10 सबसे अच्छी पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी की कीमत हेरान करदेगी

अपनों के साथ शेयर करें

टाइटन को भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे, सबसे अच्छी घड़ी बनाने वाली कंपनियों मे शुमार किया जाता है। ये कंपनी हाथ (कलाई) ही नही बल्कि दीवार घड़ी बनाने मे भी अपना अलग ही मुकाम रखती है। यूं तो टाइटन घड़ी की कीमत प्राइस हज़ार से लाखों तक हो सकती है।

ये हैं भारत मे 10 सबसे अच्छी टाइटन की घड़ी कीमत 3000 से कम – पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी प्राइस के साथ

लेकिन मे इस लेख मे आपको 1500 से 3000 रुपए के बीच आने वाली 10 सबसे अच्छी पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी के बारे मे बताऊंगा। मेने इस लिस्ट मे जिन घड़ियों के बारे मे बताया है, ये सभी आपको बाज़ार ओर एमाजोन पर आसानी से मिल जाएंगी।

1. निओ बलेक डायल पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी

टाइटन की घड़ी – निओ बलेक डायल

इस आकर्षक पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी का फीता लेदर का बना है, ओर इसके डायल को बनाने के लिए मेटल, जबकि डायल के पिछले हिस्से पर लगे ढक्कन को स्टेनलेस्स स्टील से बनाया गया है। टाइटन की इस घड़ी के डायल के ऊपर लगे ग्लास को मिनरल क्वालिटी मे बनाया गया है, इसीलिए इस घड़ी के डायल पर बहुत कम खरोंच लगती है। टाइटन की ये घड़ी वाटर प्रूफ है, ओर 2 साल की वारंटी के साथ आती है।

प्राइस की बात की जाए तो इस टाइटन घड़ी की कीमत, 2,595 एम-आर-पी है, जिस पर आसानी से 10 से 15% तक की छूट मिल जाती है। एमाजोन पर इस समय टाइटन की इस घड़ी पर 13% की छूट चल रही है, जिस कारण आज जब मे ये लेख लिख रहा हूँ, इस टाइटन घड़ी का दाम 2,245 रुपए है। नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके आप इस टाइटन घड़ी की कीमत जान सकते हो, ओर खरीद भी सकते हो।

2. टाइटन घड़ी का मॉडल करिश्मा सिल्वर

टाइटन की घड़ी – करिश्मा

सिल्वर कलर मे मिलने वाली इस टाइटन घड़ी का मॉडल बेहद आकर्षक दिखता है, इस कलाई घड़ी के डायल को बनाने के लिए पीतल का इस्तेमाल किया गया है। डायल के ऊपर लगा क्रिस्टल ग्लास मिनिराल टेक्नोलोजी का बना है, ये काफी मजबूत ग्लास होता है।

इस पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी की चेन को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है, ये 30 मीटर वाटर प्रूफ घड़ी है, जिसके साथ आपको 2 साल की इन्टरनेशनल वारंटी मिलती है। इस घड़ी का एम-आर-पी 2,395 रुपए है, इस पर भी आपको 10% तक की छूट मिल जाती है, जिसके बाद इस टाइटन घड़ी का दाम 2,155 रुपए हो जाती है।

3. टाइटन घड़ी का मॉडल करिश्मा गोल्ड

टाइटन की घड़ी – करिश्मा गोल्ड

सुनहरे रंग मे आने वाली ये पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी देखने मे काफी सुन्दर लगती है। टाइटन कंपनी ने इस वॉच को जितना आकर्षक बनाया है, ये उतनी ही मजबूत ओर टिकाऊ भी है, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हो।

इस टाइटन की घड़ी की चेन (फीता) को स्टेनलेस स्टील से ओर इसके डायल को बनाने के लिए पीतल का इस्तेमाल किया गया है। यही नही इसके डायल के ऊपर लगा ग्लास मिनरल का है, जिस पर बहुत कम स्क्रेच पड़ती है।

इस टाइटन घड़ी का दाम क्या है अगर बात की जाए तो, ये 2,695 रुपए की एम-आर-पी प्राइस के साथ आती है। जिस पर आपको 10 से 15% तक की छूट आसानी से मिल जाती है, एमाजोन पर आज ये घड़ी 10% की छूट के साथ 2,425 रुपए मे मिल रही है।

4. टाइटन घड़ी ऑक्टेन

टाइटन घड़ी ऑक्टेन

सिल्वर ओर गोल्ड कलर कोंबिनेशन मे आने वाली इस टाइटन घड़ी का मॉडल बेहद आकर्षक लगता है। आप इस वॉच को पहन कर किसी भी पार्टी फंक्शन मे जा सकते हो, ओर ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल मे ले सकते हो। टाइटन की ये वॉच 2 साल की वारंटी के साथ आती है।

