इस लेख मे हम आपको लक्मे सीसी क्रीम के बारे मे पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, हमे उम्मीद है ये लेख पढ़ कर आपको कोई ओर आर्टिकल पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
आजके समय मे चेहरे की खूबसूरती को बनाये रखना भी एक कठिन कार्ये लगता है, बढ़ता हुआ पलुशन सूरज की हानिकारक किरणे और धूल मिट्टी चेहरे की रंगत को खाये जाती है। इसी लिए हर किसी को इन सब परेशानियों से छुटकारा पाने के किसी न किसी स्किन केयर प्रॉडक्ट की ज़रूरत ज़रूर पड़ती है।
वेसे तो त्वचा को स्वस्थ और आकर्षक बनाने के लिए बहुत से घरेलू उपाए भी हैं, लेकिन अगर समय बचाने की बात आए तो सभी लोग स्किन केयर प्रॉडक्ट को ही यूज़ करते हैं। यूं तो मार्केट मे बहुत से अच्छे ब्रांड के प्रोडक्टस उपलब्ध हैं, जिनमे कुछ के बारे मे हम पहले से लिख भी चुके हैं। लेकिन इस लेख मे हम लक्मे कंपनी के लक्मे सीसी क्रीम के बारे मे बताएँगे।
ल्म्के सीसी क्रीम के बारे मे पूरी जानकारी
छोटी दुकान द्वारा लिखे गए इस लेख मे हम lakme 9 to 5 cc cream के सभी शेड्स जैसे की lakme cc cream almond, lakme cc cream beige, lakme cc cream bronze और lakme cc cream honey के फायदे और नुकसान, लक्मे सीसी क्रीम दाम, लगाने का तरीका और अन्य पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
लक्मे सीसी क्रीम को कॉम्प्लेक्शन केयर क्रीम और चेहरे की त्वचा का रंग ठीक करने की क्रीम के नाम से भी जाना जाता हैं। यह क्रीम चेहरे की आसमान दिखने वाली त्वचा को एक जैसा दिखाने के लिए और चेहरे पर हुये दाग धब्बो छिपाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस क्रीम को बनाने वाली कंपनी के अनुसार यह क्रीम एक ऑल इन वन क्रीम हैं, जिसका सन प्रोटेक्शन फ़ैक्टर 30 पीए++ हैं साथ ही ये मॉइस्चराइजर के साथ-साथ फाउंडेशन का भी कम करती हैं। यह क्रीम चार शेड्स मे आती है Beige, Honey, Bronze और Almond जिनकी जानकारी आगे दी गई है।
Lakme CC Cream Beige Shade
लक्मे सीसी क्रीम की पहली शेड बीज के बारे मे बताए तो यह फेयर स्किन वाले लोगो के लिए बनी है। कम्पनी ने इस क्रीम को सभी प्रकार के फेयर स्किन वाले लोगों को धियान मे रख कर बनाया है, अगर आपकी त्वचा फेयर है तो आप इस क्रीम को यूज़ कर सकते हैं। बात आगत इस क्रीम के पेक की करें तो यह क्रीम 9 ग्राम और 30 ग्राम के पैक मे एमाजोन पर उपलब्ध है।
Lakme CC Cream Bronze Shade
सीसी क्रीम की ब्रोन्ज़ शेड की बात करें तो यह शेड गेहुआ रंग की त्वचा वाले लोगों के लिए एक डैम परफेक्ट है, क्योंकि कम्पनी ने इस क्रीम को इसी टाइप की स्किन पर यूज़ करने के लिए बनाया है। इस लक्मे सीसी क्रीम का इस्तेमाल भी ऑइली स्किन, ड्राइ सभी तरहा की त्वचा वाले लोग कर सकते है। यह क्रीम भी 9 ग्राम के पैक मे और 30 ग्राम के पैक मे मिल जाती है।
Lakme CC Cream Almond Shade
एलमोंड शेड मे मोजूद इस लक्मे सीसी क्रीम को खास कर साँवली स्किन वाले परूष ओर महिलाओं को धियान मे रख कर बनाया गया है। साथ ही इसे सभी प्रकार की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, मतलब अगर आपकी स्किन ऑयली हो या फिर ड्राइ स्किन ओर अगर आपकी स्किन सेंसटिव भी है तब भी आप इसे यूज़ कर सकते हैं। अगर बात करे इसके साइज़ की तो ये लक्मे सीसी क्रीम एमाजोन पर सिर्फ 30 ग्राम के पैक मे मोजूद है।
Lakme CC Cream Honey Shade
लक्मे 9 टो 5 सीसी क्रीम की लास्ट शेड आती है हनी शेड, यह शेड सिर्फ मीडियम स्किन कलर के लोगो के लिए बनी है। इस क्रीम शेड का यूज़ भी ड्राइ, ऑइली सभी तरह की स्किन के लिए किया जा सकता है। यह क्रीम शेड भी एलमोंड ढेड की तरह सिर्फ 30 ग्राम पैक मेमोजूद है।
लक्मे सीसी क्रीम लगाने का तरीका
स्किन केयर का कोई भी प्रॉडक्ट हो जो की फेस पर लगाया जाता हो, अगर उस प्रॉडक्ट को सही तरीके से ना लगाया जाए तो उस प्रॉडक्ट का कोई खास रिज़ल्ट देखने को नही मिलता। बल्कि ये भी हो सकता है की उस प्रॉडक्ट के लाभ की जगह कुछ साइड इफैक्ट देखने को मिल जाए। इसी लिए सीसी क्रीम को लगाने से पहले लक्मे सीसी क्रीम लगाने का सही तरीका भी जान लेना बहुत ज़रूरी है, जो की कुछ इस प्रकार है:
● सबसे पहले चेहरे को किसी अच्छे फ़ेस वॉश से धोलें और सॉफ्ट कपड़े से हल्के हाथ से पोछ ले।
● अब चेहरे पर जो टोनर यूज़ करते हो वो लगाए
● इसके बाद चेहरे पर अपनी स्किन के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाए
● अब अपनी त्वचा के अनुसार चुनी गई लक्मे 9 टू 5 सीसी क्रीम फिंगर की मदद से डॉट के रूप मे पूरे चेहरे पर लगाए
● इसके बाद ब्लेंडर की मदद से क्रीम को त्वचा पर ब्लेन्ड करे
● नेक को चेहरे से मैच करने के लिए इस क्रीम को नेक पर भी लगा सकते हैं
● इसके बाद आप अपने पसंद का मेकअप कर सकते हैं।
लक्मे सीसी क्रीम के फायदे और नुकसान
अगर देखा जाए तो जहां किसी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने से फायदे होते हैं, वहीं उस प्रॉडक्ट के कुछ न कुछ नुकसान या साइड इफ़ेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। इस क्रीम को बनाने वाली कंपनी की अगर माने तो, इसके कई फायदे है, इसी लिए कंपनी के दावो और ग्राहको के अनुभव को देखते हुये इस लक्मे सीसी क्रीम से होने वाले फायदे और नुकसान को हमने नीच लिखे हैं।
लक्मे सीसी क्रीम से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हो सकते है:
• चेहरे पर हुये काले दाग धब्बे मुहासों ओर उनके निशान को छिपाने मे मदद कर सकती है
• इस क्रीम का सन प्रोटेक्शन फ़ैक्टर 30 पीए++ होने के कारण यह क्रीम सूरज की हनीकरक किरणों से चेहरे की हिफाज़त करती है
• लक्मे सीसी क्रीम पूरे चेहरे पर लगाकर चेहरे की टोन को एक जैसा बनाने के साथ चेहरे पर निखार लाने मे मदद करती है
• इस क्रीम को चेहरे पर ब्लेन्ड करके कुछ ही मिनट मे चेहरे पर ग्लो देखने को मिल सकती है।
लक्मे सीसी क्रीम के नुकसान
अगर देखा जाये तो लक्मे सीसी क्रीम के कोई नुकसान देखने को नही मिलते फिर भी हम कुछ एसे पॉइंट्स बता रहे हैं जहां पर यह क्रीम कोई खास असर नही दिखा पाती:
• इस क्रीम को लगाने से चेहरे की टोन को कुछ समय तक ही ठीक किया जा सकता हैं क्रीम उतारने के बाद त्वचा फिर से पहले जैसे दिखने लगती है
• पहले पॉइंट के तरह ही चेहरे के काले दाग घब्बो को भी कुछ ही समय तक छिपाया जा सकता है
• यह क्रीम अधिक सूखी स्किन वाले लोगो के यूज़ करने पर त्वचा ड्राइ ही महसूस होती है।
Lakme 9 to 5 cc Cream Ingredients
एसे तो लक्मे सीसी क्रीम 40 से जादा इंग्रेडिएंट्स से मिल कर बनी हैं, मगर उनमे से खास इंग्रेडिएंट्स Water, Cyclopentasiloxane, Ethylhexyl Methoxycinnamate, Zinc Oxide, Titanium Dioxide, Glycerine, Niacinamide हैं।
Lakme 9 to 5 CC Cream Price and Review
अगर हम बात करें इसके प्राइस की तो एमाज़ोन पर लक्मे सीसी क्रीम 30 ग्राम के पैक के साथ 245 रुपए मे और 9 ग्राम के पैक के साथ 91 रुपए मे मोजूद है। एमाज़ोन पर इस क्रीम की 4 स्टार की रेटिंग है, बात अगर ग्राहको के रिव्यूज की करे तो इस लक्मे सीसी क्रीम को ग्रहकों द्वारा दिये गए बहुत अच्छे रेवीव्ज़ देखने को मिल जाते हैं।
तो ये थी लेकमे सीसी क्रीम के बारे मे पूरी जानकारी, अगर आपको हमारे दुवारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो, रिशतेदारों के साथ ज़रूर शेयर करें। इसके अलावा अगर इस क्रीम से रिलेटिड़ अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हुमसे कमेन्ट के जरिये पूछ सकते हैं।
Leave a Reply