ये हैं 10 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी जो कर सकती हैं माला-माल

अपनों के साथ शेयर करें

क्रिप्टो करंसी के निवेशको के मन में ये सवाल ज़रूर आता है की सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी कोनसी है? और इस सवाल का जवाब देना इतना आसान नहीं है, क्योंकि आज क्रिप्टो को खरीदने का करेज बहुत अधिक बढ़ चूका है. जिस कारन क्रिप्टो डेवेलपर 10, 20 नए कोइन रोज़ाना मार्किट में उतार देते है, जिनकी कीमत 0.000001 पेसे से भी कम हो सकती है. 

इसी लिए हम इस लेख में 10 एसी सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी के बारे में बताएँगे, जिनमें निवेश करना रिस्की नहीं है. ये सभी एसी करंसी हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को कभी नुकसान नही पहुँचाया है, भले ही इनको अपने निवेशकों को लाभ पहुँचाने में लम्बा समय लगा हो.

क्योंकि इस लेख में हमने सिर्फ सबसे अच्छी और सस्ती क्रिप्टो करंसी के बारे में बात की है, इस लिए हमने इसमें निवेश करने का सही तरीका और इसके रिस्क फेक्टर के बारे में नही बताया है. क्योंकि ये बिलकुल अलग विषय है, किसी भी करंसी में निवेश करने से पहले इसके रिस्क के बारे में ज़रूर पढ़ले.

सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी के नाम

  • SHIBA INU 
  • ZILLQA
  • WINK
  • DENT
  • HOLO
  • SIACOIN
  • DGB
  • DOGE COIN
  • VE CHAIN
  • TRON

ये हैं १० सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी 

शीबा इनु (SHIB)

1 कोइन का प्राइस :- ₹0.000765

मार्कीट केप:- $5,271,842,523

4 ख़राब के करीब का मार्किट केप रखने वाली सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी शीबा इनु बिनान्स क्रिप्टो एक्सचेंज पर मई 2021 को लिस्ट किया गया था. 19 मई 2021 से 3 अक्तूबर 2021 तक इसकी कीमत 0.00000531 USDT से 0.00000931 USDT के बीच ट्रेड करती रही. 

इन 6 महीनो के दरमियान जिन लोगों ने इसमें निवेश किया अक्तूबर 2021 के अंत तक उनको कम से कम 830% तक मुनाफा हुआ, क्योंकि इसकी कीमत 0.00000931 से बढ़ कर 0.00008845 USDT हो गई थी. बात अगर आज के प्राइस की करें तो इस लेख के लिखे जाने तक इसका प्राइस वापस 0.00000931 USDT हो चूका है. कुछ क्रिप्टो मार्किट के एक्सपर्ट का मान्ना है की 2025 के अंत तक इसकी कीमत में 1000% तक का इजाफा हो सकता है.

ज़िल्ल्का (ZIL)

1 कोइन का प्राइस :- ₹2.41

मार्कीट केप:- $509,671,484

ज़िल्ल्का कोइन को बिनान्स एक्सचेंज पर 19 फ़रवरी 2019 को लिस्ट किया गया था, तब इसकी कीमत केवल 1.41 पेसे थी. लिस्ट होने के 5 महीने बाद भी कोइन कोई ख़ास जलवा नही दिखा पाया जून 2019 तक भी इसकी कीमत केवल 2.43 पैसे तक ही रही. 

इतना ही नहीं जून 2019 के बाद तो मनो इस क्रिप्टो करंसी पर संकट के बादल टूट पड़े, और 13 मार्च 2020 आते-आते इसका प्राइस केवल 17 पैसे का रह गया इसी लिए ये सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी में से एक है. लेकिन जेसा की हमने अपने लेख के शुरू में ही आपसे वादा किया था, की आपको एसी क्रिप्टो करंसी के बारे में बताएँगे जो सस्ती होने के साथ साथ अच्छी भी है, और अपने निवेशकों को कभी नुकसान नहीं देती.

