10+ गोवा घूमने की जगह जिनको देखे बिना गोवा जाने का कोई फायेदा नहीं

अपनों के साथ शेयर करें

अगर आप गोवा जाने के लिए सोच रहे है और गोवा घूमने की जगह को तलाश कर रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. आज हम आपको गोवा घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे मे  बताएगे. जहां पर घूमने के बाद आपके मन को बेहद खुशी और शांति मिलेगी. चलिये आपको गोवा मे घूमने के बारे मे बताते है जहां पर आप ज़रूर जाना चाहोगे. 

गोवा एक बेहद खूबसूरत राज्य है जो हमारे भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है. दुनिया मे यह राज्य अपने खूबसूरत समुद्र तटों, ऐतिहासिक स्थलों और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है. गोवा में घूमने के लिए बहुत सी जगह हैं जहां पर घूमने से लोग खुश हो जाते है.

गोवा एक ऐसा राज्य है जहां पर आप हर एक उम्र के लोगों के साथ घूम सकते हैं. वहाँ जाकर आप समुद्र तटों, ऐतिहासिक स्थलों और समृद्ध संस्कृति का आनंद भी ले सकते हैं.

गोवा मे घूमने की जगह की लिस्ट 

  • बागा बीच
  • अगोंडा बीच 
  • अगुआडा किला 
  • चर्च ऑफ बोम जीसस 
  • मंगेश मंदिर
  • डबोलिम एयरपोर्ट 
  • पणजी
  • धूधसागर फाल्स 
  • डोना पाउला चर्च
  • वासको द गामा

बागा बीच

क्या आप जानते है कि गोवा मे घूमने कि जगह मे बागा बीच गोवा का सबसे प्रसिद्ध समुद्र तट है. ये गोवा की उत्तर दिशा में स्थित है जो कि अंजुना बीच से लगभग 2 किमी की दूरी पर मोजूद है. यह एक बहुत लंबा और सुनहरा समुद्र तट है, जो हर साल यहाँ आने वाले लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है. बागा बीच पर आप तैराकी, सर्फिंग, स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग जैसी कई गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं.

अगर आप बागा बीच पर घूमने के लिए जा रहे है, तो यहाँ पर कई रेस्तरां और बार भी  हैं, आप यहाँ आकार मज़ेदार भोजन का लुत्फ ज़रूर ले. इसके अलावा बागा बीच पर एक नाइटलाइफ़ भी है, जोकि  युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. बागा बीच गोवा घूमने की जगह मे से एक बहुत सुंदर जगह है. 

बागा बीच पर जाने के लिए कुछ सुझाव

  • सुबह जल्दी बागा बीच पर जाएं, ताकि आप भीड़भाड़ से बच सकें.
  • बागा बीच पर तैरते समय सावधान रहें, क्योंकि समुद्र का पानी तेज़ रफ्तार हो सकता है.
  • बागा बीच पर नग्नता या अश्लील व्यवहार करना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर आपको सज़ा हो सकती है 
  • बागा बीच पर अपने साथ कैमरा और वीडियो कैमरा ज़रूर लेकर जाना चाहिए.

अगोंडा बीच 

अगोंडा बीच को गोवा का एक बेहद खूबसूरत समुद्र तट माना जाता है, ये गोवा घूमने कि जगह मे से एक है. इस बीच पर बेहद शांति होती है, इसी वजह से ये शांतिपूर्ण वातावरण के लिए भी जाना जाता है. ये बीच गोवा के दक्षिणी तट पर स्थित है और यह लगभग 6 किमी तक फेला हुआ है. अगोंडा बीच को भारत सरकार द्वारा ‘ब्लू फ्लैग’ समुद्र तट का दर्जा भी दिया गया है, इससे इसकी स्वच्छता और गुणवत्ता साफ दिखाई देती है.

इस समुद्र तट के किनारो पर घने ताड़ के पेड़ और हरियाली ही हरियाली है जिससे ये और भी ज़्यादा सुंदर दिखाई देता है. अगोंडा बीच का पानी बिलकुल साफ सुथरा और नीले रंग का है और यहाँ कि रेत  मुलायम और सफेद है. यही कारण है की ये गोवा में घूमने की जगह टूरिस्ट के बीच इतनी लोकप्रिय. 

अगोंडा बीच पर घूमने के लिए टिप्स 

  • भीड़ से बचने केलिए आपको इस बीच पर सुबह जल्दी जाना चाहिए
  • समुद्र में टेरते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि समुद्र में लहरें अचानक से उठ सकती हैं.
  • इस बीच पर आपको तहजीब के दायरे में रहकर नहाना चाहिए बिना कपडे के नहाना दंडनिये अपराध है.
  • बीच पर नहाते समय फोटो लेना न भूलें ताकि इस गोवा में घूमने की जगह की यादें आपके साथ रहें.

