर इस टाइटन घड़ी प्राइस, 13 पार्तीशत ओफ के बाद केवल 2,695 रुपए है।
4. टाइटन एनालॉग वॉच

ये टाइटन लेडीज घड़ी गोल्ड ओर सिल्वर कलर कोंबिनेशन मे काफी आकर्षक लगती है। इसका डायल एक रुपए के सिक्के से थोड़ा छोटा है, जिन लोगों को छोटे डायल वाली घड़ी पसंद है उनके लिए इस प्राइस मे ये सबसे अच्छी घड़ी है। स्लिम या कहें पतली महिलाओं के हाथ पर ये घड़ी काफी जचेगी।
क्योंकि ये घड़ी पूरी तरह से स्टेन लेस स्टील से बनाई गई है, इसलिए ये बहुत मजबूत ओर टिकाऊ है। ये आपको 30 मीटर वाटर प्रूफ तकनीक के साथ मिलती है, ओर इसके साथ आपको 2 साल की वारंटी कार्ड भी मिलता है। ये आकर्षक वॉच 1,995 के मेक्स प्राइस के साथ आती है, एमाजोन पर आज इस घड़ी पर 20 परसेंट की छूट चल रही है। जिसके बाद इस टाइटन घड़ी प्राइस केवल 1,595 रुपए है, आपको ये ऑफर कम या जियादा भी मिल सकता है।
5. टाइटन यूथ घड़ी प्राइस

ये टाइटन की घड़ी देखने मे जितनी खूबसूरत है उतनी खास भी है वो इस लिए, क्योंकि एमाजोन पर इसे उतनी ही अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है, जितनी प्यारी ये देखने मे लगती है। आज जब मे ये लेख लिख रहा हूँ, इस पर 1311 लोगों ने 4.4 स्टार की बेहतरीन रेटिंग दी हुई है। इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते हो इसकी क्वालटी केसी होगी।
ये कलाई घड़ी 2,795 रुपए के मेक्सिम्म प्राइस के साथ आती है, लेकिन इस पर भी आपको 20% तक की छूट मिल सकती है। आज अमेज़न पर इस वॉच के लिए 10 प्रतिशत की छूट है, जिसके बाद इस टाइटन घड़ी प्राइस सिर्फ 2,515 रुपए है। बात अगर इसकी वारंटी की हो तो, इस वाटर प्रूफ घड़ी पर भी आपको 2 साल की वारंटी मिल जाएगी।
6. टाइटन घड़ी प्राइस 1,895

ये टाइटन लेडीज घड़ी आपको पूरी तरह सुनहरे रंग मे मिलेगी, सिर्फ इसका डायल सफ़ेद रंग का है, जोकि काफी गोल्ड कलर पर काफी खूबसूरत लगता है। इसका डायल भी छोटा है, अगर आपकी कलाई पतली है तो ये आपके लिए ही बनी है, क्योंकि ये घड़ी पतली कलाई पर बहुत खूबसूरत लगती है।
इस घड़ी के डायल के केस को पीतल, ओर इसकी चेन (फीता) स्टील से बनाया गया है, जिस्क कारण ये मजबूत ओर टिकाऊ हो जाती है। टाइटन की ये वॉच आपको 24 महीने की वारंटी के साथ मिलेगी, साथ ही ये वाटर प्रूफ भी है। इस टाइटन घड़ी प्राइस यूं तो 1,895 रुपए है, लेकिन इस पर भी आपको 10 से 20 परसेंट तक की ऑफ आसानी से मिल जाएगी।
7. टाइटन करिश्मा कलाई घड़ी प्राइस

ओवल शेप के डायल के साथ ये घड़ी भी काफी आकर्षक लगती है, इसे सिल्वर ओर गोल्ड कलर कोंबिनेशन के साथ बनाया गया है। इस खूबसूरत टाइटन की घड़ी को पहन कर आप, अच्छे से अच्छे प्रोग्राम मे जा सकते हो, क्योंकि ये आपकी पपर्सनेलटी को ओर भी बेहतर तरीके से बढ़ा देगी।
इस वॉच की चेन को स्टेनलेस स्टील जबकि डायल के केस को पीतल से बनाया गया है, जिसके बाद इस पर उत्तम क्वालिटी की सुनहरी ओर सिल्वर पोलिश की गई है। इस कलाई घड़ी पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है, ओर ये वाटर प्रूफ भी है। 2,445 रूपयर के एम-आर-पी प्राइस के साथ आने वाली इस घड़ी पर भी आपको 10 से 20 प्रतिशत तक छूट मिल जाती है। एमाजोन पर आज इस पर 14% ऑफ चल रहा है, जिसके बाद इस टाइटन घड़ी प्राइस 2,110 रुपए है।
8. टाइटन की यूथ घड़ी प्राइस

देखने मे बेहद आकार ये वॉच आपको सिल्वर ओर बलेक दो रंगों मे मिल जाएगी, इसके दोनों कलर बहुत प्यारे दिखते हैं। आप इसे पहन कर ऑफिस, कॉलेज या फिर किसी भी फंक्शन मे जा सकती हो, क्योंकि ये कलाई घड़ी आपकी प्र्सनेलटी पर चार चाड लगा देदी।
इसको बनाने के लिए लिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए ये घड़ी बेहद मजबूत ओर टिकाऊ है। इस वॉच के डायल के ऊपर लगा ग्लास मिनरल का है, जिस पर बहुत कम स्क्रेच पड़ती हैं। इस घड़ी पर भी आपको 24 महीनो की वारंटी मिलेगी, ओर ये 50 मीटर वाटर प्रूफ टेक्नालजी पर चलती है।
कीमत की अगर बात की जाए तो, इन दोनों टाइटन की घड़ियों पर आपको 3,595 रुपए का मेक्स प्राइस देखने को मिलेगा। लेकिन एमाजोन पर आज सिल्वर रंग की घड़ी पर 22% की छूट चल रही है, जिसके बाद इसका प्राइस 2,796 रुपए है। ओर ब्लेक डायल वाली घड़ी पर 20% ऑफ चल रहा है, इसलिए आज इस टाइटन घड़ी प्राइस केवल 2875 रुपए है।
9. टाइटन लेडीज घड़ी

तीन खूबसूरत डिज़ाइन मे उपलब्ध इस टाइटन की घड़ी के सभी रंग काफी आकर्षक लगते हैं। इनमे आपको एक गोल्ड ओर सिल्वर कलर कोंबिनेशन मे, तो दूसरा ओर तीसरा गोल्ड कलर मे मिलेगा। दूसरे ओर तीसरे का सिर्फ डायल का रंग अलग है, जिसमे एक लाल ओर दूसरा रंग सफ़ेद है।
ये तीनों ही वॉच पूरी तरहा से पीतल से बनी हुई हैं, जिन पर बाद मे उम्दा क्वालिटी की पोलिश्की गई है। ये तीनों ही घड़ियाँ वाटर प्रूफ हैं, जिनके साथ आपको दो साल की नेशनल वारंटी मिलती है। इस तीनों टाइटन की घड़ियों के प्राइस अलग-अलग हैं।
जिनमे सिल्वर गोल्ड 3,595 एम-आर-पी, गोल्ड रेड 3,795 ओर गोल्ड व्हाइट 3,695 रुपए के साथ मिलती है। लेकिन एमाजोन पर इन तीनों घड़ियों पर अच्छी ख़ासी छूट चल रही है। इसलिए इन टाइटन घड़ी प्राइस, सिल्वर गोल्ड 10% ऑफ के साथ 3,235 गोल्ड रेड 22%छूट के साथ 2,956 ओर गोल्ड व्हाइट 10% ऑफ के साथ 3,325 रुपए है।
10. टाइटन रागा विवा प्राइस

इस सभी टाइटन की घड़ियों मे ये सबसे महंगी घड़ी है, इस घड़ी को इस लिस्ट मे डालने की दो वजहें हैं। पहली वजह इसका डिज़ाइन जोकि बेहद खूबसूरत है, दूसरी वजह इसको एमाजोन पर मिली हुई रेटिंग, जोकि 4.8 है।
रोज़ गोल्ड कलर मे उपलब्द, इस घड़ी को बनाने के लिए कांसे ओर स्टील का उपयोग किया गया है। जिस पर उन्नत तरीके की पोलिश की गई है, पूरी तरह से वाटर प्रूफ इस घड़ी पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है। प्राइस की अगर बात की जाए तो इस टाइटन घड़ी प्राइस 5,995 रुपए है, जिस पर 10% छूट चल रही है। एमाजों पर छूट के बाद इस वॉच की कीमत 5,395 रुपए रेह जाती है।
अन्य पढ़ें:
- ब्रेस्ट का साइज़ कम करने का ये तरीका जानती हो आप – घरेलू उपाय
- ब्रेस्ट साइज़ बढ़ने के घरेलु उपाय, एक्सरसाइज, तेल, डाईट | चुटकी में बढेगा स्तन का आकर
- 10 बेस्ट लेडीज कलाई घड़ी का रेट 1000 से कम | Ladies Ghadi Price
- टॉप 10 सोनाटा घड़ी का रेट 1000 से कम [प्राइस लिस्ट]
- भारत मे 10 सबसे अच्छी टाइटन घड़ी की कीमत 3000 से कम
हमें उम्मीद है आपको टाइटन घड़ी प्राइस की ये लिस्ट पसंद आई होगो और आपने इन टाइटन लेडीज घड़ी में अपने लिए एक अच्छी घड़ी भी सलेक्ट करली होगी. हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमने कमेन्ट करक्र बताएं आपको कोनसी घड़ी सबसे अच्छी लगी.