मार्च 2020 के बाद इसने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया और मार्च 2021 तक इसकी कीमत 20 रूपये से भी अधिक हो गई. मतलब जिन लोगों ने इस कोइन को 17 पैसे का खरीदा उन लोगों को 8,500% का मुनाफा हुआ. भले ही इस कोइन को अपने निवेशकों को लाभ देने में 2 साल से अधिक का समय लगा हो, लेकिन इसने अपने निवेशकों को माला-माल कर दिया, क्योंकि उनके निवेश किये हुए 1,000 रुपए 85,000 हो गए.

विंक (WIN)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹0.0092

मार्कीट केप:- $106,556,507

विंक दुनिया की सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी में से एक है, क्योंकि ये लेख लिखे जाने तक इसकी कीमत केवल 0.0092 पेसे है. विंक को बिनान्स पर 2 अगस्त 2019 को लिस्ट किया गया था, और तब इसकी कीमत केवल 0.030 पैसे थी. ज़िल्ल्का के जेसे ही लिस्ट होने के बाद विंक के प्राइस भी दिसंबर 2020 तक लगातार घटते रहे. 

30 दिसंबर 2020 इस कोइन के लिए सबसे बुरा दिन रहा इस दिन इसकी कीमत अपने सबसे निचले स्तर 0.0044 पेसे पर जा रुकी. लेकिन इस कोइन ने अपने निवेशकों की उम्मीद को नही तोडा और 2019 से 2020 के बीच जितने भी लोगो ने इसमें निवेश किया इस कोइन ने 5 अप्रेल 2021 के दिन सभी को माला-माल कर दिया. क्योंकि इस दिन इसकी 2021 तक इसकी कीमत अपने निचले स्तर से 6,467% बढ़ गई.

डेंट (DENT)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹0.069

मार्कीट केप:- $87,970,670

 27 अगस्त 2019 को डेंट क्रिप्टो करंसी को बिनान्स पर लिस्ट किया गया था, तब इसकी कीमत केवल 0.049 पेसे थी. 2019 से 2021 तक इसके प्राइस 0.049 से 0.0047 के बीच घूमती रही, 2 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद इस सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी ने अपने निवेशकों को प्रॉफिट देना शुरू किया. और अप्रेल 2021 में इसकी कीमत 1.77 रुपए हो गई, प्रॉफिट की अगर बात करें तो इसने अपने निवेशकों को कुल 45,100% का मुनाफा दिया. 

मतलब जिन लोगों ने इसमें 1,000 रुपए निवेश किये थे, केवल 2 साल में उनके 451,000 रुपए हो गए. इस कोइन ने अपने निवेशकों पर छप्पर फाड़ पैसा बरसा दिया. इस लेख के लिखे जाने तक इसकी कीमत वापस घाट कर 0.069 पैसे रह गई, हो सकता है ये कोइन अगले 2 से 3 सालों में दोबारा अपना जलवा बिखेरता हुआ नज़र अए.

होलो (HOT)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹0.17

मार्कीट केप:- $368,610,226

होलो को सबसे सस्ती और अच्छी क्रिप्टो करंसी के तोर पर जाना जाता है, क्योंकि ये टॉप 100 करंसी में #84 वे स्थान पर है, इसी लिए सभी क्रिप्टो ट्रेडर इस करंसी को अच्छी तरह जानते हैं. होलो को बिनान्स पर 18 फरवरी 2019 को लिस्ट किया गया था, लिस्टिंग के समय इसकी कीमत 0.13 पेसे थी. लेकिन उस समय इस कोइन की किस्मत अच्छी नहीं थी, क्योंकि लिस्ट होने के तुरंत बाद इसके प्राइस गिरने लगे.

और इसके निवेशकों को नुकसान दिखने लगा, लेकिन 19 मई 2019 को केवल 2 महीने बाद इस क्रिप्टो करंसी ने 165% का रिटर्न दिया. और फिर इसके ऊपर संकट छाने लगा और लगातार एक साल तक इसके प्राइस गिरते रहे 80% से अधिक गिरने के बाद ये कोइन कुछ संभला. लेकिन 2021 आते ही इसने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया और 15,000% की बढ़ोतरी करते हुए होलो की कीमत 3 रुपए 1 कोइन तक पहुँच गई.

दुनिया की सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी

सिया कोइन (SC)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹0.32

मार्कीट केप:- $196,720,016

सिया कोइन को बिनान्स क्रिप्टो एक्सचेंज पर 6 जुलाई 2020 को लिस्ट किया गया था, तब 1 सिया कोइन की कीमत केवल 0.22 पेसे के करीब थी. एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद से ही ये कोइन अच्छा पर्फोम करने लगा, और केवल एक साल के अन्दर ही इसने 400% से अधिक की छलांग लगा दी. 

इतना ही नहीं सिया कोइन ने असली कमल अप्रेल 2021 में दिखाया जब इसने अपने निश्कों को तगड़ा प्रॉफिट देना शुरू किया. क्योंकि सिया कोइन ने एक्सचेंज पर लिस्ट होने के केवल एक साल के अन्दर ही अपने निचले स्तर से 3,200% की उछाल मरी और निवेशकों को माला-माल कर दिया. इसी लिए हमने इस कोइन को सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी की लिस्ट में शामिल किया है.

डिजीबाइट (DGB)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹0.82

मार्कीट केप:- $153,832,071

20 जुलाई 2020 को ये डिजीबाइट बिनान्स क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट किया गया था, शुरूआती दोर से ही ये कोइन अपने निवेशकों को लाभ पहुंचता आया है. ये कोइन 1.54 रुपए में लिस्ट किया गया था, जुलाई में लिस्ट होने के बाद अगस्त के महीने में इस कोइन की कीमत 3 रुपए को पार कर चुकी थी.

और मई 2021 आते-आते केवल 1 साल में एक डिजीबाइट की कीमत 15 रुपए पार कर चुकी थी, ये कोइन केवल एक साल में अपने निचले स्तर से 1,000% तक बढ़ चुका था. ये लेख लिखे जाने तक डिजीबाइट का प्राइस अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच चुका है, और इसकी कीमत 15 रुपए से घट कर केवल 78 पेसे रह गई है. एक्सपर्ट की मने तो ये कोइन 2 से 3 सालों के अन्दर अपना जादू दोबारा दिखा सकता है.

डोजी कोइन (DOGE)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹5

मार्कीट केप:- $8,303,512,165

अगर आप क्रिप्टो करंसी के बारे में जानते है, तो बिटकोइन और डोजी कोइन को ना जानते हों एसा हो नहीं सकता. क्योंकि भारत में डोजी कोइन और बिटकोइन के कारण क्रिप्टो करंसी को बहुत अधिक पहचान मिली है, अगर आप इसी कारन क्रिप्टो करंसी को जानते हो तो ये कोई अजीब बात नही है. क्योंकि बिटकोइन दुनिया की नंबर 1 क्रिप्टो करंसी है वहीँ डोजी कोइन दुनिया की 10 वी सबसे जियादा मार्किट केप रखने वाली करंसी है.

डोज कोइन 2014 में अस्तित्व में आया था, तब ये इतना फेमस नही था और इसकी कीमत भी केवल 0.019 पेसे हुआ करती थी. यहाँ तक की बिनान्स एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद भी इसे कोई लाभ नही हुआ. लेकिन 2021एलोन मस्क के कारन डोज कोइन बहुत अधिक फेमस हो गया और खुच ही दिनों के अन्दर इसकी कीमत 56 रुपए के पार चली गई.

मतलब आप समझ सकते हो अगर किसी ने इस कोइन को जनवरी 2021 केवल 750 रुपए का ख़रीदा हो, तो उसे इसके 1000 कोइन मिले होंगे. क्योंकि जनुअरी 2021 में इसकी कीमत मेवल 75 पेसे थी, और केवल 2 महीने बाद ही इसकी कीमत बढ़ कर 56 रुपए से भी अधिक हो गई थी.

वीचेन (VET)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹2

मार्कीट केप:- $1,713,766,403

दुनिया की सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी में वीचेन का नाम भी शामिल है, भले ही इसने अपने निवेशकों को लाभ पहुँचाने में लम्बा समय लगाया हो लेकिन इसने उन्हें नुकसान नही दिया. इस कोइन को बिनान्स पर जुलाई 2018 में लिस्ट किया गया था तब इसकी कीमत मेहेज़ 1.62 रुपए के करीब थी.

