हैलो दोस्तों क्या आप भी अपने लिए लखानी टच बूट खरीदने के बारे मे सोच रहे हो। अगर आप कनफ्यूज हो की आपको कोनसा बूट खरीदना चाहिए तो आपकी मुश्किल इस लेख को पढ़ने के बाद हल हो जाएगी। क्योंकि यहाँ पर हमने 5 सबसे अच्छे लखानी टच बूट की लिस्ट बनाई है, जिसमे आपको अपने लिए बूट पसंद करना आसान हो जाएगा।
लखानी टच बूट की लिस्ट
जेसा के आप सभी जानते हो हम लोग रोज़ आपको किसी न किसी चीज़ के बारे मे बताते रहते है, रोज़ की तरहा आज हम आपको 5 सबसे अच्छे लखानी टच बूट के बारे मे बताएँगे. ये सभी बूट देखने मे जितने सुंदर होंगे इनको पहन कर भी उतना ही मज़ा आयेगा, इससे पहले हम 10 सबसे अच्छे लखानी टच जूतों के बारे मे बता चुके हैं चाहो तो आप उन जूतों की लिस्ट भी देख सकते हो सकते हो.
1. लखानी टच बूट – मोडल – 206

इस बूट को लखानी कंपनी ने हाल ही के दिनो मे लॉन्च किया है, चमड़े के बने इस बूट को बनाने के लिए कंपनी ने केमल लेदर का इस्तेमाल किया है, अगर बात वज़न की हो तो इसका वज़न एक किलो दो सो ग्राम है, ओर इस लखानी टच बूट की कीमत 3199 रुपए एम-आर-पी है.
2. लखानी टच बूट – मोडल – 7001

जेसा के आप फोटो मे देख सकते हो लखानी का ये बूट देखने मे बेहद आकर्षक है, जितना खूबसूरत ये देखने मे है इस बूट को पहन कर भी उतना ही मज़ा आता है. बेहद आराम दायक इस लखानी टच बूट की फिटटिंग भी काफी अच्छी आती है, आप इस खूबसूरत बूट को एमाजोन की वैबसाइट ओर अपने नजदीकी लखानी स्टोर से भी खरीद सकते हो.
3. लखानी टच बूट शूज़ – मोडल – 150

लेदर का ये लखानी टच बूट आपको दो अलग-अलग रंगों मे मिल जाएगा इस जूते का एक रंग ऑलिव ओर दूसरा हल्का भूरा है, ये दोनों कलर इक से बढ़ कर एक दिखाई देते हैं. इस बूट को आप नीचे दिये गए एमाजोन के लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हो. अगर आप रेड चीफ के बूट देखना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हो.
4. लखानी टच बूट शूज़ – मोडल – 405

सिंथेटिक मटिरियल से बना हुआ ये काले रंग का बूट सिर्फ एक ही रंग मे उपलब्ध है ये लखानी बूट दस दिन की वारंटी के साथ मिलता ओर अगर आप इसे एमाजोन से खरीदते हो तो आपको तीस दिनो का टाइम मिलता मतलब पसंद न आने पर आप इस बूट को वापिस या बदल सकते हो. वज़न की अगर बात क्रेन तो ये बूट काफी हल्के वज़न का है जोकि केवल 500 ग्राम है.
5. लखानी टच बूट शूज़ – मोडल – 03

हल्के भूरे रंग का लखानी टच बूट लेदर का बना हुआ है जोकि काफी मजबूत होता है, इस जूते का एम-आर-पी प्राइस 2799 रुपए है, इस बूट पर आपको 10 से 20% तक की छूट भी मिल सकती है. आप इस जूते को खरीदने के लिए नीचे दिये गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हो.
लेदर के बूट या शूज़ की देखभाल एसे करें, अगर आपका जूता गीला है तो उसे सूखने के लिए धूप मे न रखें, धूप मे रखने से लेदर खराब होजाती है उस पर झुर्री पड़ जाती है ओर दरार पड़ जाती है जिससे आपका बूट खराब हो जाएगा. अपने बूट को लेदर क्लीनर या फिर लेदर को साफ करने वाले शेम्पू से ही साफ करें, बूट पर चिपकी हुई मिट्टी को हटाने के लिए किसी सॉफ्ट ब्रुश का प्रयोग करे एसा करने से आप का बूट खराब नही होगा.
अन्य पढ़ें:
- भारत मे 15 सबसे अच्छे नाइक के जूते प्राइस के साथ | Nike Ke Joote
- 10 सबसे अच्छे लखानी टच जूता का रेट | लखानी टच 1604 कीमत
- 10 सबसे अच्छे कैंपस का जूता रेट 700 से 1000 तक
- 10 सबसे अच्छे वुडलैंड के जूते प्राइस के साथ | वुडलैंड शूज प्राइस
- 10 सबसे अच्छे कैंपस के जूता का रेट 2000 से कम | कैंपस का जूता
केसी लगी आपको लखानी टच बूट की ये लिस्ट हमे कमेन्ट के जरिये ज़रूर बताएं। अगर आपको ये लिस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Nice