10 सबसे अच्छे लखानी टच जूता का रेट | लखानी टच 1604 कीमत

अपनों के साथ शेयर करें

लखानी टच के जूते बेहतरीन क्वालिटी के मजबूत टिकाऊ होने के साथ बेहद आरामदायक ओर आकर्षक भी होते हैं। इन जूतों की सबसे अच्छी बात ये होती है की ये वज़न मे काफी हल्के ओर बहुत आराम दायक होते हैं, इसी लिए लखानी टच शूज को पहन कर देर चला ओर दोडा भी जा सकता है। अगर आपके मन मे भी ये खयाल आता है की लखानी टच जूता का रेट कितना है, तो आज आपको इनके रेट का पता चल जाएगा।

इसके अलावा आज हम आपको लखानी टच के 10 सबसे अच्छे जूतो के रेट ओर उनके बारे मे पूरी जानकारी देंगे, साथ ही हमने यहाँ लखानी टच 1604 कीमत भी बताई है। ये सभी जूते आपको एमाजोंन पर आसानी से मिल जाएंगे। आपको किसी भी किसम की कोई परेशानी न हो इस लिए हमने सभी लखानी टच जूता का रेट ओर उसका लिंक दे दिया है। उस लिंक पर क्लिक करने से आप एमाज़ोन पर चले जाओगे जहां से आप लखानी टच जूता को आसानी से खरीद सकते हो।

लखानी टच जूता का रेट ओर लिस्ट

  • लखानी टच जूता मॉडल 886
  • लखानी टच जूता मॉडल 718
  • लखानी टच के जूते का मॉडल 657
  • लखानी टच शूज मॉडल एफ-043
  • लखानी टच शूज मॉडल 098
  • लखानी टच शूज मॉडल 081
  • लखानी टच जूता मॉडल 17-760
  • लखानी टच 1604 कीमत
  • लखानी टच के जूते का मॉडल 111
  • लखानी टच के जूते का मॉडल 16-685

1. लखानी टच जूता मॉडल 886

लखानी टच जूता - मोडल 886

लखने टच के ये जूते 3  बेहतरीन रंगों मे उपलब्ध हैं, इसमे आपको नीला, काला ओर सफ़ेद कलर चोईस मिल जाती है। ये लेस-अप शूज मेष ओर लेदर से बना होने के कारण काफी हल्का ओर बेहद मजबूत भी है, प्राइस की अगर बात हो तो इस लखानी टच के जूता का रेट केवल 1,600 रुपए है। इस प्राइस रेंज मे ये सबसे अच्छे जूते की केटागरी मे भी शामिल हो जाता है, अगर आप इस शूज को खरीदना चाहते हो तो नीचे लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हो।  

2. लखानी टच जूता मॉडल 718

लखानी टच जूता - मोडल 718

वाइट कलर के इस लखानी टच जूते के तो क्या ही कहने हैं, इस जूते को इतनी खूबसूरती के साथ डिज़ाइन किया गया है कि इसे खरीदने का किसी का भी मन कर सकता है। इसके लेस को टच से पिरो कर निकाला गया है, जोकि देखने मे बड़ा आकर्षक लगता है।

वाइट कलर का लखानी का ये जूता 6 रंगों के कोंबिनेशन मे उपलभ्द है जिसे आप लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो। अगर बात करे इस लखानी टच जूता का रेट कितना है, तो ये 1399 से 1899 रुपए के बीच रंगों ओर साइज़ के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर मिलता है.

3. लखानी टच के जूते का मॉडल 657

लखानी टच जूता - मोडल 657

देखने मे बेहद आकर्षक ये लखानी टच जूता मेष मटेरिया का इस्तेमाल करके बनाया गया है, इस जूते का वज़न भी काफी हल्का है। इसे पहन कर आप दोड़ लगा सकते हो वज़न मे हल्का होने के कारण दोड़ते वक़्त भी पेरों को काफी आराम दायक फील होता है।

इतना ही नहीं इस लखानी टच शूज को पहन कर आप किसी भी प्रोग्राम को अटेन्ड कर सकते हो, क्योंकि ये शूज देखने भी बहुत पियारा लगता है। बात करे अगर कीमत की तो इस लखानी टच जूता का रेट सिर्फ 1698 रुपए है, इस जूते को आप अमेज़न से नीचे लीक के द्वारा खरीद सकते हो।

4. लखानी टच शूज मॉडल एफ-043

लखानी टच जूता - मोडल एफ-043

ये लखानी टच शूज देखने मे तो सुंदर है ही इसे पहन कर भी आप काफी कमफर्ट महसूस करोगे, क्योंकि ये शूज अंदर से बहुत मुलायम मटेरियल से बना हुआ है। इसका वज़न हल्का होने के कारण बहुत जियादा चलने या दोड़ने पर पेरों के तलवों मे दर्द भी महसूस नहीं होता। एमाजोन पर आपको इस शूज के दो रंग देखने को मिल जाएंगे ओर सभी साइज़ भी मिल जाएंगे। बात अगर प्राइस कि हो तो इस लखानी टच जूता का रेट कितना है, तो ये आपको केवल 1,450 रुपए मे मिल जाएगा।

5. लखानी टच शूज मॉडल 098

लखानी टच जूता - मोडल 098

सिंथेटिक मटीरियल से बने हुए इस लखानी के टच जूते को आप रनिंग शूज़ के तोर पर खरीद सकते हो, क्योंकि ये जूता पहन्ने मे बहुत आराम दायक है। इस शूज़ को पहन कर आप लंबी दोड़ लगा सकते हो, एमाजोन पर उपलब्ध इस जूते के पाँच अलग-अलग रंग मोजूद हैं, ये सभी रंग अपने आप मे एक से बढ़ कर एक लगते है। इस लखानी टच के जूते कि कीमत कितनी होगी ये इसके रंग ओर आप के साइज़ पर निर्भर करेगा, ये लखानी टच शूज आपको 1499 से 1729 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएगा।

6. लखानी टच शूज मॉडल 081

लखानी टच जूता - मोडल स्पोर्ट्स शूज़

वेसे तो ये लखानी टच जूता नही है पर इसकी खूबी उन जूतों से कम भी नही है, सबसे बढ़ी खूबी इस शूज़ का वज़न जो केवल 399 ग्राम है, इतने हल्के वज़न के जूते बहुत कम देखने को मिलते हैं। दूसरी खूबी ये की इस शूज़ को एमाज़ोन पर बहुत अच्छी रेटिंग मिली हुई है, इसी लिए हमने इस जूते को इस लिस्ट मे शामिल किया है। इस नॉन लखानी टच जूता का रेट कितना है ये आपको कोनसा साइज़ चाहिए इस पर निर्भर करेगा 1,575 इस शूज का एम-आर-पी प्राइस है, जिस पर आपको 10 से 20% तक कि छूट मिल सकती है।

7. लखानी टच जूता मॉडल 17-760

लखानी टच जूता - मोडल 17-760

ये लखानी टच जूता तीन बेहद आकर्षक रंगों मे उपलब्ध है, इस शूज़ के तीनों रंग बहुत खूबसूरत है। ओर इस जूते को बनाने के लिए सिंथेटिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिस कारण ये जूता काफी हल्का होता है। अगर बात करें इस लखानी टच के जूता का रेट कितना है, तो इसका एम-आर-पी 1449 रुपए है जिस पर आपको कम से कम 10% की छूट मिल जाती है ओर इस जूते का प्राइस 1100 से 1250 रुपए तक हो जाता है।

8. लखानी टच 1604 कीमत

लखानी टच जूता - मोडल 1604

लखानी टच के जूते मे ये शूज भारत मे सबसे अधिक पसंद किया जाता है, बहुत से लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि भाई लखानी टच 1604 कीमत कितनी है मुझे भी ये जूता खरीदना है। अगर बात इसके मटिरियल कि हो तो इस बेहतरी शूज को बनाने बनाने के लिए सिंथेटिक का इस्तेमाल किया जाता है।

जबकि सबसे अच्छी रबर से बना इस लखानी टच के जूते के जूते का ताला जल्दी से घिसता भी नहीं है। इस खूबसूरत जूते मे आपको 6 बेहतरीन कलर देखने को मिलते हैं, जिनमे आप अपनी पसंद का कलर चूज़ कर सकते हो। बात अगर प्राइस कि हो तो लखानी टच 1604 कीमत केवल 1,800 रुपए से 2,000 रुपए कि ही है।

9. लखानी टच के जूते का मॉडल 111

लखानी टच जूता - मोडल 111

ये एक रनिंग शूज़ है ओर सिंथेटिक मटीरियल से बना हुआ है, ये लखानी टच जूता चार खूबसूरत रंगों मे एमाज़ोन पर उपलब्ध है। पहन्ने मे बहुत आराम दायक ये जूता आपको चलते या दोड़ लगते समय एक अच्छा अनुभव करवा सकता है, ये शूज़ वज़न मे भी काफी हल्का है। इस लखानी टच के जूते का रेट कितना है ये भी आपको साइज़ ओर रंग के हिसाब से पता लगाना होगा, क्योंकि इस जूते कि कीमत 1499 से 1995 रुपए के बीच साइज़ ओर कलर के हिसाब से अलग होती है।

10. लखानी टच के जूते का मॉडल 16-685

लखानी टच जूता - मोडल 16-685

इस लिस्ट मे ये सबसे सस्ता लखानी टच जूता है, इस शूज़ के तीन आकर्षक रंग उपलब्ध है. इस जूते को बनाने के लिए भी सिंथेटिक का इस्तेमाल किया गया है। आप इस जूते को जींस, ट्राउसर या फिर सिम्पल (केजुअल) सिली हुई पेंट पर भी पहन सकते हैं, ये शूज़ सभी तरहा के कपड़ों पर पहना जा सकता है। अगर बात करें प्राइस की तो ये लखानी टच शूज बिना किसी छूट के 999 रुपए है, अगर आपको छूट मिल जाए तो ये इससे भी कम मे आपको मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:

लखानी टच जूते की कितनी रेट है?

अगर आप लखानी टच जूते खरीदना चाहते हो तो आपको इनके रेट भी पता होने चाहिए। लखानी टच जूता का रेट 800 रुपए से शुरू होता है ओर ये 3000 रुपए तक जाता है।

लखानी बूट का रेट क्या है?

लखानी बूट की कीमत 1500 रुपए से शुरू हो कर 3000 रुपए तक जाती है। इसका रेट इस पर दीपेंड करता है की आपको लखानी का कोनसा मॉडल पसंद आता है, क्योंकि इसके सभी मॉडल्स की प्राइस अलग होती है।

क्या लखानी के जूते अच्छे हैं?

भारत मे लखानी के जूतों को बेहद पसंद किया जाता है, जो इस बात का प्रमाण ही की लखानी के जूतों की क्वालिटी बेहद शानदार ओर लाजवाब होती है।

तो ये थे 10 सबसे अच्छे लखानी टच जूता का रेट ओर इनके बारे मे पूरी जानकारी। आपको हमारे दुवारा दी गई जानकारी केसी लगी हमे कमेन्ट करके ज़रूर बताएं। ओर हाँ इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें।


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment