अधिकतर पुरुषों को 16 की उम्र के बाद नीचे के बाल निकलने लगते हैं, जोकि एक आम बात है। लेकिन नीचे के बाल निकलने के साथ ये सवाल भी पनपता है की पुरुष नीचे के बाल कैसे हटाए अगर आपका भी यही सवाल है तो अब आपको फिकर करने की कोई ज़रुरत नहीं है। क्योंकि हमने अपने इस लेख में पुरषों के नीचे के बाल हटाने के तरीके बताए हैं, जिनकी मदद से आप अपने नीचे के बालों को आसानी से हटा सकते हो।
नीचे के बाल हटाना (प्यूबिक हेयर रिमूवल) एक व्यक्तिगत ग्रूमिंग चॉइस है जो आजके आधुनिक समय में बहुत प्रचलित हो गया है। जबकी कुछ लोग अपने प्यूबिक हेयर को वैसे ही छोड़ना पसंद करते हैं, बहुत से लोग अलग-अलग तरीके से इन्हें हटाने का विकल्प चुनते हैं। लेकिन इन बालों को हटाना ज़रूरी होता नही तो फंगस का खतरा बना रहता है।
पुरुष नीचे के बाल कैसे हटाए आसन तरीके
इस विस्तार गाइड में, हम पुरुष नीचे के बाल केसे हटाए इसके विभिन्न तरीकों को एक्सप्लोर करेंगे, साथ ही सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव के लिए कुछ उपयोगी टिप्स देंगे।
नीचे के बाल कब काटने चाहिए
पुरुष नीचे के बाल केसे हटाए ये जानने से पहले हमें ये जानना ज़रूरी है की हमे नीचे के बाल कब काटने चाहिए। क्योंकि नीचे के बालों को सही समय पर काटना बेहद ज़रूरी होता है, अगर आप इन बालों को सही समय पर नहीं काटते तो इनमे फंगस का खतरा बन जाता है।
इसी लिए पुरुष और महिला सभी को 20 से 25 दिन के अन्तराल पर नीचे के बाल काटने चाहए, अगर आप चाहो तो अपने नीचे के बाल इस्से पहले भी काट सकते हो। एसा करने से प्राइवेट पार्ट सवस्थ बना रहता है, और किसी तरह के इन्फेक्शन का कोई खतरा नहीं रहता। ये भी बताते चलें की कुछ लोगों को लगता है की नीचे के बाल काटने के नुकसान होते हैं लेकिन इसके विपरीत नीचे के बाल ना काटने के नुकसान होते हैं।
पुरुष नीचे के बाल कैसे हटाए
शेविंग: नीचे के बाल काटने का आसान तरीका
शेविंग पुरषों के लिए नीचे बे बाल हटाने के सबसे आम तरीके में से एक है, भारत में अधिकतर पुरुष इसी तरीके को फोलो करते हैं। इसमें नीचे के बाल बनाने वाली मशीन के ज़रिये बालों को साफ किया जाता है, ये मशीने बाज़ार में आसानी से मिल जाती है:
- अगर आपने अप[ने बालों को लम्बे समय से नही हटाया है और वो बहुत अधिक बढ़ चुके हैं, तो सबसे पहले कैंची या इलेक्ट्रिक ट्रिमर का उपयोग करके बालों को थोडा छोटा करलें।
- इसके बाद नीचे पानी डाल कर साबुन या शेम्पू से बालों को धो कर नरम कर लें।
- संवेदनशील क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन की गई तेज़ ब्लेड वाली मशीन का उपयोग करें, या सामान्य रेज़र वाली मशीन का उपयोग कर के बालों को काटें।
- बालों के उगने की दिशा में हल्के स्ट्रोक्स से शेव करें।
- रेजर को बार-बार साफ करते रहें ताकि उसमे बाल जमा हो कर वो बंद ना हो जाए।
- शेविंग के बाद ठंडे पानी से धो कर और अल्कोहल मुक्त मॉइस्चराइजर लगाएं।
- पुरुष नीचे के बाल कैसे हटाए इस सवाल का एक ये जवाब है।
ट्रिमिंग: पुरुष नीचे के बाल कैसे हटाए
अगर आप थोड़े बाल रखना चाहते हैं लेकिन उन्हें छोटा करना चाहते हैं, तो आपके बाल हटाने के लिए नीचे के बाल बनाने वाली मशीन एक सही विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप एक अच्छे इलेक्ट्रिक ट्रिमर का इस्तमाल करके बालों को छोटा कर सकते है, लेकिन धियान रहे ट्रिमर एसा लें जो गार्ड के साथ आता हो, ताकि इसको इस्तेमाल करते समय त्वचा के काटने का खतरा भी ना रहे।
डिपिलिटरी क्रीम: नीचे के बाल हटाने की क्रीम
प्यूबिक हेयर हटाने के लिए नीचे के बाल हटाने की क्रीम भी एक और विकल्प हो सकता है। इन नीचे के बाल हटाने वाली क्रीम में केमिकल्स का उपयोग किया जाता है जो बालों की जड़ों को स्किन से अलग करने का काम करती हैं। जिससे बालों को आसानी से साफ किया जा सकता है। जबकि भारत में बहुत कम पुरुष क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, वहीँ भारतीय महिलाएं अक्सर नीचे के बाल हटाने की क्रीम का उपयोग करती है।
- अगर आप क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले छोटे से एरिया पर पैच टेस्ट करें।
- अगर आपको जलन या खुजली का एहसास होता है तो तुरंत क्रीम को साफ करदे क्योंकि ये क्रीम आपके लिए सही नहीं है।
- अगर क्रीम बाल हटाने की क्रीम लगाने से जलन नही होती तो इसे पूरे बालों पर लगा कर छोड़ दें।
- अब क्रीम के साथ मिले दिशा निर्देश वाली बुक को पढ़ कर उसमे बताए गए टाइम तक क्रीम को लगायें, अधिक तर क्रीम 10 मिनट में बाल हटा देती हैं।
- समय पूरा होने के बाद क्रीम को पानी से अच्छे से साफ कर दें।
वैक्सिंग: नीचे के बाल हटाने का तरीका
पुरुष नीचे के बाल केसे हटाए इस सवाल का एक ये भी जवाब है की वैक्सिंग के ज़रिये भी पुरु नीचे के बाल हटा सकते हैं। क्योंकि वैक्सिंग के ज़रिये नीचे के बाल हटाने से शेविंग से ज्यादा दिन तक परिणाम मिलता है। इसी लिए कुछ पुरुष कभी-कभी वैक्सिंग के ज़रिये भी नीचे के बाल हटाते है। अगर आप नीचे के बाल हटाने का तरीका आज़माना चाहते हो तो, आप प्रोफेशनल सैलून में वैक्सिंग करवा सकते हैं या घर पर वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षित तरीके से प्यूबिक हेयर वैक्स करने के लिए, ये कदम फॉलो करें:
- वैक्सिंग से एक दिन पहले एक्सफोलिएट करें ताकि मृत त्वचा कोशिकाएं निकल जाएं और इन्ग्रोवन बालों का खतरा कम हो।
- वैक्सिंग किट के दिशा निर्देशों का पालन ध्यान से करें ताकि जलन कम और चोट ना लगे।
- अगर आप वैक्सिंग में नए हैं, तो पहले सेशन के लिए प्रोफेशनल की मदद लें।
अन्य पढ़ें:
पैर के तलवे में जलन घरेलू उपाय अपना कर पायें राहत
पेट साफ करने के घरेलु उपाय – प्राकर्तिक तरीके स्वस्थ पेट कब्ज़ नहीं रहेगा
गैस की समस्या के घरेलू उपाय: प्राकृतिक तरीकों से पायें राहत
ब्रेस्ट साइज़ बढ़ने के घरेलु उपाय, एक्सरसाइज, तेल, डाईट | चुटकी में बढेगा स्तन का आकर
पेट दर्द के घरेलु उपाय | घर पर करें पेट दर्द का देसी उपचार
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
नीचे के बालों को क्या कहते हैं?
महिला और पुरुष सभी के नीचे के बालों को प्यूबिक हेयर कहते हैं
महिला नीचे के बाल कैसे हटाए?
मिहिलाओं को नीचे के बाल हटाने के लिए नीचे के बाल हटाने की क्रीम का उपयोग करना चाहिए, इस क्रीम को 5 से 10 मिनट नीचे के बालों पर लगा कर छोड़ दे फिर क्रीम को पानी से साफ कर लें
लड़कियों के नीचे के बाल कब आते हैं?
लड़कियों के नीचे के बाल 14 से 16 साल की उम्र तक निकलने लगते हैं
नीचे के बाल कैसे हटाए घरेलू उपाय?
नीचे के बाल हटाने के लिए घर पर वेक्स बना कर उससे बालों को हटाया जा सकता है
हमेशा अपनी अच्छी सेहत का ध्यान रखें, और याद रखें कि हर इंसान का शरीर अलग होता है। अगर आपको कोई शक या परेशानी हो, तो एक पेशेवर एस्थेटिशियन या त्वचा विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें। हमारी पोस्ट को शेयर ज़रूर करें।
पुरुष नीचे के बाल कैसे हटाए मुझे लगता है आपको इस सवाल का जवाब मिल चूका होगा। अब आप अपनी पसंद और कम्फर्ट ओए अपनी स्किन की सेंसिविती के हिसाब से नीचे के बाल हटाने का तरीका चुने। चाहे आप शेविंग, ट्रिमिंग, या क्रीम का मेथड चुने इन सभी में आपको सावधानी से नीचे के बालों को हटाना चाहिए