इस खूबसूरत टाइटन घड़ी के डायल को कांसे से बनाया गया है, ओर इसकी चेन को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील को इस्तेमाल किया गया है, जोकि काफी मजबूत ओर टिकाऊ होती है। इस घड़ी के डायल पर लगा ग्लास मिनरल का है, ये भी बहुत मजबूत होता है।

इस टाइटन घड़ी का दाम की अगर बात की जाए तो, दूसरी वॉच के मुक़ाबले ये थोड़ी महंगी है। इस पर 3,395 रुपए का एम-आर-पी आता है, लेकिन दूसरी सभी घड़ियों की तरह इस पर भी आपको छूट मिल जाती है। आज इस पर 10% की छूट चल रही है, ओर इस टाइटन घड़ी की कीमत 3,055 रुपए है, हो सकता है जब आप ये लेख पढ़ो तब आपको इससे जियादा या कम छूट मिले।

5. टाइटन घड़ी मॉडल NK1639SL03

टाइटन घड़ी मॉडल NK1639SL03

ये खूबसूरत घड़ी सफ़ेद रंग के डायल ओर काले रंग के फीते के साथ आती है, कंपनी ने इसे काफी आकर्षक लुक दिया है। आप इस टाइटन हाथ घड़ी को रोज़ मररा के इस्तेमाल के लिए यूज़ कर सकते हो, ओर ऑफिस मे भी पहन कर जा सकते हो।

इस पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी का फीता लेदर का बना होता है, जोकि लंबे सम्य तक नया दिखता है। इसके डायल को बनाने के लिए पीतल का यूज़ किया गया है, जिस पर सिल्वर कलर की पोलिश की हुई है। इस वाटर प्रूफ घड़ी के पीछे की साइड का ढक्कन स्टेनलेस स्टील का बना है, ओर ये घड़ी आपको 2 साल की वारंटी के साथ मिलती है।

इस वॉच को आप नीचे दिये एमाजोन के लिंक पर क्लिक कर के भी खरीद सकते हो। प्राइस की बात करें तो, इस पर आपको 1,945 रुपए का एम-आर-पी रेट देखने को मिलेगा, जिस पर आपको 20% तक की छूट मिल सकती है। एमाजोन पर आज इस टाइटन घड़ी का दाम 20% की छूट के साथ 1,555 ररुपए है। 

6. टाइटन की घड़ी गोल्ड ओर सिल्वर कलर

टाइटन की घड़ी

ये पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी आपको सुनहरे ओर सिल्वर 2 रंगों मे मिल जाएगी, इसमे गोल्डन रंग की टाइटन की घड़ी दूल्हे या थोड़ी जियादा उम्र के लोगों के हाथ पर काफी अच्छी लगती है। लेकिन एसा नही है की इसे कम उम्र के लड़के नही पहन सकते। 20 साल से जियादा के लड़के भी इस घड़ी को पहन कर किसी भी फंक्शन मे जा सकते हैं।

रेक्टेंगुलर शेप मे बनी ये दोनो वॉच वाटर प्रूफ तो है ही, साथ ही इन पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है। इन टाइटन की घडियों की चेन को स्टेनलेस्स स्टील, ओर डायल केस को बनाने के लिए पीतल का इस्तेमाल किया गया है।

इस टाइटन घड़ी का मॉडल का दाम यूं तो 2,595 रुपए है, लेकिन इस पर आपको 20% तक की छूट मिल सकती है। आज की बात करूँ तो 10% की छूट के साथ एमाजोन पर आज ये घड़ी केवल 2,335 रुपए मे मिल रही है।

सिल्वर रंग की घड़ी 1,995 रुपए एम-आर-पी प्राइस के साथ आती है। लेकिन इस पर भी आपको कम से कम 10 पार्टिशत तक की छूट मिलती है, 10% की छूट के बाद इस टाइटन घड़ी की कीमत 1,795 ररुपए है।  

7. टाइटन हाथ घड़ी करिश्मा सिल्वर 2

टाइटन हाथ घड़ी करिश्मा सिल्वर 2

सिल्वर कलर की इस घड़ी के डायल पर गोल्डन कलर की मूवमेंट (सूईं) एक दम प्रीमियम लुक देती है। इस घड़ी को आप किसी भी फंक्शन मे बे-झिझक पहन कर जा सकते हो , क्योंकि इस टाइटन घड़ी का मॉडल आकर्षक होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी है।

वाटर प्रूफ इस घड़ी पर आपको 2 साल की इन्टरनेशनल वारंटी मिलती है। इस घड़ी को चलाने के लिए लिथियम मेटल बेटरी लगाई गई है, जोकि काफी लम्बे समय तक चलती है। ये टाइटन की घड़ी पूरी तरह स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है, जिस पर सिल्वर कलर किया गया है।

कीमत की अगर बात हो तो, इस वॉच पर आपको 1,945 रुपए का एम-आर-पी प्राइस देखने को मिलता है। लेकिन इस पर आपको कम से कम 10% तक की छूट मिलती है, एमाजोन पर फिलहाल इस टाइटन घड़ी का दाम 10% की छूट के साथ 1,750 रुपए है। 

