10 सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार | Remote Control Car

अपनों के साथ शेयर करें

अगर आप अपने बच्चों के लिए Remote Control Car खरीदना चाहते हैं, या आप किसी को गिफ्ट के तौर पर रिमोट कंट्रोल कार देना चाहते हो और आपको एक अच्छी कार चुनने में परेशानी हो रही है। तो अब आपको फिकर करने की कोइ जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने यहां पर भारत में मिलने वाली 10 सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार की लिस्ट बनाई है।

साथ ही इन सभी कारों के बारे में पूरी जानकारी दी है, ताकि आप अपने चहेतों के लिए एक अच्छी Remote Control Car चुन सको। इन कारों को चुनते टाइम हमने इनके प्राइस और फीचर की तुलना की है, तब जा कर इनको इस लिस्ट में शामिल किया है। तो बिना देरी किए देखते हैं भारत में मिलने वाली सबसे अच्छी Remote Control Car कोनसी हैं।

Remote Control Car Ki List 

1 Zest for Toys Remote Control Car

अमेजन पर उपलब्ध इस कार को आप अपने चहेते के लिए खरीद सकते हो, क्योंकि इस RC Car में आपको वो सभी फीचर्स मिल जाएंगे जो एक अच्छी काम में होने चाहिए। इस कार का सबसे अच्छा फीचर जो बच्चों को बेहद पसंद आता है, वो हैं इसका स्मोक लाइट स्प्रे मतलब इस रिमोट कंट्रोल कार में बटन दबाने पर स्मोक वाली लाइट निकलती है l

इसके अलावा इस कार में 3.6 वाट की रीचार्ज एबल बैट्री लगी है, जो 20 से 25 मिनट का प्ले टाइम देती है। ये बैट्री आपको इस कार के साथ फ्री मिलती है, जबकि इसके रिमोट में 2 AA+ बैट्री लगती है, जो इस Remote Control Car के साथ मिलती हैं। एक बार बैट्री डाउन होने के बाद इसे दोबारा चलाने के लिए आपको इसकी बैटरी को कम से कम एक घंटा चार्ज करने की जरूरत होती है। प्राइस की अगर बात करें तो ये खूबसूरत कार आपको केवल 1299 रुपए में मिल जाएगी।

2 Mirana RC Car 

मिराना कम्पनी की ये शानदार Remote Control Car 3 कलर वेरिएंट में अमेजन पर उपलब्ध है। इस कार के तीनों कलर बेहद आकर्षक लगते हैं, इस कार को आप गिफ्ट देने और अपने बच्चों को लिए खरीद सकते हो। ये एक स्टंट कर है जो 360 डिग्री पर घूम सकती है, मतलब इस रिमोट कंट्रोल कार से आपके लाडले अजब गजब कारनामे कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस कार में 7 ऑटोमेटिक स्टंट मोजूद हैं, जिनको इसमें दिए बटन द्वारा परफॉर्म किया जा सकता है।

बात अगर इसकी बैटरी की करें तो इसमें आपको 600 MAH की ली-आयन रीचार्ज एबल बैट्री देखने को मिल जाएगी, जिसे फुल चार्ज होने के लिए केवल एक घंटे का समय लगता है। अगर आप इस RC Car को खरीदना चाहते हो, तो आपको इसके लिए 1499 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जो इसके फीचर्स के हिसाब से बिल्कुल सही कीमत है। 

3 Bugatti Chirone Remote Control Car 

इस रिमोट कंट्रोल कार को दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बुगती शिरोन के मॉडल पर बनाया गया है, इसी लिए ये कार भी एक तेज रफ्तार कार है। इस कार को चलाने के लिए 3 AA बैट्री की आवश्यकता होती जो इस Remote Control Car के साथ नही मिलती। इसके अलावा इस कार के रिमोट में भी 2 AA बैट्री लगती है। 

इसकी ये बैट्री रिचार्ज एबल नही होती मतलब एक बार बैट्री डाउन जाने पर आपको इस कार में नई बैट्री लगानी पड़ती है। बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसे आप केवल 611 रुपए में खरीद सकते हो। 

4 Wembley RC Car 

इस शानदार कार को बनाने के लिए ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस Remote Control Car के बॉक्स में आपको 1 चार्जर 1 कार और एक रिचार्ज एबल लीथियम आयन बैटरी मिल जाती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 20 से 25 मिनट तक चल जाती है, और इसे दोबारा चार्ज होने के लिए तकरीबन एक घंटे का समय लग जाता है।

इसके अलावा इस कार में अच्छी क्वालिटी की हेड लाइट देखने को मिलती है, जो रात के समय जलने पर काफी अच्छा लुक प्रदान करती है। बात अगर इस RC Car के प्राइस की करें तो ये आपको 660 रुपए के आस पास अमेजन पर मिल जाएगी।

5 F1 RC Car 

फॉर्मूला रेसिंग कार की तर्ज पर बनी ये Remote Control Car देखने में बेहद आकर्षक लगाती है, इसी लिए आप इस कर को गिफ्ट के तौर पर अपने लाडलों को दे सकते हो। इस तरह की रिमोट कंट्रोल कार बच्चों को बहुत पसंद आती है, क्योंकि इस कार से अनेक तरह के स्टंट किए जा सकते हैं।

ये Remote Control Car 360 डिग्री तक रोटेट कर सकती है, और 25 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ भी सकती है। साथ ही पहियों को चलाने के लिए इसमें 2 पॉवर मोटर लगे हैं, इसी लिए इसके फॉर व्हील ड्राइव सिस्टम इसको दूसरी कारों से पॉवर फुल बनाता है। बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसे आप केवल 2500 रूपए में अपना बना सकते हो। 

6 Kidzmart Hand Control Car 

Kidzmart की इस कार के रिमोट को हाथ में पहन कर इस कार को कन्ट्रोल किया जाता है। आधुनिक तकनीक पर बनी ये कार डबल साइड ड्राइव कंट्रोल के साथ मिलती है, मतलब ये कार दोनों साइड से चलती है। इस कार में आपको स्पोर्ट और ऑफ रोड मूड देखने को मिल जाता है।

इस कार में लगी 1200 mah की लीथियम आयन बैटरी इसे ज्यादा पॉवर और ज्यादा टाइम तक चलने की क्षमता प्रदान करती है। इस Remote Control Car की बैट्री को पूरा चार्ज होने के लिए केवल 45 मिनट का समय लगता। इसके अलावा ये कार 360 डिग्री पर घूम सकती है, जो इसे बेहतरीन स्टेंट करने के योग्य बनाया है। इस बेहतरीन रिमोट कंट्रोल कार को आप अमेजन से केवल 2299 रुपए में खरीद कर अपने बच्चों को गिफ्ट कर सकते हो।

7 Wishkey Remote Control Car 

अमेजन पर सबसे अधिक बिकने वाली Remote Control Car में शुमार इस बेहतरीन सुपर कार को विशकी ब्रैंड द्वारा बेंचा जाता है। अब तक इस कार को 2500 से अधिक लोगों ने 3.5 से ज्यादा को रेटिंग दी है, जिससे हम साफ समझ सकते हैं की ये रिमोट कंट्रोल कार बच्चों को पहली पसंद बनी हुई है।

बात अगर इसके फीचर की करें तो इसमें आपको एक रिचार्ज एबल बैट्री मिलती है, जो एक बार चार्ज होने पर 20 से 25 मिनट तक का प्ले टाइम देती है। इसकी बैट्री को फुल चार्ज होने के लिए तकरीबन 90 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा इसके रिमोट में नॉन रिचार्ज एबल बैट्री लगती है, जो इसके साथ नही मिलती जिसे आपको खरीदना होता है। इस कार को आप केवल 699 रुपए में खरीद सकते हो।

8 Zira 2.4 G Remote Control Car 

खूबसूरत डिजाइन और 8 पाहियों वाली ये Remote Control Car बच्चों को बेहद पसंद आती है, क्योंकि ये एक स्टंट कर है। इस कर से ड्रिफ्ट स्टंट के अलावा क्लाइंब स्टंट भी आसानी से किए जा सकते हैं। अगर आप किसी को रिमोट कंट्रोल कार गिफ्ट करना सोच रहे हैं तो ये कर एक अच्छा विकल्प हो सकती है। 

इस कार में मोजूद 1200 mah ki अल्ट्रा लार्ज लीथियम आयन बैट्री इसे 25 से 30 मिनट तक बिना रुके चलने देती है, साथ ही इसकी पवार को भी बढ़ाती है। डिस्चार्ज होने के बाद इसकी बैट्री को दोबारा फुल चार्ज होने के लिए एक घंटे तक का समय लगता है। अगर आप इस कर को खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो ये आपको केवल 2399 रुपए में मिल जाएगी। 

9 Formula One RC Car

15 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली इस कार को फॉर्मूला वन कार के डिजाइन पर बनाया गया है। इस Remote Control Car के बॉक्स में आपको एक कार, एक बैट्री, एक USB चार्जर के साथ एक वाटर बोटल भी मिल जाती है। 

इस फॉर्मूला वन रिमोट कंट्रोल कर में स्मोक लाइट भी मिलती है, जो बच्चों को बहुत पसंद आती है। बात अगर इसकी कीमत की करें तो ये कार आपको केवल 1449 रुपए में मिल जाएगी। 

10 Vikrida Remote Control Car 

ड्यूरेबल स्ट्रॉन्ग मोटर वाली ये कार 20 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। फुल्ली ऑफ रोडिंग वाली इस कार को आप अपने बच्चों को बर्थडे गिफ्ट के तौर पर de सकते हो, क्योंकि ये कार बच्चों को बेहद पसंद आती है। 

बात अगर इसकी पवार की करें तो इसमें आपको 700 mah की रिचार्ज एबल बैट्री देखने को मिलती है। जो इसे 15 से 20 मिनट तक चलने की पवार प्रदान करती है। इसके अलावा इसके रिमोट को चलाने के लिए 3 AA बैट्री की जरूरत पड़ती है, जो इस कार की साथ नही मिलती। इस कार को आप 1799 रूपए में खरीद सकते हो।

अन्य पढ़ें:

रिमोट कंट्रोल कार कितने रुपए की है?

रिमोट कंट्रोल कार की कोई एक कीमत नही होती, इस कार को आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हो। रिमोट कंट्रोल कार 300 रुपए से शुरू हो कार लाखों रुपए तक हो सकती है, ये उस कार के फीचर्स पर डिपेंड करता है।

रिमोट कंट्रोल कार क्या है?

अगर आपको नही पता की रिमोट कंट्रोल कार क्या होती है, तो आपको बता दें की जिस कार को रिमोट से चलाया जाता हो उस कार को रिमोट कंट्रोल कार कहते हैं।

रिमोट वाली जेसीबी कितने रुपए की है?

अगर आप रिमोट वाली जेसीबी खरीदना चाहते है तो आपको एक अच्छी जेसीबी 300 से 2000 रुपए के बीच मिल जाएगी।

तो ये थी 10 सबसे अच्छी Remote Control Car जो आपको आसानी से मिल जायेंगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो हमे कमेंट के जरिए बताएं। और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment