नीचे के बाल हटाने की 10 सबसे अच्छी क्रीम | प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम नाम

अपनों के साथ शेयर करें

अगर आप नीचे के बाल हटाने की क्रीम और नीचे के बाल कैसे हटायें ये जानना चाहते हो तो, आजका ये लेख सिर्फ आपके लिए. क्योंकि यहाँ पर हमने प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम का नाम और इनको हटाने का सही तरीका बताया है.

नीचे के बाल हटाने की क्रीम को चुनना कोई  आसान काम नही होता, क्योंकि इस समय बाज़ार मे इसके लिए बहुत सारी क्रीम मोजूद हैं और हम इनमे सबसे बेहतर क्रीम को चुनना चाहते है. लेकिन इन सभी क्रीम पर आंख मूँद कर भरोसा भी नही किया जा सकता, क्योंकि बहुत सी क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद प्राइवेट पर कालापन दिखने लगता है. 

इसी लिए हमने छोटी दुकान के इस लेख मे भारत में मोजूद, नीचे के बाल हटाने वाली 10 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताया है. ताकि आप अपने प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए सबसे बेहतर क्रीम को सलेक्ट कर सको. हमे उम्मीद है इस लेख को पढने के बाद आपकी इस उलझन का हल ज़रूर निकल जायेगा, और आप जान पाओगे की सबसे अच्छी प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम कोनसी है.

Table of Contents

नीचे के बाल हटाने की क्रीम का नाम | प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम

  • Veet Hair Removal Cream
  • Sanfe Hair Removal Cream
  • Sirona Hair Removal Cream
  • EverTeen Bikini Line Hair Removal Cream
  • Paree Hair Removal Cream
  • Namyaa Hair Removal Cream
  • Nature’s Hair Removal Cream
  • PeeSafe Hair Removal Cream
  • Ayurveda Gold Hair Removal Cream
  • Ikin Diamond Hair Remover Cream

नीचे के बाल कैसे हटाए – नीचे के बाल हटाने वाली क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका 

बहुत सी महिलाएं नीचे के बाल हटाने की क्रीम को सही तरीके यूज़ नहीं करती, जिस कारण इनका अच्छा परिणाम नही मिल पाता. इसी लिए हमने नीचे के बाल कैसे हटाए इसके बारे में बताना ज़रूरी समझा और इनको इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपको इसका अच्छा परिणाम मिल सके.

नीचे के बाल कैसे हटाए

अगर प्राइवेट पार्ट और अंडर आर्म्स के बालों को आप अधिक समय के बाद हटाती हो तो आपको, अपना ये रूटीन बदलने की ज़रुरत है. क्योंकि जियादा लम्बे समय तक प्राइवेट पार्ट के ऊपर बाल जमा होने के कारण इनमे फंगस हो सकता है, जिस कारण योनी पर खुजली और इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. इसी लिए नीचे के बाल कैसे हटाए ये जानना बेहद ज़रूरी है.

महिलाओं और पुरषों को नीचे के बालों को 20 से 25 दिन के भीतर हटा लेने चाहिए, इस्से क्रीम के अच्छे नतीजे तो मिलते ही हैं, साथ ही प्राइवेट पार्ट भी साफ और सुरक्षित रहता है. इसके अलावा आपको किसी भी क्रीम के साथ आने वाले दिशा निर्देश को धियान से पढना चाहिए, क्योंकि किसी क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका अलग हो सकता है और नीचे के बाल कैसे हटाए ये तरीका उसमे बताया हुआ रहता है.

किसी भी क्रीम को लगाने से पहले पेच टेस्ट ज़रूर करलें, पेच टेस्ट के दोरान अगर स्किन पर तेज़ जलन महसूस हो तो उस क्रीम को इस्तेमाल करने से बचें. पेच टेस्ट के दोरान अगर बिना किसी परेशानी के बाल हट जाएँ तो उस क्रीम को यूज़ किया जा सकता है. इसके अलावा किसी भी क्रीम को 10 मिनट से अधिक समय तक ना लगाएं, क्योंकि अधिक समय तक क्रीम लगे रहने के कारण त्वचा काली पड सकती है और स्किन पर खुजली होने का खतरा भी रहता है. हमें उम्मीद है महिला नीचे के बाल कैसे हटाए इस सवाल का जवाब आपको मिल चूका होगा, अब देखते हैं इसके लिए सबसे अच्छी क्रीम कोनसी है.

नीचे के बाल हटाने वाली क्रीम की लिस्ट और उनकी जानकारी

1. वीट हेयर रिमूवल क्रीम

private part hair removal cream
Veet private part hair removal cream

वीट क्रीम को नीचे के बाल हटाने के लिए भारत मे सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, कम्पनी का दावा है की इस क्रीम से केवल 3 से 5 मिनट के अन्दर ही प्राइवेट पार्ट के बाल हट जाते हैं. इस क्रीम मे विटामिन-ई के अलावा एलोवीरा का भी इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को नम और मुलायम बनाए रखने मे मदद करते हैं.

इस नीचे के बाल हटाने की क्रीम को केवल प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम के तोर पर ही नही, बल्कि अंडर आर्म्स के साथ शरीर के किसी भी हिस्से के अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का दावा है की इसे यूज़ करते वक़्त आपको किसी भी तरह की बदबू नही आती, बल्कि इसमें बेहतरीन सुगन्धित खुशबु डाली गई है.

2. सन्फे हेयर रिमूवल नीचे के बाल हटाने की क्रीम

sanfe hair removal cream for woman
Sanfe hair removal cream for woman

इस क्रीम को खास कर बगल और नीचे के बालों को हटाने के लिए डिजाईन किया गया है, इस क्रीम को लगाने के 5 मिनट के भीतर प्राइवेट पार्ट के बाल हट सकते हैं. कंपनी का दावा है की, ये क्रीम त्वचा के घने से घने और मोटे बालों को आसानी से हटा सकती है, इसके अलावा ये बारीक रुएं को भी जड़ से निकाल सकती है.

इस नीचे के बाल हटाने की क्रीम को बनाए के लिए लेवेंडर के अर्क का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन को मॉइस्चराइज रखने के अलावा बेहतरीन खुशबु भी देता है. इसके अलावा इसमे एलोविरा, शिया बटर और विटामिन-ई शामिल हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और मुलायम रखने का काम करते हैं.

3. सिरोना हेयर रिमूवल नीचे के बाल हटाने वाली क्रीम

Sirona Niche ke baal hatane ki cream
Sirona Niche ke baal hatane ki cream

इस क्रीम को बनाने के लिए अनार के बीज का अर्क और पेपर मिनट जेसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा के लिए काफी फाएदे मंद साबित होते हैं. इसी लिए ये नीचे के बाल हटाने की क्रीम की इस लिस्ट मे शामिल है, कंपनी का दावा है की इस क्रीम को हानिकारक रसायनों से मुक्त रखा गया है, जिस वजह से त्वचा पर कोई दुष प्रभाव नही डालती.

इसके अलावा ये प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम त्वचा के बालों को जड़ से निकलती है, जिस कारण बाल देर से उगते हैं. साथ ही इसमे हलकी खुशबु होती है, जो प्राइवेट पार्ट से दुर्गंद को हटा कर महक छोड़ देती है. इतना ही नही ये क्रीम स्किन को कठोर होने से बचाती है, और त्वचा पर चमक भी लती है.

4. एवर टीन बिकनी लाइन प्राइवेट पार्ट हेयर रिमोवल क्रीम

niche ke baal hatane ki cream
Ever teen niche ke baal hatane ki cream

आपके लिए ये प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम भी सबसे अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि इस क्रीम को हानिकारक केमिकल के बिना बनाया जाता है. इसी लिए इस क्रीम में कोई गन्दी दुर्गंद भी नही होती और त्वचा पर जलन या खारिश भी नही होती. इतना ही नही इस क्रीम को एक बार यूज़ करने बाद प्राइवेट पार्ट के बाल भी काफी लम्बे समय तक नही निकलते.

5. पारी हेयर रिमूवल क्रीम प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए 

Niche ke baal saaf kaise kare
Niche ke baal saaf kaise kare

पारी हेयर रिमूवल प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने वाली सबसे अच्छी क्रीम मे से एक है, कंपनी की मने तो इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. और इसे यूज़ करने के बाद स्किन पर जलन या खुजली भी नही होती, साथ ही ये बारीक और मोटे सभी तरह के बाल आसानी से हटा कर साफ कर देती है.

इतना ही नही इस क्रीम को इस्तेमाल करने से प्राइवेट पार्ट से दुर्गन्ध भी कम हो जाती है, और स्किन भी मुलायम बनी रहती है. इसके अलावा ये क्रीम त्वचा को मॉइश्चराइजर रखने के साथ स्किन का कलर भी कला पड़ने से बचा सकती है, जिस वजह से ये नीचे के बाल हटाने की क्रीम सबसे अच्छी साबित हो सकती है.

6. नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम

Namyaa niche ke baal hatane ki cream
Namyaa niche ke baal hatane ki cream

नीचे के बाल हटाने के लिए आप इस क्रीम को भी इस्तेमाल कर सकते हो, क्योंकि इस क्रीम को बाल हटाने के अलावा त्वचा को सॉफ्ट रखने और स्किन पर चमक बढ़ने के लिए डिजाईन किया गया है. इस क्रीम को आप सिर्फ प्राइवेट पार्ट और अंडर आर्म्स के बाल को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. 

कंपनी का दावा है की ये क्रीम घने से घने बालों को आसानी से 8 मिनट के अन्दर हटा सकती है, साथ ही ये बारीक रुए को भी साफ कर देती है. इसके अलावा इसे इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग कला होने से बचता है, और स्किन भी कोमल बनी रहती है, इसी लिए हमने इस क्रीम को नीचे के बाल हटाने की सबसे अच्छी क्रीम की इस लिस्ट में शामिल किया है.

7. नेचर सॉफ्ट टच हेयर रिमूवल प्रिवेट पार्ट की क्रीम   

Nature private part hair removal cream
Nature private part hair removal cream

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने की इस क्रीम को भी आप अपने लिए चुन सकते हो, क्योंकि कंपनी का दावा है की इसे मोटे से मोटे बालों को हटाने में भी केवल 3 से 5 मिनट का समय लगता है. साथ ही इसे लगाने के बाद स्किन पर जलन या खुजली भी नहीं होती और स्किन भी मुलायम बनी रहती है. कम्पनी की मानें तो इस क्रीम के इस्तेमाल के बाद त्वचा पर दोबारा बाल उगने मे भी काफी समय लगता है.

8. फर्र हेयर रिमूवल क्रीम 

Furr Hair Removel Cream
Furr Hair Removel Cream

ये क्रीम भी आपके लिए नीचे के बाल हटाने की क्रीम मे सबसे अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन-ई के साथ हल्दी और जोजोबा ऑयल का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी लिए इस क्रीम को आप प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के अलावा हाथ और पेरों के बाल हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो.

इस क्रीम मे हल्दी के गुण मोजूद होने की वजह से इस्से त्वचा का रंग भी होता है और विटामिन-ई स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. साथ ही इसमें मोजूद जोजोबा ऑयल और शहद के के गुण तव्हा को मुलायम और चमकदार बनाये रखने में मदद करते हैं.

9. आयुर्वेद गोल्ड हेयर रिमूवल क्रीम 

Niche ke baal hatane ki ayurvedic cream
Niche ke baal hatane ki ayurvedic cream

आयुर्वेद कंपनी की इस क्रीम को नीचे के बाल हटाने वाली सबसे अच्छी क्रीम मे से एक कहा जा सकता है, क्योंकि ये क्रीम बालों को हटाने के अलावा दोबारा बालों के बढ़ने की गति को भी कम कर देती है. साथ ही ये त्वचा को मॉइश्चराइजर रखने के साथ स्किन को चिकना बनाये रखती है. इतना ही नही इस क्रीम को इस्तेमाल करने से त्वचा का कालापन भी धीरे-धीरे कम हो सकता है, और स्किन साफ़ हो सकती और चमक दार बन सकती है.

10. इक्नी हेयर रिमोवल क्रीम

Ikin Diamond Hair Remover Cream
Ikin Diamond Hair Remover Cream

इस क्रीम को खास कर संवेदनशील त्वचा के लिए बनाया गया है, जिस कारण ये स्किन पर बिना जलन किये बालों को साफ कर सकती है. कंपनी का दावा है की इस क्रीम से अंडर आर्म्स और नीचे के बालों को केवल 5 मिनट मे हटाया जा सकता है. इसके अलावा इस क्रीम में बेहतरीन खुशबु दी गई है, जो बुरी दुर्गंद को ख़तम कर अपना असर छोड़ देती है.

नीचे के बाल हटाने की क्रीम की इस लिस्ट में इस क्रीम को शामिल करना इस लिए भी ज़रूरी था, क्योंकि इस क्रीम के आर्गन ऑयल के गुण त्वचा को मॉइश्चराइजर रखने के अलावा स्किन को गोरा बने रहने मे मदद करती है, और स्किन को मुलायम और चमकदार बनाये रखती है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

नीचे के बाल साफ करने वाली क्रीम कौन सी है?

वेसे तो नीचे के बाल साफ करने के लिए किसी एक क्रीम का नाम बता पाना मुश्किल है, फिर भी अगर देखा जाये तो प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम वीट को मन जाता है.

वीट से प्राइवेट पार्ट से बाल कैसे निकाले जाते हैं?

सबसे पहले आपको नीचे के बालों को थोडा भिगो कर इस पर क्रीम लगाने की डंडी की हेल्प से नीचे के सभी बालों पर क्रीम को लगा लेना चाहिए, इस क्रीम को १० से 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर इसे साफ करदे.

क्या प्राइवेट एरिया में हेयर रिमूवल क्रीम यूज कर सकते हैं?

जी हाँ बिलकुल आप अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को साफ करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो.

कोलगेट से नीचे के बाल कैसे साफ करें?

कोलगेट हमारे दांत साफ करने के लिए बनाया गया प्रोडक्ट है न की नीचे के बाल साफ करने के लिए, नीचे के बाल साफ करने के लिए बाज़ार में बहुत साड़ी अच्छी क्रीम मोजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आपको अपने नीचे के बालों को हटाना चाहिए.

तो ये थी नीचे के बाल हटाने की क्रीम की लिस्ट हमें उम्मीद है आपको ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा और आपने इस लिस्ट में अपने लिए किसी न किसी प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम को चुन लिया होगा, अगर आपको हमारे इस लेख से कुछ फायदा हुआ है तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें.


अपनों के साथ शेयर करें

1 thought on “नीचे के बाल हटाने की 10 सबसे अच्छी क्रीम | प्राइवेट पार्ट हेयर रिमूवल क्रीम नाम”

Leave a Comment