अगर आपको नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम नही पता तो चिन्ता किस बात की आज के इस लेख में आपको एक नही 4 सबसे अच्छे साबुन के बारे में बताएंगे।
16 की उम्र के बाद ऐसा टाइम सभी पर आता है, जब नीचे के बाल बढ़ने लगते हैं। और प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने की जरूरत पड़ने लगती है। लेकिन उनको हटाने का सही तरीका या नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम नही पता होता। जो परेशानी का सबब बनता है, इसी लिए हमने इस लेख को लिखा है। जिससे सभी को आसानी से पता चल सके कि नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम क्या है। तो चलिए बिना देरी किए इस लिस्ट पर एक नजर डालें और इनके बारे में डीटेल से जानें।
नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम
Neet Hair Removal Soap
नीट हेयर रिमूवल सोप एक अच्छा और सुगन्धित साबुन है, जो आपके प्राइवेट पार्ट के बालों को आसानी से हटा सकता है। कंपनी के मुताबिक इस साबुन को सभी तरह की स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे आपकी स्किन ड्राइ हो, ऑयली या फिर सेंसेटिव आप इस साबुन का उपयोग नीचे के बाल हटाने के लिए कर सकते हो।
कंपनी की अगर मानें तो ये साबुन 3 से 6 मिनट के अंदर बालों को जड़ से साफ कर देता है। वहीं अगर इसके प्राइस की बात करें तो अमेजन से इस साबुन का 5 का सेट मिलता है। जिसकी कीमत 145 रुपए के करीब है। चलिए अब देखते हैं इस साबुन की मदद से प्राइवेट पार्ट के बाल केसे हटाएं।
नीचे के बाल हटाने का तरीका
- इस नीचे के बाल हटाने वाले साबुन को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी जरूरत के हिसाब से इस साबुन को तोड़ कर एक बाउल में निकाल लेना है।
- अब इसमें थोड़ा पानी मिला कर इसका थोड़ा गाढ़ा पेस्ट तैयार करलें।
- अब इस पेस्ट को जिस जगह के बाल आप हटाना चाहते हो वहां पर लगा कर 3 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद साफ पानी से साबुन को धो कर हटादें और बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर लगाएं।
- इस नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम नीट हेयर रिमूवल है।
Taj Hair Removal Soap
इस नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम ताज हेयर रिमूवल साबुन है। इस साबुन की कंपनी का दावा है की इससे बॉडी के बाल तो साफ होते ही हैं। साथ ही ये स्किन को गोरा करने का काम भी करता है। क्योंकि कुछ नीचे के बाल हटाने की क्रीम और साबुन जो हमारी स्किन को सूट ना करें, उनको इस्तेमाल करने से स्किन का रंग काला भी पड़ जाता है।
लेकिन इस नीचे के बाल साफ करने के साबुन की कंपनी का दावा है की इनके साबुन को सभी प्रकार की त्वचा के लोगों के लिए सूट एबल बनाया गया है। इसी लिए इस साबुन को ऑल स्किन टाइप वाले लोग यूज कर सकते हैं। बात अगर इसके प्राइस और साइज को करें तो इस नीचे के बाल हटाने वाला साबुन का आपको 195 रुपए 10 पीस का सेट मिल जायेगा जिसे आप अमेजन से खरीद सकते हो।
नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम
कंपनी का दावा है की उनके इस हेयर रिमूवल साबुन से बाल साफ करने में कोई परेशानी नही होती और ना ही किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होता है। लेकिन आपके लिए हमारी राय ये है, की किसी भी हेयर रिमूवल साबुन या क्रीम को यूज करने से पहला उसका पेच टेस्ट जरूर करना चाहिए। अगर पेच टेस्ट सही रहता है, और त्वचा पर किसी किस्म की जलन या खुजली महसूस नही देती तब उस प्रोडक्ट को यूज करें। तो आपको इस नीचे के बाल साफ करने के दूसरे साबुन का नाम भी पता चल चुका है, अब बढ़ते हैं आपके सोप की तरफ।
Classic Valley Hair Removal Soap
