अगर आपकी त्वचा तेलये है और आप ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की तलाश मे है। तो आपके लिए अछि क्रीम का तलाश करपना एक कठीन कार्ये साबित हो रहा होगा। क्योंकि मार्केट मे ऑयली स्किन वालो के लिए अलग-अलग ब्रांड की बहुत सारी क्रीम मोजूद है, ओर ये सभी ब्रांड ये दावा करते हैं की उनके दुवारा बनाई गई क्रीम सबसे अछि क्रीम है। इसी लिए एसे मे आप भी कन्फ्युज हो रहे होंगे की किस ब्रांड की कोनसी क्रीम आपकी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है।
इस समस्या को देखते हुये छोटी दुकान की टीम ने ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट बनाई है। साथ ही इन क्रीम को लगाने से होने वाले फायदे और इनको लगाने का सही तरीका भी बताया है। हमें उम्मीद है इस लेख को पूरा पढने के बाद आप ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम चुन सकते हैं। छोटि दुकान दुवारा लिखे गाए इस लेख मे सारी जानकारी कंपनी के दावों और ग्राहकों के अनुभाव पर आधारित है।
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट
ओले नेचुरल ओरा ऑयली स्किन क्रीम
हम सभी जानते हैं ओले कंपनी के प्रॉडक्ट को भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे पसंद किया जाता है, ओर पसंद किया भी क्यूँ न जाये ये कंपनी बेहतरीन स्किन केयर प्रॉडक्ट बनाती है। यूं तो ओले की इस क्रीम को सभी तरह की स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कम्पनी ने इसे खास कर ऑयली स्किन वाले लोगों को धियान मे रख कर बनाया है, इसी लिए ये क्रीम ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है।
ट्रिपल विटामिन कोंपलेक्स मे उपलब्ध इस क्रीम को बनाने के लिए, विटामिन बी-3, प्रो-ब-5 ओर विटामिन-ई का इस्तेमाल किया जाता है। इसी लिए ये स्किन से दाग धब्बों को कम कर त्वचा पर निखार लाती है। इसके अलावा इसका 20SPF फॉर्मूला हमारी त्वचा को सूर्ये की हानी कारक किरणों से बचाने मे मदद कर सकता है। बात अगर प्राइस की करें तो इस 50 ग्राम की क्रीम की कीमत महज 339 रुपए है, ओर इसे एमाजोन पर 4+ रेटिंग मिली हुई है। यही कारण है की हमने इसे ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की इस लिस्ट में शामिल किया है.
वाओ विटामिन-सी फेस क्रीम फॉर ऑयली स्किन
हाल ही मे वाओ कम्पनी के प्रॉडक्ट भारत मे काफी पोपुलर हो रहे हैं, क्योंकि इसके सभी प्रॉडक्ट का बेहतरीन रिज़ल्ट मिलता है, इसी लिए भारत के पुरुष ओर महिलाएं इस ब्रेंड के प्रॉडक्ट खरीदना पसंद कर रहे हैं। लेकिन बात अगर ऑयली स्किन वाले लोगों की जाए, तो वाओ विटामिन-सी क्रीम आपकी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।
क्योंकि इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन-सी का बिलकुल सही मात्रा मे इस्तेमाल किया गया है, ओर विटामिन-सी चेहरे के मुहाँसे हटाने के अलावा ढीली पड़ चुकी त्वचा मे कसावट भी लता है। इतना ही नही इस ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम को बनाने के लिए शिया बटर, कोकोआ बटर ओर बादाम जेसी स्किन के लिए सबसे फायदेमंद जड़ी बूटियों का भी यूज़ किया जाता है। यही कारण है की इस क्रीम को लगाने से चेहरे का सारा तेल तो साफ हो जाता है, लेकिन त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
बात अगर इसके फायेदे की करें तो इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर अधिक तेल की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है, साथ ही ये त्वचा से डेड स्किन को हटा कर नाई त्वचा का निर्माण करने मे सहता करती है ओर कील मुहाँसे की समस्या से भी छुटकारा दिला सकती है। इसी लिए इसे लगाने से आप बिलकुल जवां ओर आपका चेहरा चमकदार ओर खूबसूरत दिखने लगता है।
मामाअर्थ उबटन ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम
मामाअर्थ कम्पनी की इस ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम को बनाने के लिए हल्दी ओर जाफरान जेसी बेहतरीन प्रकर्तिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। हल्दी हमारी त्वचा को सूर्ये की हानी कारक किरणों से बचाने के अलावा चेहरे से कील मुहाँसे हटाने मे भी मदद करती है, साथ इसमे एंटी एलर्जिक गुण भी पाये जाते हैं। इसके अलावा जाफरान चेहरे का रंग साफ करने ओर त्वचा पर सुर्खी लाने के अलावा भी बहुत से काम करती है।
इसके अलावा इसमे मोजूद एस-पी-एफ 30 फॉर्मूला स्किन को सन बर्न से भी बचाता है, कम्पनी का दावा है की इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे पर जमा गंदगी ओर अधिक चिकनाई हट जाती है। साथ ही ये त्वचा पर चमक ल कर चेहरे को निखारने का काम करती है, इसि लिए हमने इसे ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की इस ल्लिस्त मे सहमिल किया है।
लक्मे एब्सल्यूट परफेक्ट स्किन ब्राइटनिंग क्रीम फॉर ऑयली स्किन
आज के समय मे लक्मे कम्पनी किसी इंटरोंडकषन की मोहताज नही है, क्योंकि इसके प्रोडक्स को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे बेहद पसंद किया जाता है। इसके इनहि प्रोडक्टस मे से एक ये क्रीम भी है, जिसे खास कर ऑयली स्किन वाले पुरुष ओर महिलाओं के लिए बनाया हगाया है। अगर आप भी अपनी तेलये त्वचा से परेशान हो तो इस ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम को चुन सकते हो, क्योंकि ये चेहरे से उसकी रोनाक खोए बिना त्वचा पर जमा अधिक तेल को स्किन से हटा देती है।
इतना ही नही इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे का रंग साफ होने लगता है, ओर त्वचा की महीन रेखाएँ भी कम होने लगती है, साथ ही ये स्किन को सूर्ये की हानी कारक किरणों से भी बचाने मे मदद करती है। कम्पनी का दावा है की इसमे त्वचा के लिए हानी कारक केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता। इसी लिए ये क्रीम ओली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम मे शुमार है।
इनवेदा स्किन वहाइटनिंग क्रीम ऑयली स्किन के लिए
अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बों से परेशान हैं तो ये आपकी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। क्योंकि इसे खास कर चेहरे के काले दाग धब्बे ओर मुहाँसे के निशान हटाने के लिए बनाया गया है, इतना ही नही इस क्रीम को डेली यूज़ करने से चेहरे का रंग भी गोरा होने लगता है।
क्योंकि इस क्रीम को हल्दी और नींबू जैसी जड़ी बूटियो से बनाया गया है, इसी लिए इस क्रीम के कोई साइड इफेक्ट देखने को नही मिलते। जबकि इस क्रीम के अनेक लाभ हैं कम्पनी की अगर माने तो, ये क्रीम चेहरे के पिग्मेंटेशन को खतम करके चेहरे मे चमक लाती है। इतना ही नहीं त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से बचा सकती है, साथ ही चेहरे पर जमी धूल मिट्टी को हटाने मे मदद करती है ओर स्किन को प्रदूषण से बचे रहने मे मदद करती है। इसी लिए ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की केटेगरी में बिलकुल फिट हो जाती है.
प्रोफेशनल 3+ एमूलिसन क्रीम
अगर आपकी स्किन थोड़ी साँवली है और आप अपनी ऑइली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की तलाश मे हो तो यह आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। क्यूकि इसे खास तोर से साँवली स्किन के लोगो को धियान मे रख कर बनाया गाया है, इसे इस्तेमाल करने से चेहरे का रंग तो गोरा होता ही है साथ ही यह स्किन के दाग धब्बो को कम करेने का काम भी करती है।
इतना ही नही यह चेहरे से अधिक ऑइल को हटा कर त्वचा को साफ ओर सुंदर बने रहने मे मदद कर सकती ही। बात अगर इसे यूज़ करने वाले ग्राहकों कि करें तो इसे काफी पॉज़िटिव रेस्पोंस मिला है, क्यू कि हमे एमाज़ोन पर 450 से अधिक लोगो द्वारा दी गई 4 स्टारस कि रेटिंग देखने को मिलती है। बात अगर इसके प्राइस कि हो तो, आप इसे एमाज़ोन से मात्र 477 रुपए मे खरीद सकते हैं।
वी-एल-सी-सी- सिंगधा स्किन व्हीटनिंग क्रीम
वी-एल-सी-सी कम्पनी कि इस क्रीम को भी स्किन वाइटनिंग क्रीम के तोर पर बनाया गया है, मतलब ये क्रीम भी साँवले लोगों के लिए बेस्ट क्रीम हो सकती है। क्यूकि इसे बनाने के लिए विटामिन बी 3, बादाम का तेल, मुलेठी जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो से बनाया जाता हैं। लेकिन इसमे कम्पनी स्किन के लिए कुछ फायदे मंद केमिकल्स का उपयोग करती है, इसी लिए हम इस ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम को पूरी तरह आयुर्वेदिक नही कह सकते। लेकिन कम्पनी कि अगर माने तो इस क्रीम मे त्वचा के लिए हानिकारक सल्फेट जैसे केमिकल का नही किया जाता।
फायदे कि अगर बात करें तो इसे इस्तेमाल करने से चेहरे केई काले दाग धब्बे काम हो सकते हैं, साथ ही ये चेहरे पर निखार लाने मे भी मदद करती हैं। इतना ही नही इसे यूज़ करने से चेहरे पर जमा अधिक चिकनाई काम हो जाती हैं, यही वजह है कि इसके इस्तेमाल से चेहरे पर फिरसे ग्लो ओर खूबसूरती दिखने लगती हैं। अगर कोई आपसे पूछे साँवली तवचा वालों कि ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम कोनसी है, तो आप इसका नाम बता सकते हैं।
सरोज ओर्गेनिक स्किन ग्लौइंग क्रीम फॉर ऑयली स्किन
अगर आपके चेहरे पर छोटे छोटे काले दाग धब्बे हैं और आपकी तेलये तवचा भी है, तो ये आपकी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। क्यूकि इसे खास तोर से पिगमेंटेशन यानि काले दाग धब्बो को हटाने के लिए बनाया गया है। साथ ही इसे यूज़ करने से चेहरे पर निखार और चमक लाने के अलावा त्वचा से डार्क स्पोट्स को भी हटाने मे मदद मिल सकती है।
अब अगर हम ये देखें की इस क्रीम को किन लोगो द्वारा यूज़ किया जा सकता है, तो इस क्रीम को पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते है। क्यूकि से लगाने से चेहरे पर तेल नहीं दिखता ओर त्वचा पर नमी का सही लेवल बरकरार रेहता है। इस लिए ऑइली स्किन के अलावा भी सभी तरह की स्किन टाइप के लोग इसका यूज़ कर सकते हैं।
लोरियाल पेरिस एंटी-इम्परफेक्शंस क्रीम
अगर आपकी तेलये त्वचा है और बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी है, तो यह आपकी ऑइली स्किन के लिए सबसे अच्छी एंटी-एजिंग क्रीम हो सकती हैं। क्यूकि इस क्रीम को स्पेशल 20 से ज़्यादा उम्र के लोगो के लिए बनाया गया है। इसके अलावा इसके उपयोग से चेहरे को चमकदार और जवान बनाए रखने मे मदद मिलती है, जिस्से चेहरा अधिक दिनों तक खूबसूरत और हसीन दिखता है।
सबसे अच्छी बात तो ये है की इस क्रीम को बनाने के लिए किसी ऑइल का इस्तेमाल ना होकर ग्लिसरीन का यूस हुआ है, जिससे इस ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम को सभी तरह की त्वचा के लोग यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इस क्रीम मे विटामिन-ई और सैलिसिलिक एसिड का भी यूज़ हुआ है, जहां विटामिन-ई स्किन को हाइड्रेट करके त्वचा को कोमल बनाता हैं, वहीं सैलिसिलिक एसिड चेहरे से सूजन और लाल पन खतम करेके चेहरे पर हुए मुहासों को ठीक करता हैं।
लोटस हर्बल वाइटग्लो
कुछ लोग एसे भी होते हैं जिनको केमिकल वाली क्रीम पसंद नही आती या केमिकल की वजह से त्वचा जलने लगती है, एसे लोगो की ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। क्योकि इस क्रीम को बनाने के लिए अंगूर का रस और मिल्क नजाईम का इस्तेमाल किया गया हैं। अंगूर का रस स्किन पर हुए काले भूरे निशान को कम करता है और स्किन को इन्फ़ैकशन से बचाता है, साथ ही दूद्ध मे मोजूद एनजाईम चेहरे को गोरा और हसीन बनाता है.
इसके अलावा स्किन को सूर्ये की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए ये एक कवच की तरह काम करती है, क्यूकी इसे एस-पी-एफ 25 फोर्मूले से बनाई गई है। जो की एक जैल के रूप मे आती है, इसीलिए यह त्वचा मे तुरंत ऑबज़र्व हो जाती हैं
अगर हम स्किन केर प्रॉडक्ट की बात करें तो लोटस कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। क्यूकि लोटस कंपनी के प्रॉडक्टस होते ही अच्छे है। और तो ओर इस कंपनी के एड्स भी बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी ऐक्ट्रेस जो करती हैं। लोटस की यह क्रीम भी चेहरे की चमक और ग्लौइंग के लिए बेस्ट मनी जाती है। यह एक जैल क्रीम है जो की SPF 25 PA+++ फोर्मूले से तेयर की गई है। इस क्रीम का मुखये इंग्रेडिएंट्स अंगूर है। इस क्रीम का यूज़ सभी प्रकार के स्किन के लोग कर सकते हैं।
अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो 18 ग्राम पैक की कीमत 99 रुपए और 40 ग्राम की कीमत 188 रुपए है। एमाजोन पर यह क्रीम 37 हज़ार फलस रेवीव्स के साथ 4 स्टार की रेटिंग बनाए हुये है।
तो ये थी छोटि दुकान की टीम दुवारा बनाई गई ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट। हम आशा करते हैं, आप इस लिस्ट से अपने लिए एक अच्छी क्रीम चुन पाएगे। अगर आपको हमारे दुवारा लिखा गया ये लेख अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।
Leave a Reply