आज के समय मे इंटरनेट पर बहुत सारे लोग चेहरे की झाइयां हटाने के घरेलू उपाय खोजते रहते हैं. क्योंकि इस आधुनिक समय मे हम सभी इस भाग दोड भरी वयस्त ज़िन्दगी के कारण अपनी स्किन का ख्याल सही से नही रख पाते. जिस वजह से हम त्वचा की बहुत सारी समस्याओं से घिर जाते हैं.
हामारे चेहरे पर झाइयां होने के बहुत से कारण हो सकते है, जिनमे कुछ मुख्य कारण अधिक समय धूप मे बिताना और वातारण मे मोजूद प्रदूषण होते हैं. इसके अलावा चेहरे पर जमा धूल मिट्टी को सही से साफ न कर पाना और हारमोंस में बदलाव की वजह से भी हमारे चेहरे पर समय से पहले झाइयाँ होने लगती हैं.
अगर आप भी अपने चेहरे की झाइयों की वजह से परेशान हो, और चेहरे की झाइयां दूर करने के तरीके तलाश कर रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि हमने छोटी दुकान के इस लेख में झाइयाँ हटाने के जो तरीके बताए हैं, उन्हें अपना कर आपके चेहरे की झाई ज़रूर हट जाएगी.
इसके अलावा हमने चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम के बारे मे भी लिखा है, आप इस लेख को पढ़ कर अपने चेहरे की झाई हटाने वाली सबसे अच्छी क्रीम को भी आसानी से चुन सकते तो.
चेहरे की झाइयां दूर करने के उपाय
1. खीरे से भी झाई का इलाज किया जा सकता है
खीरे भी बहुत समय से चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए घरेलू उपाय में इस्तेमाल किया जाता रहा है, क्योंकि खीरे से खीरे से त्वचा का रंग तो निखरता ही है साथ ही इससे चेहरे के काले दाग धब्बे और झाइयां भी साफ हो जाती है, इसी लिए प्राचीन काल से अब तक इसका यूज़ हो रहा है.
खीरे के जूस से झाइयां हटाने के लिए आपको एक चम्मच खीरे के रस के साथ एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शेहेद मिला कर मिश्रण तेयार कर लेना है. इस तेयार मिश्रण को १० मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें, उसके बाद चेहरा धो लें, रोजाना २ बार लगाने से चेहरे की झाइयों की समस्या दूर हो सकती है.
2. एलोविरा से करें झाइयों का इलाज
चेहरे की झाइयां दूर करने के उपाय: एलोविरा को इस्तेमाल करने से भी चेहरे से झाई को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है. क्योंकि एलोविरा मे एन्टी ओक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, इस लिए ये चेहरे की बारीक झुर्रियों को साफ़ करने के अलावा चेहरे पर चमक को बढ़ा देता है.
इसके अलावा एलोवीरा जेल ठंडा होता है, जिस वजह से ये झाइयों की वजह से होने वाली खुजली से भी छुटकारा दिला सकता है. साथ ही इसका जेल चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे भी हलके हो सकते हैं, और त्वचा की झाइयां गायब हो सकती हैं. इतना ही नहीं एलोविरा का जेल लगाने से हमारी स्किन सूर्ये से निकलने वाली हनी कारण यू-वी किरणों से भी बची रहती है.
3. टमाटर और दही से मिल सकता है झाइयों से छुटकारा
क्योंकि टमाटर के रस मे प्राक्रतिक ब्लीचिंग उत्पाद होते हैं, इसी लिए इसका इस्तेमाल टमाटर का फेस मास्क बनाने मे भी किया जाता है, जो स्किन को निखारने का काम करता है. वहीं दही में मोजूद लेक्टिक एसिड के गुण त्वचा को दोबारा जवां बनाने में मदद करते हैं, और चेहरे के काले दाग धब्बों को भी हटाते है.
इसके अलावा इस नुस्खे मे दलिए का भी उपयोग होता है, जो डेड सेल्स को स्किन से हटाने के अलावा स्किन को साफ और चमकदार बने रहने मे मदद गार साबित होता है. इसी लिए ये चेहरे की झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय मे सबसे बेहतर साबित हो सकता है.
इसका लेप बनाने के लिए एक टमाटर का रस डेढ़ चम्मच दही और २ चम्मच दलिए को किसी बर्तन में डाल कर मिक्स कर ले. इसका लेप बनाने के बाद इसे झाइयों की जगह पर लगा कर छोड़ दें, जब ये सूख जाए तो अपना चेहरा गुन गुने पानी से धो लें. रोजाना इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों के भीतर चेहरे की झाइयां कम होने लगती है, और चेहरा साफ़ हो जाता है.
4. लाल पियाज से हट सकती हैं चेहरे की झाइयां
पियाज के रस में विटामिन-ई विटामिन-सी और विटामिन-ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो हमारी त्वचा को साफ रखने और गंदगी को स्किन से हटाने में काफी मदद गार साबित हो सकते हैं. इसके अलावा इसमे पाया जाने वाला एन्टी ओक्सिडेंट गुण त्वचा को परदुषण से बचाए रखने मे मदद करता है और चेहरे पर झाई के दाग धब्बों को भी हटा सकता है.
बहुत सारे लोग पूछते हैं, की चेहरे की झाइयां दूर करने के उपाय बताइए अगर कोई आपसे पूछता है, तो आप उनको ये उपाय बता सकते हो. वेसे तो लाल पियाज के बहुत सारे फाएदे होते हैं, जिनमे स्किन के लिए लाल पियाज के ये फाएदे होते हैं.