अगुआडा किला

अगुआडा किले गोवा की एक एतिहासिक घूमने की जगह है, जिसे 17वी शताब्दी में  को पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था जोकि अरब सागर ताट पर स्थित है. तकरीबन 100 एकड़ में फैले इस किले में 10 मीटर ऊँची दीवार है, और एक बड़ा गेट होने के साथ इसमें एक खूबसूरत चर्च भी बना हुआ है. जिसे देखने दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग आते हैं. 

अगर आप इस गोवा में घूमने की जगह जाना चाहते हैं तो आप यहाँ पर सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक घूम सकते हैं क्योंकि ये किला इतने ही समय के लिए खुला रहता है. इस किले में घूमने के लिए भारतए नागरिकों से 10 रूपये का टिकेट जबकि विदेशी नागरिकों से 50 रूपये का टिकेट लिया जाता है.

अगुआडा किला में आपको क्यों घूमना चाहिए

  • ये किला ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है. यह किला पुर्तगालियों द्वारा गोवा पर कब्जा करने के लिए बनाया गया था और यह गोवा के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
  • ये किला अरब सागर के तट पर स्थित है और यहाँ से गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों का मनोरम दृश्य देख सकते हैं.
  • किले में पुर्तगाली वास्तुकला के कई तत्व हैं, जो इसे एक आकर्षक स्थल बनाते हैं.
  • किले में प्रवेश शुल्क केवल 10 रुपए है और आप यहाँ पर आसानी से घूम सकते हैं.

चर्च ऑफ बोम जीसस 

चर्च ऑफ बोम जीसस गोवा के एक  पुराने शहर में मोजूद  है जोकि एक ऐतिहासिक चर्च है. ये चर्च 1605 में बनाया गया था और यह गोवा का सबसे पुराना चर्च माना जाता है. इस चर्च को बनाने के लिए लाल लैटेराइट पत्थर का इस्तेमाल किया गया है और इसके मेन दरवाजे को लकड़ियो से बनाया गया है.इसके अलावा चर्च के अंदर एक सोने और चांदी से जड़ी हुई बड़ी वेदी है. 

चर्च ऑफ बोम जीसस एक रोमन कैथोलिक चर्च है जिसमें सेंट फ्रांसिस जेवियर की समाधि है जोकि सेंट फ्रांसिस जेवियर एक पुर्तगाली जेसुइट मिशनरी थे.  इसके अलवाब  इस चर्च मे  एक पुस्तकालय भी है, जिसमें कई तरह की पुस्तकें रखी हुई हैं. इस चर्च मे जाने के लिए सिर्फ 10 रूपये शुल्क लगता है. आप इस चर्च मे सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक घूम सकते है.   

चर्च ऑफ बोम जीसस मे केसे रहना बहतर रहेगा 

  • अगर आप भीड़ से बचना चाहते है तो यहाँ पर सुबह या शाम के समय जाएं. 
  • यहाँ पर जाने के लिए अपने साथ कैमरा ज़रूर लेलें क्योकि इसमे रेकॉर्ड वीडियो और फोटो आपकी यादें ताजा रखेगे. 
  • यहाँ पर किसी भी तरह का धूम्रपान करने और शराब पीने की बिलकुल भी इजाजत नहीं है.
  • अगर आप फेमिली के साथ गए है तो अपने बच्चो को अकेले नहीं छोड़ें.

मंगेश मंदिर

मंगेश मंदिर गोवा के सबसे पुराने मंदिरों में से एक मंदिर है जो पोंडा जिले में स्थित एक बहुत फेमास मंदिर है.   ये मंदिर संगमरमर से बना हुआ एक शानदार मंदिर है जिसको  17वीं शताब्दी मे बनवाया गया था और इसके अंदर भगवान शिव की एक बहुत बड़ी पवित्र मूर्ति है 

इस मंदिर मे हर साल लाखो लोग दर्शन के लिए आते है और साथ ही हर साल  लगने वाले मेले मे भी शामिल होते है. अगर आप गोवा घूमने की जगह के लिए मंगेश मंदिर आ रहे है,तो यहाँ घूमने का सबसे अच्छा टाइम सुबह या शाम का होता है.यहाँ आकार आप  इतिहास, संस्कृति और धर्म का आनंद एक साथ ले सकते हैं.

