आज के समय मे पुरुष हो या महिला सभी के चेहरे पर कील मुहांसे होना आम बात हो गई है, क्यों की इस आधुनिक दोर मे इंसान इतना व्यस्त हो चुका है की उसे अपनी देख भाल करने का समय ही नही मिल पता.
बात सिर्फ इतनी ही नही है हाल के दिनो मे पिछले दिनो के मुकाबले प्रदूषण भी बहुत अधिक बढ़ चुका है, जिसका असर हमारी स्किन बहुत अधिक पड़ता है.
अगर आप भी अपने चेहरे के कील मुहासों परेशान हैं, और तमाम इलाज करा कर थक चुके हैं, तो आपको अब फिकर करने की कोई ज़रुरत नही क्योंकि हमने इस लेख मे चेहरे से कील मुहांसे हटाने के लिए अचूक घरेलू उपाय बताये हैं.
इन तरीकों को अपना कर आपके चेहरे के कील मुहांसे तो कम होंगे ही, साथ ही आपकी स्किन का रंग भी निखर जायेगा और आप की त्वचा प्रदूषण से भू बची रहेगी.
चलिए बिना देरी किये देखते हैं चेहरे से कील मुहांसे हटाने के घरेलू उपाय
मुहासे कितनी तरह के होते हैं?
1. कोमेडोनिका मुहांसे
स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक मुहांसे या कहें पिम्पल्स कुल ३ तरह के होते हैं, जिनमे. मुहांसे के एक रूप को कोमेडोनिका कहा जाता है, इसमें काले मुहं वाले और सफ़ेद मुहं वाले कील मुहांसे शामिल होते हैं.
इनकी वजह त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते है, रोम छिद्र बंद होने के कारण त्वचा की निचली परत पर मोजूद तेल बहार नहीं निकल पता, जिस वजह से स्किन में बेक्टीरिया बढ़ जाते हैं और मुहांसे निकलने लगते हैं.
2. पपुलर पुस्टुल्स मुहांसे
ये मुहांसे दरमियाने होते हैं जिस कारण त्वचा पर जिस जगह मुहांसे निकलते हैं वहां पर सुजन का होना आम बात हो जाता है. इतना ही नही इन मुहांसों में पीले कलर की पस भी भर जाती है जिस कारण चेहरे पर अकडाहट महसूस होने लगती है.
3. नोड्यूल्स मुहांसे
अगर किसी के चेहरे पर ये मुहांसे होते हैं तो, उसके चेहरे पर सुजन का होना आम बात हो जाती है ये पपुलर पुस्टुल्स मुहांसे के मुकाबले काफी मोटे होते हैं, कुछ जगहों पर इनको फुंसी के नाम से भी जाना जाता है. इनमे भी पीले रंग की पस देखने को मिलती है.
मुहांसे किन-किन कारणों से हो सकते हैं?
1. मेकप के कारण
कुछ महिलाएं कोस्मेटिक के प्रोडक्ट्स का बहुत अधिक इस्तेमाल करती हैं, पूरे दिन मेकप में रहने के बाद रात में उसको अच्छे से उतरती भी नहीं हैं, जिस कारण मुहांसे निकलने लगते हैं.
2. तनाव के कारण
कुछ महिलाएं कोस्मेटिक के प्रोडक्ट्स का बहुत अधिक इस्तेमाल करती हैं, पूरे दिन मेकप में रहने के बाद रात में उसको अच्छे से उतरती भी नहीं हैं, जिस कारण मुहांसे निकलने लगते हैं.
3. खान पान में लापरवाही के कारण
ये एक परूवन बात है की हमारे खान पान से भी स्किन पर, बुरा प्रभाव पड़ता है, अगर आपके चेहरे पर मुहांसे हैं तो सबसे पहले आपको अपने खाने पीने में बदलाव लाना पड़ेगा.
4. हार्मोन में होने वाले बदलाव
बढती उम्र में मुहांसे होना आम बात है क्यिंकि उस समय हार्मोन में बहुत अधिक बदलाव होते है, इसके अलावा प्रेगनेंसी के टाइम भी मुहांसे हो सकते हैं जो की समय के साथ हलके फुल्के इलाज के बाद ठीक भी हो जाते हैं.

चेहरे से कील मुहांसे हटाने के घरेलू उपाय
5. नींबू का पानी और और गुलाब जल
इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए आपको नींबू के पानी में बराबर मात्रा मे गुलाब जल मिलाना होगा, सिर्फ इतना करने से ये तेयार हो जाता है.
इस मुहांसे के घरेलू उपाय को आजमाने के लिए आप को शाम के समय ३० मिनट तक अपने चेहरे पर इस मिश्रण को लगाना होगा, उसके बाद ताज़े पानी से अपने चेहरे को धो लें १० दिनों के भीतर आपको इसका असर दिखना शुरू हो जायेगा.