5. सेब के सिरके से भी हो सकती हैं चेहरे की झाइयां साफ
सेब का सिरका त्वचा पर पिगमेंटेशन मतलब झाइयों को कम करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. क्योंकि सेब के सिरके मे पाए जाने वाले लेक्टिक और मेलिक एसिड स्किन से डेड सेल्स को हटा कर त्वचा को साफ और चमकदार बनाने मे मदद करते हैं, जिस वजह से चेहरे पर झाइयाँ भी कम होने लगती हैं.
इतना ही नही सेब का सिका चेहरे को मुलायम बनाए रखने के अलावा स्किन के पीएच लेवल को भी संतुलित बनाये रखने में मदद कर सकता है. इसी लिए चेहरे की झाइयां दूर करने के उपाय मे इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है.
6. ग्रीन टी से भी होती है चेहरे की झाई साफ
चेहरे पर झाइयां होने का एक कारण स्किन पर अधिक मात्रा मे मेलानिन बनना भी होता, और ग्रीन टी त्वचा पर जियादा मेलानिन बन्ने से रोकता है. इसी लिए चेहरे की झाइयों को हटाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जाता रहा है, इसके अलावा ग्रीन टी का फाएदा ये भी है की ये चेहरे पर निखार ला कर त्वचा को साफ और सवस्थ बने रहने मे मदद करता है.
7. लिकोरिस या कहें मुल्हेटी
एनबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शोध मे पता चला है की मुल्हेटी सूर्ये की हनी करक किरणों से त्वचा की हिफाज़त करती है, जोकि त्वचा पर झाइयां बढ़ने के मुख्य कारणों में से एक है. इसी लिए लिकोरिस मतलब मुल्हेटी को चेहरे की झाइयां हटाने के घरेलू उपाय में इस्तेमाल किया जाता है.
इतना ही नही इसमे आइसोलिकिरिटिन, लाइसोक्लेकोन ए और इसोलिकिरिटजेनिन लाइसुरसाइड जैसे बायोएक्टिव यौगिक पाए जाते हैं. ये यौगिक त्वचा पर टायरोसिनेस गतिविधि को रोकने की भूमिका निभाते हैं, जिस कारण स्किन पर मेलानिन बनता है. इसी लिए इसके इस्तेमाल से चेहरे की झाइयां तो साफ होती ही हैं, साथ ही चेहरे पर चमक भी बढती है जिस वजह से त्वचा का रंग साफ दिखने लगता है.
8. चन्दन के तेल से भी हटती है चेहरे की झाइयां
स्किन का रंग साफ करने और चेहरे पर निखार लाने के लिए चन्दन के तेल का उपयोग बहुत सारी कम्पनियाँ अपनी क्रीम में भी करती हैं. क्योंकि चन्दन के तेल में पाया जाने वाला अल्फ़ा सेंतालोल चेहरे पर झाइयाँ होने से रोकने के अलावा स्किन से गंदगी को भी हटाता है.
एक शोध के मुताबिक चन्दन का तेल लगाने से त्वचा अल्ट्रा वाय्लेट किरणों से भी स्किन को बची रहती है, और बढती उमर के कारण होने वाली झाइयों को हटाने का काम करता है, साथ ये त्वचा से झुर्रियों को भी कम कर सकता है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए चन्दन के तेल को किसी दुसरे तेल के साथ मिला कर चेहरे की मालिश की जा सकती है. जिस्से त्वचा पर जमा झाइयां हट सकती हैं, इसी लिए अगर कोई आपसे कहे चेहरे की झाइयां दूर करने के उपाय बताएं तो आप ये तरीका बता सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
झाइयों का क्या इलाज है?
आज के समय में चेहरे और शरीर पर झाइयों का होना आम सी बात है, इसी लिए इनको इलाज के लिए भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स मार्किट में उपलब्ध हैं. झाइयों का इलाज चेहरे की झाई हटाने की अच्छी क्रीम से भी किया जा सकता है, साथ ही इनको हटाने के लिए लोशन भी मोजूद हैं. इसके अलावा घरेलू उपाय कर के भी झाइयों का इलाज सम्भव है.
झाइयों की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
वेसे तो बाज़ार में चेहरे की झाइयां हटाने वाली बहुत साडी क्रीम मोजूद हैं, लेकिन इनमे सबसे अच्छी क्रीम को चुनना इतना ही मुश्किल हो जाता है. इसी समस्या को धियं में रखते हुए हमने चेहरे झाई हटाने की 12 सबसे अच्छी क्रीम के बारे मे लिखा है, जिसे पढ़ कर आप अपने लिए सबसे अच्छी क्रीम चुन सकते हो.
नाक की झाइयां कैसे दूर करें?
नाक की झाइयां हटाने के लिए आप झाई साफ करने वाली क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो, चेहरे की झियां हटाने की अच्छी क्रीम नाक की झाई को आसानी से हटा देती है. इसके अलावा आप इसके लिए किसी घरेलू उपाय का भी इस्तेमाल कर सकते हो जो हमने इस लेख में बताये हैं.
आलू से झाइयां कैसे मिटाएं?
चेहरे की झाइयां हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल काफी लम्बे समय से होता आ रहा है, क्योंकि आलू मे विटामिन सी अच्छी मात्र में पाया जाता है. जिस की वजह से चेहरे से झाइयां कम होती है, और दाग धब्बे भी साफ हो जाते है. झाइयां हटाने के लिए आलू को काट कर चेहरे पर माला जा सकता है, और इसका जूस निकाल कर भी चेहरे पर लगे जा सकता है.