2018 से दिसंबर 2020 तक ये 1.62 से 2.15 रुपए के बीच ही घूमता रहा, लेकिन 2021 आते ही मनो इस कोइन के निवेशकों की तकदीर ही बदल गई. वीचेन अपने पुराने सभी रिकोर्ड तोड़ता हुआ अप्रेल 2021 में 8,974% की वरद्धि के साथ 22 रुपए की कीमत को पार कर गया. ये लिख लिखे जाने तक इसकी कीमत घट कर 2 रुपए के करीब आ गई है, मन जा रहा है की 2025 में ये कोइन दोबारा अपना रिकोर्ड तोड़ कर 30 रुपए के पार जा सकता है.

ट्रोन (TRX)

1 क्रिप्टो कोइन का प्राइस :- ₹5

मार्कीट केप:- $5,925,491,079

ट्रोन को दुनिया भर में सबसे अच्छी क्रिप्टो कनारसी में से एक मन जाता है, और इसी की ब्लोक चेन पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मार्किट केप रखने वाली करंसी इथेरियम भी चलती है. अगर आपको ब्लोक चेन के बारे में नहीं पता तो आप हमारा ब्लाक चेन वाला लेख पढ़ सकते हैं. ट्रोन को सितम्बर 2017 में पहचान मिलना शुरू हुई जब ये अमेरिका की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज कोइनबेस पर लिस्ट हुआ, तब इसकी कीमत कीमत केवल 0.017 पेसे के करीब थी, इसी लिए ये सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी में से एक है. 

कोइनबेस पर लिस्ट होने के केवल ४ महीने के अन्दर ही इसकी कीमत बढ़ कर 15 रुपए के बारीब हो गई, और इस कोइन ने अपने निवेशकों को माला-माल कर दिया लेकिन कुछ दिनों बाद इसकी कीमत घटने लगी जेसे 2022 में सभी क्रिप्टो कोइन की कीमत अपने निचले स्तर को छू रही है.

और ये घट कर केवल 80 पेसे के करीब जा पहुंचा, लेकिन 3 साल के अन्दर इस कोइन ने दोबारा उचल मारा और इसकी कीमत 2021 में फिर से 15 रुपए के करीब जा पहुंची. एक्सपर्ट की मने तो ये ट्रोन एक बेहतरीन कोइन है, और इसकी कीमत 2025 तक अपने सरे रिकोर्ड तोड़ सकती है.

आवश्यक सूचना:-

तो ये थे दुनिया की सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी के नाम , और उनके बारे में पूरी जानकारी. अगर आप क्रिप्टो में निवेश करना चाहते हैं, तो मेरी राय आपके लिए ये है की आप क्रिप्टो के बारे में पहले अच्छे से जान लें फिर इसमें निवेश करने के बारे में सोचें. क्योंकि इसमें प्राइस एकदम बहुत ऊपर चला जाता है, और इतना ही जल्दी नीचे भी अ जाता है. क्रिप्टो में सिर्फ वो पेसे डालें जिनके जाने से आप की जेब पर कोई फर्क न पड़े, और उन पैसों को डालने के बाद कम से कम 2 साल का इंतज़ार ज़रूर करें.

Binance crypto wallet

Wazirx crypto wallet

अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप बे झिझक मुझसे कमेन्ट के ज़रिये पूछ सकते हैं, और हाँ अगर आपको मेरा सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी के नाम का ये लेख पसंद आया तो इसे अपनों के साथ शेयर ज़रूर कर दे.

अन्य भी पढ़ें:-

बिटकॉइन किस देश की करेंसी है

क्रिप्टो करेंसी में निवेश केसे करें

चेहरा साफ़ करने वाली क्रीम

चेहरा साफ़ करने वाले फेस वाश


अपनों के साथ शेयर करें

2 thoughts on “ये हैं 10 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी जो कर सकती हैं माला-माल”

    • कृप्टो का बंद होना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि ये किसी के कंट्रोल मे नही है जो इसे बंद कर सके

      Reply

Leave a Comment