8. टाइटन घड़ी की कीमत ऑफ व्हाइट डायल के साथ

टाइटन की घड़ी ऑफ व्हाइट डायल

इस घड़ी के ऑफ वाईट डायल के साथ गोल्डन कलर मे लगी सूईं (मूवमेंट) बड़ी आकर्षक लगती है। टाइटन कंपनी ने इसकी चेन को भी बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया है, जिसके साथ ये टाइटन घड़ी का मॉडल रॉयल लुक की दिखाई देती है। आप इस घड़ी को पहन कर बड़े से बड़े वी-आई-पी प्रोगाम मे शरीक हो सकते हो। क्योंकि बिलकुल इसी तरह की रोलेक्स की घड़ी आपको कम से कम 1.5 से 2 लाख के बीच मिलेगी।

दूसरी टाइटन की घडयों की तरह ये घड़ी भी वाटर प्रूफ है, ओर इसके साथ आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है। इस घड़ी चेन की चेन (बैंड) बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है, ओर इसका डायल पीतल का बना है, ओर ग्लास का माटेरियल मिनरल है।

काफी कम प्राइस के साथ मिलने वाली इस टाइटन घड़ी की कीमत महज 1,995 रुपए है, जिस पर आपको कम से कम 10 प्रतिशत की छूट मिलती है। एमाजोन पर 10% की छूट के साथ ये घड़ी 1,795 रुपए की है, इसे आप लिंक पर क्लिक कर के आसानी से खरीद सकते हो। 

9. टाइटन की घड़ी ब्राउन फीता

टाइटन की घड़ी ब्राउन फीता

सिल्वर रंग के गोल डायल के साथ आने वाली ये टाइटन की घड़ी आकर्षक होने के साथ काफी मजबूत भी है। आप इस घड़ी को डेली यूज़ के लिए ओर ऑफिस के लिए रख सकते हो, आप इसे टी-शर्ट या शर्ट पर जिस के साथ भी पहनोगे काफी अच्छा लुक देगी।

इस टाइटन की घड़ी को स्टेनलेस स्टील, पीतल ओर लेदर से बनाया गया है, जिसमे इसका फीता लेदर, बेक ढक्कन स्टेनलेस स्टील, जबकि इस घड़ी का केस पीतल का बना हुआ है। ओर केस के ऊपर लगा ग्लास मिनरल का बना है, ये वाटर प्रूफ घड़ी 2 साल की वारंटी के साथ आती है।

यूं तो इस घड़ी पर आपको 2,595 रुपए का MRP प्राइस मिलेगा, लेकिन इस पर आपको दस परसेंट तक की छूट तो मिल ही जाएगी। क्योंकि एमाजोन पर आज इस पर 10% की छूट मिल रही है, इसलिए इस टाइटन की घड़ी का दाम 2,335 रुपए हो गई है।

अगर आप ये घड़ी एमाजोन से खरीदते हो तो आपको ये छूट कम या जियादा भी मिल सकती है। क्योंकि ये हम सभी जानते हैं अमेज़न पर डिस्काउंट ऊपर नीचे होता रेहता है। मज़े की बात तो ये है, इस घड़ी को रेटिंग भी बड़ी गजब की मिली हुई है, जोकि 4.5 स्टारसे ऊपर है।

10. टाइटन निओ सिल्वर घड़ी

टाइटन निओ सिल्वर घड़ी

काले रंग के डायल के साथ आने वाली सिल्वर कलर की ये घड़ी बहुत अटरेकटिव लगती है, आप इस घड़ी को पहन कर ऑफिस या किसी भी फंक्शन मे जा सकते हो। क्योंकि ये टाइटन की घड़ी एकदम प्रीमियम लुक वाली लगती है।

इस घड़ी के डायल के केस को पीतल ओर चेन को बनाने के लिए जंग रोधक स्टील का उपयोग किया गया है। बाद मे जिस पर सिल्वर कलर की लम्बे समय तक चलने वाली पोलिश की गई है। ये टाइटन की घड़ी 24 महीने की वारंटी के साथ आती है, ओर ये वाटर प्रूफ भी है।

प्राइस की अगर बात हो तो, इस पर आपको 2,695 रुपए का एम-आर-पी देखने को मिलेगा, जिस पर आपको कम से कम 10% तक की छूट मिल जाएगी। लेकिन अमेज़न पर आज इस घड़ी पर 23 पर्तीशत की छूट चल रही है, इसलिए आज इस टाइटन घड़ी की कीमत केवल 2,076 रुपए हो गई है। 

अन्य पढ़ें:

तो ये थी 10 सबसे अच्छी पुरुषों के लिए टाइटन घड़ी की लिस्ट, आपपको इनमे सबसे अधिक कोनसी घड़ी पसंद आई हमें कमेन्ट कर के जरूर बताएं. और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूलें.


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment