कलाई घड़ी हमे सही टाइम तो बताती ही है, साथ ही ये हमारी पर्सनेलटी पर भी चार चाँद लगा देती है। लेकिन लेडीज के लिए सही लेडीज घड़ी का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता है, इसी लिए इस लिस्ट मे हमने 10 सबसे अच्छी लेडीज घड़ी के बारे मे बताया है, साथ ही हमने इन सभी लेडीज घड़ी का रेट भी बताया है। ये सभी वॉच आपको 1000 रुपए से कम प्राइस मे एमाजोन पर आसानी से मिल जाएंगी।
ये हैं 10 सबसे अच्छी लेडीज घड़ी का रेट 1000 रुपए से क
- Imperious Ladies Ghadi
- Sonata Ladies Ghadi
- Seven Ladies Ghadi
- IIK Ladies Ghadi
- Sonata Everyday
- Duke Rose Gold
- Sonata Essentials
- Duke Analogue
- Sonata Black
- Seven Women Watch
1. Imperious Ladies Ghadi Ka Ret

इस घड़ी के फोटो को देखने से ही पता चलता है कि ये बहुत खूबसूरत घड़ी है, ओर इसका डिज़ाइन बेहद आकर्षक है। इस लेडीज घड़ी के डायल को बनाने के लिए पीतल का उपयोग किया गया है, डायल के ऊपर की तरफ गोल आकार मे काँच लगा है, ओर इस घड़ी की बैंड (चेन) स्टेनलेस स्टील से बनी है।
ये घड़ी आपको 2 अलग-अलग कलर कोंबिनेशन मे मिल जाती है, इसके दोनों ही रंग देखने मे काफी आकर्षक लगते हैं। इसका एक रंग रोज-गोल्ड ओर बलेक कलर कोंबिनेशन मे मिलता है, ओर दूसरा रंग रोज-गोल्ड ओर प्लेटिनम कलर कोंबिनेशन मे मिल जाता है। ओर इस लेडीज घड़ी का रेट केवल 649 रुपए है।
2. Sonata लेडीज घड़ी का रेट

ये हम सभी जानते हैं सोनाटा कंपनी कि घड़ियाँ टिकाऊ ओर खूबसूरत होती हैं। सोनाटा कि इस घड़ी कि (बैंड) फीता लेदर का बना है, ओर इसके डायल को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है।
ये कलाई घड़ी आपको एक साल कि वारंटी के साथ मिलती है, किसी भी प्रकार कि खराबी आने पर आप इसे सोनाटा सर्विस सेंटर पर ठीक करवा सकते हो। ये वॉच वाटर पुरुफ़ है, ओर इस लेडीज घड़ी का रेट महज़ 975 रुपए है।
3. Seven लेडीज घड़ी का रेट

ये खूबसूरत घड़ी पूरी तरह स्टेन-लेस स्टील से बनी हुई है, क्योंकि इसे बनाने के लिए स्टील का प्रयोग किया गया है, इसि लिए ये काफी मजबूत वॉच है। इस वाटर पुरुफ़ घड़ी पर भी आपको एक साल कि वारंटी मिलती है।
ये आकर्षक घड़ी आपको 2 रंगों मे मिल जाती है, इनमे एक पिंक कलर के डायल के साथ सिल्वर बैंड (चेन) मे उपलब्ध है। ओर इसका दूसरा कलर रोज़ गोल्ड मे मिल जाता है। रेट कि अगर बात करें तो, इस लेडीज घड़ी का रेट 999 रुपए है।
4. IIK लेडीज कलाई घड़ी प्राइस

इस आकर्षक घड़ी मे आपको 3 खूबसूरत रंगों कि कलर चोईस मिलती है, इस वॉच के तीनों रंग एक से बढ़ कर एक दिखाई देते हैं। इस घड़ी को बनाने के लिए स्टील का प्रयोग किया गया है, जिस कारण ये घड़ी काफी मजबूत ओर टिकाऊ हो जाती है।
इस घड़ी का एक कलर, काला ओर सुनहरे कोंबिनेशन मे ओर दूसरा पूरी तरह से गोल्ड कलर मे, वहीं तीसरा रंग सिल्वर ओर रोज़-गोल्ड कोंबिनेशन मे मिलता है। इस लेडीज घड़ी प्राइस कि बात करें तो, ये तीनों वॉच अलग-अलग प्राइस पर मिलती हैं। जोकि 659, 639 ओर 617 मे रुपए मे आपको मिल जाएगी। अगर आप ओर भी ladies ghadi देखना चाहते हो तो ये लेख पढ़ें महिलाओं के लिए 10 सबसे अच्छी टाइटन घड़ी प्राइस 3500 से कम
5. Sonata Everyday Ladies Ghadi

अंडाकार आकार कि ये घड़ी देखने मे जितनी आकर्षक लगती है इसकी खूबियाँ भी इतनी ही हैं। सोनाटा कंपनी कि इस घड़ी को बनाने के लिए भी स्टेन-लेस स्टील का प्रयोग किया गया है, जिस कारण ये घड़ी मजबूत ओर टिकाऊ बन जाती है। इस वॉच पर भी कंपनी कि तरफ से एक साल कि वारंटी मिलती है।
काले रंग के डायल ओर सिल्वर कलर के बैंड (चेन) के साथ उपलब्ध ये घड़ी वाटर पुरुफ़ है, जोकि 50 मीटर गहराई तक काम करती है। ओर इस लेडीज घड़ी का रेट केवल 999 रुपए है।
6. Duke Rose Gold

डीयुक कंपनी कि इस घड़ी को बनाने के लिए भी जंग रोधक स्टील का प्रयोग किया जाता है। ये वॉच देखने मे तो आकर्षक है ही, साथ ही इसकी खूबियाँ भी अन-गिनत हैं। इस घड़ी मे सोनी कंपनी कि बेटरी लगी है, जिस कारण ये वॉच कम से कम 2 साल तक बिना रुके चलती है। ओर इस वाटर प्रूफ लेडीज घड़ी का रेट महज 549 रुपए है।
7. Sonata Essentials Ladies Ghadi

गहरे नीले रंग के डायल ओर सिल्वर कलर कि चेन के साथ ये घड़ी बेहद आकर्षक लगती है। इस खूबसूरत घड़ी को आप किसी भि फंक्शन मे ओर घर पर भी आसानी से पहन सकते हो। इस घड़ी के डायल को बनाने के लिए कांसे ओर इसकी चेन को बनाने के लिए स्टेन-लेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी कि तरफ से एक साल कि वारंटी के साथ आने वाली ये वॉच भी वाटर प्रूफ है। प्राइस कि अगर बात करें तो, इस आकर्षक ओर टिकाऊ लेडीस घड़ी का रेट महज़ 725 रुपए है।
8. Duke Analogue Ladies Ghadi

ब्लेक ओर रोज़-गोल्ड कलर कोंबिनेशन मे उपलब्ध ये घड़ी देखने मे बेहद आकर्षक लगती है। आप इस वॉच को पहन कर किसी भी पार्टी को अटेण्ड कर सकती हो, क्योंकि ये शानदार घड़ी आपकी पर्सनेलटी पर चार चाँद लगा देगी।
इस वॉच को बनाने के लिए स्टेन-लेस स्टील का प्रयोग किया गया है, इसके अलावा ये घड़ी वाटर प्रूफ भी है। रेट कि अगर बात हो तो, एक साल कि वारंटी के साथ आने वाली इस लेडीस घड़ी का रेट केवल 649 रुपए है।
9. Sonata Black Ladies Ghadi

सोनाटा कि ये काले रंग कि घड़ी लेदर ओर स्टील से बनी है, इस घड़ी के फीता को बेहतरीन क्वालिटी के लेदर से ओर इसके डायल को स्टेन-लेस स्टील से बनाया गया है। इसी लिए ये लेडीस घड़ी एकदम प्रीमियम क्वालिटी की दिखाई पड़ती है, साथ ही मजबूत ओर टिकाऊ भी है। ये वॉच भी एक साल कि फुल वारंटी के साथ आती है, ओर ये वाटर प्रूफ भी है। कीमत कि अगर बात करें तो इस ladies ghadi price केवल 625 रुपए है।
10. Seven Women Watch

ये खूबसूरत घड़ी आपको 2 रंगों गोल्ड ओर रोज़-गोल्ड कलर मे मिल जाती है। इस घड़ी के केवल डायल का ही रंग अलग है, इसका फीता आपको एक ही रंग मे मिलेगा। इस वॉच के डायल को बनाने के लिए स्टेन-लेस स्टील ओर फीते के लिए लेदर का उपयोग किया गया है। ओर इस (ladies ghadi price) लेडीज घड़ी का रेट महज़ 699 रुपए है।
तो ये थे १० सबसे अच्छी लेडीज घड़ी का रेट और इनकी लिस्ट. अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंत आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. और हमें कमेन्ट करके बताएं आपको इन लेडीज घड़ी में कोनसी घड़ी सबसे अधिक पसंद आई है.