6. शहद और दाल चीनी का पावडर
ये नुस्खा भी चेहरे से कील मुहांसे हटाने के उपाय में काफी कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि शेहेद और दाल चीनी के पावडर में एन्टी बेक्टिरियल गुल मोजूद होते है, जो चेहरे से मुहांसे हटाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
इतना ही नही इसे इस्तेमाल करने से मुहांसे के कारण चेहरे पर आने वाली सुजन भी कम हो सकती इसका इसका जिक्र एन-सी-बी-आई ने भी किया है.
इसे नुस्खे को बनाने के लिए आपको ३ चम्मच शेहेद के साथ १ चम्मच दाल चीनी के पावडर को मिलकर इसका पेस्ट बनाना पड़ेगा. इसे तेयार करने के बाद रात में सोने से पहले इसे मुहांसे निकलने की जगह पर लगाएं और सुबह उठने के बाद गुन-गुने पानी से धो लें १५ दिन इस्तेमाल के बाद चेहरे पर इसका असर दिखने लगता है.
7. नींबू का छिलका
सुबह उठने के बाद नहाने से कुछ देर पहले अगर चेहरे पर नींबू के छिलके की मसाज की जाये तो इससे भी कील मुहांसे की समस्या ख़तम हो सकती है. इसकी मालिश करने के बाद जब चेहरे पर नींबू का रस सूख जाये तब आपको अपना चेहरा गुण गुने पानी से धोना चाहिए. लेकिन धियान रहे आपको छिलका चेहरे पर ज़ोरसे रगड़ना नहीं है बल्कि इसकी अहिस्ता-अहिस्ता नर्म हाथों से मालिश करनी है.
8. एलोविरा
एलोविरा का उपयोग तकरीबन सभी कम्पनियाँ कील मुहांसे हटाने वाली क्रीम को बनाने के लिए करती हैं. क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेट्री गुण मोजूद होते हैं, जो चेहरे पर मुहांसे का कारण बन्ने वाले बैक्टीरिया को ख़तम कर देते हैं. इतना ही नहीं इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी मोजूद होते हैं जो मुहांसे के कारण होने वाली सुजन को भी कम कर सकते हैं.
इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसन है, क्योंकि आपको केवल एलोविरा के पत्ते ते ताज़ा जेल निकल कर अपने चेहरे पर लगाना है और १५ से २० मिनट बाद ताज़े पानी धो लेना है.
9. जयेफल और गाय का ढूध
इस चेहरे से कील मुहांसे हटाने के उपाय को आजमाने के लिए आपको ज़येफल और गए के दूध की आवश्यकता होगी. इन दोनों चीजों को मिला कर एक गाहडा लेप बना लें और और चेहरे पर लगा लें, इसे ५ से १० मिनट बाद बटने की तरह उतार दें और चेहरे को धो लें. एक हफ्ते तक रोजाना इस्तेमाल करेने से चेहरे के मुहांसे तो ख़तम होंगे ही साथ ही चेहरे के दाग धब्बे भी हलके पड़ जायेंगे.
10. नारियल का तेल
नारियल के तेल में एन्टीबेक्टीरिया पाया जाता है साथ ही इसमें विटामिन-ई भी अच्छी मात्रा में होता है. इसी लिए इसका इस्तेमाल चेहरे से कील मुहांसे हटाने के घरेलू उपाय के लिए किया जाता है. इतना ही नहीं इसे इस्तेमाल करने से चेहरे के काले दाग धब्बे भी कम होने लगते हैं.
साथ ही इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है, जिस कारण चेहरा चमकदार दीखता है. और ये स्किन को इन्फेक्शन से बचाने में भी मददगार साबित होता होता है. इस घरेलू उपाय को अजमाने के लिए थोड़े से नारियल के तेल में शेहेद को मिला लें कुछ देर मिक्स करने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें और १० मिनट बाद गुण-गुने फेस को धो लें. कुछ ही दिनों के भीतर इसका असर दिखने लगेगा.
11. नीम के पेड़ की छाल
अगर आपके घर के आस पास कोई नीम का पेड़ हो तो आप उसकी छाल को उतर कर इस छाल का लेप बना लें, और इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगाएं इससे भी चेहरे के कील मुहांसे की समस्या का समाधान हो सकता है. नीम के पेड़ की छाल का उपयोग कील मुहांसे के घरेलू उपाय के लिए सदियों से किया जाता रहा है, ये लाभकारी साबित होता है.
ये हैं चेहरे पर कील मुहांसे हटाने के घरेलू उपाय इनको इस्तेमाल केने से चेहरे पर कोई नुकसान भी नही होता होता और मुहांसे भी पूरी तरह ठीक हो सकते हैं. लेकिन फिर भी हमारी सलाह आपके लिए यही है के एक बार किसी स्किन वाले डॉक्टर से ज़रूर मिलें.
आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमें ज़रूर बतेयें और इसे अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर ज़रूर करें, आपके एसा करने से हमारा उत्साह बढ़ता है.