ये नीचे के बाल हटाने वाला साबुन आपको एमाजोन और लोकल मार्केट से बेहद आसानी से मिल जायेगा। इस साबुन के पुरुष और महिलाएं सभी इस्तमाल कर सकते हैं, ये मोटे से मोटे बालों को भी आसानी से निकाल सकता है। इसके अलावा इस हेयर रिमूवल साबुन को सभी तरह की स्किन के लोग यूज कर सकते हैं, कंपनी की अगर मानें तो इसके यूज से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और ये आसानी नीचे के बाल साफ कर देता है।
नीचे के बाल हटाने के साबुन को यूज कैसे करें
- इस साबुन से नीचे के बाल हटाने के लिए सबसे पी बालों को पनी से भिगोकर सॉफ्ट करलें
- अब इस साबुन को आवश्यकता अनुसार एक बाउल में निकाल कर इसका पेस्ट तैयार करलें
- अब इस पेस्ट को भिगोए हुए बालों पर 5 से 10 मिनट तक लगा कर इंतजार करें
- 10 मिनट बाद स्किन से साबुन को साफ करदे
- बालों को साफ करने के बाद किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का यूज करना अच्छा रहता है।
ये था तीसरा नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम, बात अगर इसके पैक और प्राइस की करें तो इसके 5 साबुन का पैक आपको 170 रुपए के करीब का m जायेगा।
Harfan Hair Removal Soap
इस नीचे के बाल साफ करने वाले साबुन को भी पुरुष और महिलाएं दोनो इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है, की इस साबुन से केवल 3 से 5 मिनट के भीतर नीचे और बॉडी के बालों को हटाया जा सकता है। मतलब इसे लगाने के 5 मिनट के अंदर आपके बाल क्लियर हो जायेंगे, लेकिन हमारा तजरबा कहता है बाल साफ करने का क्रीम या साबुन काम से काम 8 मिनट तो लेता ही है।
इस नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम हरफन साबुन है, जिसे सभी तरह की स्किन वाले पुरुष और महिलाएं अपने बाल साफ करने के लिए कर सकते हैं। बात अगर कीमत की हो तो इसका 2 साबुन का पैक 100 रुपए जबकि 4 साबुन का पैक केवल 144 रुपए का मिल जाता है। इस नीचे के बाल हटाने वाला साबुन को भी आप एमाजोन और लोकल मार्केट से आसानी से खरीद सकते हो।
अन्य पढ़ें:
- पुरुष नीचे के बाल कैसे हटाए | पुरुषों के लिए नीचे के बाल हटाने का तरीका
- नीचे के बाल हटाने की 10 सबसे अच्छी क्रीम | प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम नाम
- पैर के तलवे में जलन घरेलू उपाय अपना कर पायें राहत
- पेट साफ करने के घरेलु उपाय – प्राकर्तिक तरीके स्वस्थ पेट कब्ज़ नहीं रहेगा
- हाथ पैर, शरीर पर खुजली के सबसे कारगर घरेलू उपाय
बाल निकालने वाले साबुन का नाम क्या है?
बाल साफ करने के साबुन का नाम नीट हेयर रिमूवल, साबुन हरफन, क्लासिक वेली और ताज हेयर रिमूवल साबुन है।
क्या बाल हटने वाला साबुन सचमे काम करता है?
जी हां बाल हटाने वाला साबुन अच्छे से काम करता है। लेकिन अगर आपके कोई शक हो तो आप बाल साफ करने वाली क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हो। जोकि काफी अच्छी तरह से शरीर के बाल साफ कर देती है।
पुरुष नीचे के बाल कैसे साफ करें?
पुरुष नीचे के बाल साफ करने के लिए एक अच्छे ट्रीमर या रेजर की मदद से नीचे के बाल हटा सकते हैं।
लड़कियों के नीचे के बाल कब आते हैं?
14 से 16 की उम्र के बीच सभी लड़कियों के नीचे के बाल निकाल जाते हैं। इस उम्र में लड़कियों को नीचे के बाल साफ़ करने की जरूरत पड़ने लगती है।
क्या नीचे के बाल काटने चाहिए?
जी बिल्कुल नीचे के बाल 15 से 20 दिनों में जरूर कर लेने चाहिए। ऐसा करने से गुप्तांग हाइजीन और स्वस्थ रहता है। अगर नीचे के बाल लंबे समय तक ना काटें तो इससे संकर्मन का खतरा बना रहता है।
तो ये थे सबसे अच्छे नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम जो आपको पता चल चुके होंगे। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और हमे कमेंट में बताएं आप कोनसा साबुन या क्रीम यूज करते हो।