मंगेश मंदिर मे घूमने के लिए कुछ टिप्स 

  • ज़्यादा भीड़ भाड़ से बचने के लिए आप यहाँ पर सुबह या शाम के वक्त जाए ताकि आप शांति के साथ मंदिर मे घूम सके. 
  •  मंदिर में घूमने के लिए आप नॉर्मल जूतो का ही इस्तेमाल करे क्योकि ऊंची एड़ी के जूते पहनने से गिरने का खतरा बना रहता है. 
  • आपकी साथ मे अगर बच्चे है तो खयाल रखे उन्हे अकेला न छोड़े, 
  • अपने साथ कैमरा लेकर जाए और अच्छे से तस्वीरे लें इससे मंदिर मे घूमना आप के लिए यादगार रहेगा. 

डबोलिम एयरपोर्ट

डबोलिम एयरपोर्ट गोवा का सबसे बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा है जोकि भारत के सबसे बड़े और अच्छे अड्डों में से एक माना जात है.ये गोवा के राजधानी पणजी से 29 किलोमीटर की दूरी पर मोजूद  एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.  डबोलिम हवाई अड्डा पर जाने के लिए या फिर वहाँ से आने के लिए  गोवा के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों के लिए बस, टैक्सी और कार सेवाएं उपलब्ध हैं.

यह गोवा मे घूमने की जगह मे से बेहतरीन जगह नहीं है और यहां घूमने के लिए कुछ भी खास  नहीं है. हालांकि, अगर आप डबोलिम हवाई अड्डे पर हैं, तो आप कुछ चीजें कर सकते हैं, जैसे:

  • हवाई अड्डे के आसपास घूमें और देखें कि क्या चीज़ है जोकि आपको दिलचस्प दिख रही है. .
  • हवाई अड्डे के कैफे या रेस्तरां में बहुत सी तरह की डिश  मिलती है वहाँ जाकर कुछ खाये पिये. .
  • हवाई अड्डे मे मोजूद बुटीक में जाकर आप खरीदारी भी कर सकते है.
  • यहाँ पर मोजूद वाई-फाई का इस्तेमाल भी  करें और अपना समय आसानी से बिताएं.

पणजी

गीवा घूमने की जगह मे से पणजी एक खूबसूरत शहर है. पणजी में कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल हैं, जैसे कि सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च, अगुआडा किला, और चर्च ऑफ बोम जीसस. पणजी में कई समुद्र तट भी हैं, जैसे कि कैलांगुट बीच, बागा बीच, और वागाटोर बीच. 

 पणजी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहाँ हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं.यह शहर नदी के तट पर है. पणजीशहर में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • सेंट कैथेड्रल: यह एक चर्च है जो कि 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था और यह गोवा का सबसे पुराना चर्च है.
  • बेसिलिका ऑफ बोम जीसस: इस  चर्च को 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था और यह गोवा का सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक चर्च है.
  • अगुआडा किला: यह गोवा का सबसे बड़ा किला है.
  • पुराना शहर: यह शहर गोवा की ऐतिहासिक धरोहर है और यहाँ कई ऐतिहासिक इमारतें पायी जाती हैं, जिनमें चर्च, मस्जिद और मंदिर शामिल हैं.
  • समुद्र तट: पणजी शहर में बहुत से  खूबसूरत समुद्र तट हैं, जिनमें से बागा बीच, कैलांगुट बीच और अगोंडा बीच शामिल हैं.

पणजी शहर को सभी लोग बेहद पसंद करते है. यहाँ पर आपको  ऐतिहासिक इमारतों, खूबसूरत समुद्र तटों और समृद्ध संस्कृति का आनंद लेने पूरा पूरा मोका मिलेगा.

धूधसागर फॉल्स

धूधसागर फॉल्स को भारत का सबसे ऊंचा झरना माना जाता है जोकि भारत के गोवा राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है. इसका पानी बिलकुल साफ है और यह अपने दूधिया पानी के लिए जाना जाता है. दूधसागर फॉल्स की ऊंचाई तकरीबन 400 फीट की है. ये झरना मंडोवी नदी से निकलता है जिकि घने जंगलों से घिरा हुआ है और यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

 यह गोवा घूमने की जगह के लिए बहुत अच्छी जगह है. यह झरना गोवा की राजधानी पणजी शहर से लगभग 60 किमी दूरी पर है.दूधसागर फॉल्स घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून के दौरान होता है.क्योकि  इस टाइम झरना अपने पूरे प्रवाह में होता है और यह एक अद्भुत दृश्य होता है. आप झरने के पास जा सकते हैं और इसके पानी को छू सकते हैं. इसके अलावा अगर आप झरने के नीचे जाना चाहते है,तो वहाँ भी भी जा सकते हैं और तैर सकते हैं.

यहां दूधसागर फॉल्स घूमने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  • दूधसागर फॉल्स को देखने का सबसे अच्छा टाइममानसून के मौसम में होता है, जब यह पानी से भर जाता है और सबसे सुंदर होता है.
  • दूधसागर फॉल्स जाने के लिए आप कार, बस या टैक्सी ले सकते हैं.
  • दूधसागर फॉल्स के पास एक पार्क है, जहां पर आप आराम कर सकते हैं और झरने के मनोरम नज़ारे का आनंद ले सकते हैं.
  • दूधसागर फॉल्स के पास कुछ कैफे और रेस्तरां भी हैं, जहां जाकर आप खाने और पीने की चीजे ले सकते हैं.
  • दूधसागर फॉल्स इतना बड़ा है कि यहाँ पर घूमने के लिए आपको लगभग 2-3 घंटे का समयलाह सकता है. .

डोना पाउला चर्च

डोना  पाउला चर्च गोवा मे घूमने की जगह मे एक बहुत अच्छी जगह है. यह चर्च गोवा के पणजी शहर में स्थित है और डोना पाउला चर्च एक रोमन कैथोलिक चर्च है.  इस चर्च को 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों के द्वारा बनाया गया था. 1809 में एक भयानक तूफान के आने की वजह से ये चर्च नष्ट हो गया था, लेकिन बाद में इसे फिर से बनाया गया. यह चर्च आज भी गोवा का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है.

इस चर्च का खास गुंबद तकरीबन 30 मीटर तक ऊंचा है और इसमे सोने और चांदी से बनी है एक सुंदर वेदी भी देखने को मिलेगी. चर्च में और भी कई पवित्र चित्र और मूर्तियां भी हैं. ये चर्च एक शांतिपूर्ण और सुंदर जगह है, इसी लिए हर साल लाखों लोग इसे  देखने के लिए आते हैं और प्रार्थना और आराम करते हैं.डोना पाउला चर्च घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है. चर्च में प्रवेश शुल्क मुफ्त है.

ये बाते आपको ज़रूर जननी चाहिए 

  • चर्च जाने के लिए सबसे अच्छा तरीका बस या टैक्सी है.
  • चर्च के पास एक पार्किंग स्थल भी है, लेकिन यह अक्सर व्यस्त रहता है.
  • चर्च में प्रवेश शुल्क मुफ्त है.
  • चर्च के अंदर फोटो और वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं है.
  • चर्च में प्रार्थना करते समय शांति और सम्मान बनाए रखें.

वासको द गामा

वासको द गामा, गोवा के मुरगांव जिले में स्थित एक शहर है. ये शहर गोवा के सबसे बड़े शहरों में से एक शहर माना है और यहाँ पर कई ऐतिहासिक और धार्मिक जगह हैं. वासको द गामा का नाम पुर्तगाली खोजकर्ता वास्को द गामा के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने भारत के लिए समुद्री मार्ग खोजा था.

वासको द गामा में घूमने के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय जगहें हैं:

  • सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च: यह चर्च 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था और यह गोवा का सबसे प्रसिद्ध चर्च है. चर्च में सेंट फ्रांसिस जेवियर की समाधि है, जोकि एक प्रसिद्ध ईसाई संत थे.
  • चर्च ऑफ बोम जीसस: यह चर्च 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों के  द्वारा तेय्यर किया गया था और यह गोवा का सबसे पुराना चर्च है. चर्च में पुर्तगाली वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
  • अगुआडा किला: यह किला 17वीं शताब्दी में बनाया गया था और यह गोवा का सबसे बड़ा किला है. ये किला अरब सागर के तट पर देखने को मिलेगा और यहाँ से आप गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों का मनोरम दृश्य देख सकते हैं.
  • वासको द गामा म्युज़ियम: यह संग्रहालय वासको द गामा के जीवन और समय को समर्पित है. संग्रहालय में वास्को द गामा की तस्वीरें, दस्तावेज़ और अन्य चीजे मोजूद हैं.

वासको द गामा एक ऐतिहासिक और धार्मिक जगह का एक शहर है. यहाँ पर घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है और आप यहाँ पर एक यादगार समय बिता सकते हैं.

अन्य पढ़ें:

तो ये थी गोवा घूमने की जगह हमे उम्मीद है कि आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होगी. आप यहा घूमने जरूर जाए और अगर आपके दोस्त या फेमिली मे से कोई गोवा घूमने जा रहे है तो उन्हे हमारा ये आर्टिकल जरूर शेयर करे, और हमे कमेन्ट मे ज़रूर बताए कि आपको गोवा मे कोनसी जगह सबसे ज़्यादा अच्छी लगी. 


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment