अगर आप काले दाग हटाने वाली क्रीम के बारे मे जानना चाहते हैं, तो आप को यहाँ पर इनके बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी। क्योंकि हमने इस लेख मे भारत मे मिलने वाली 10 सबसे अच्छी दाग धब्बे चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम और उनके बारे मे बताया है। वेसे तो ये सभी क्रीम आपको किसी भी मेडिकल स्टोर ओर कोसमेटिक की दुकान पर मिल जाएंगी। लेकिन अगर आपको इनमे कोई क्रीम पसंद आती है, ओर आप उसको घर बेठे मंगाना चाहते हो तो हमने इन सभी का एमाजोंन लिंक दिया है, जहां से आप इनको ऑर्डर कर सकते हो।
सबसे अच्छी दाग धब्बे चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम
- Mederma PM Intensive Overnight Scar Cream
- Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream
- Biotique Winter Green Spot Correcting Anti Acne Cream
- Re’equil Skin Radiance Cream
- Pond’s White Beauty Anti Spot Fairness Cream
- Garnier Light Complete Serum Cream
- Loreal White Perfect Day Cream
- Olay White Radiance Advanced Skin Cream
- Honest Choice Anti Blemishing Face Cream
- Kozicare Skin Lightning Cream
काले दाग हटाने वाली क्रीम के बारे में पूरी जानकारी
हमारे चेहरे पर बहुत से कारणों के चलते दाग धब्बे हो सकते हैं, कुछ दाग चोट लगने के कारण होते हैं, ओर कुछ चेहरे पर कील मुहांसे होने के कारण चेहरे पर निशान रह जाते हैं। जबकि कुछ लाल ओर काले धब्बे स्किन एलर्जी की वजह से भी हो जाते हैं। इस लिस्ट मे दी गई क्रीम इन सभी समस्याओं के लिए सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। क्योंकि हमने कंपनी के दावे ओर ग्राहकों के अनुभव के बारे मे जानकारी के बाद इन क्रीम को चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली 10 सबसे अच्छी क्रीम की लिस्ट मे शामिल किया है।
1. मेडर्मा पी-एम इंटेन्सिव काले दाग हटाने वाली क्रीम

इस काले दाग हटाने वाली क्रीम को सबसे अच्छी क्रीम में से एक माना जाता है, क्योंकि ये काले दाग हटाने के अलावा चोट और मुहांसे के गढ़हों को भी भर सकती है। क्योंकि रात मे सोते समय हमारा शरीर नई कोशिकाओं का निर्माण करता है, इसी लिए मेडर्मा क्रीम को रात मे सोने से पहले चोट के निशान पर लगाया जाता है।
इस क्रीम को बनाने वाली कंपनी पुराने से पुराने चोट के निशान या दाग धब्बे को हटाने का दावा करती है। लेकिन कुछ ग्राहकों की माने तो ये चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम पुराने ओर गहरे चोट के दाग को भरने या कम करने मे थोड़ा वक़्त लगती है। मेडर्मा क्रीम को यूज़ करते वक़्त 7 दिनो के भीतर अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की कोई सूजन या एलर्जी हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
गुण
- चोट के निशान हटाती है
- चेहरे के दाग कम करती है
अवगुण
- थोड़ी महंगी है
- आयुर्वेदिक नही है
2. मामा अर्थ बाय बाय ब्लेमिष फेस क्रीम

अगर आपकी स्किन पर पिंपले की निशान हैं तो ये क्रीम आपके लिए सबसे अच्छी काले दाग हटाने वाली क्रीम साबित हो सकती है। कंपनी का दावा है इसे यूज़ करने से काले धब्बे, बढ़ती उम्र के साथ आने वाले धब्बे ओर हल्की झाइयाँ भी कम होती है। इसके अलावा ये फेस अधिक चिकनाई को कम कर सकती है, ओर फेस पर ग्लो ला सकती है। ग्राहकों की माने तो ये क्रीम काफी जल्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है, मतलब ये आपके लिए एक अच्छी चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम हो सकती है।
गुण
- चेहरे के दाग हटती है
- बढ़ती उम्र के दाग धब्बे कम करती है
- हल्की झाइयाँ कम करती है
- ऑयली, सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट
- चेहरे पर चमक लाती है
- ये क्रीम आयुर्वेदिक है
अवगुण
- पिंपले नही हटती
- थोड़ी महंगी है
3. बायोटिके विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग क्रीम

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ये आपके लिए ये काले दाग हटाने वाली क्रीम सबसे बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। क्योंकि कंपनी ने इसे खास तोर से तेलये चेहरे पर दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम के तोर पर तयार किया है। इस आयुर्वेदिक क्रीम को बनाने के लिए हेमंत-हरि के तेल, नीम का तेल जेसी ओर भी बहुत सारी जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है। इसी लिए ये क्रीम चेहरे पर पिंपले (दाने) नही निकालने देती ओर पिम्पल के दाग धब्बों को भी हटा देती है।
गुण
- चेहरे के धब्बों को हटती है
- पिम्पले साफ करती है
- अधिक चिकनाई कम करती है
- ये क्रीम आयुर्वेदिक है
अवगुण
- केवल तेलये त्वचा के लिए है
4. री-इक्वल स्किन रेडियन्स क्रीम

अगर अपने कोई गलत प्रॉडक्ट इस्तेमाल किया है, जिसके कारण आपकी स्किन पर दाग धब्बे या चेहरे का रंग काला पड गया है, तो ये आपके चेहरे के लिए ये सबसे अच्छी काले दाग हटाने वाली क्रीम हो सकती है। इसके अलावा बढ़ती हुई उम्र के साथ चेहरे पर काला पन आना रोकती है, ओर पिम्पल के कारण काले या सफेद दाग को हटा कर, स्किन को गोरा बना सकती है। इसीलिए हल्दी ओर विटामिन ई के गुणो से भरपूर ये क्रीम आपके फेस के दाग धब्बे हटाने की बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है।
गुण
- बढ़ती उम्र के धब्बे हटती है
- बढ़ती उम्र के कारण हुई काली त्वचा को गोरा बनती है
- हर किस्म के दाग को हटाती है
- हाइपर पिगमेंटेशन कम करती है
अवगुण
- थोड़ी महंगी है
5. पॉंन्डस व्हाइट ब्युटि एन्टी स्पॉट क्रीम

अगर आपकी स्किन ड्राई है, ओर आप एन्टी स्पॉट क्रीम की तलाश मे हैं, तो ये आपके चेहरे के काले दाग हटाने वाली क्रीम सबसे अच्छी साबित हो सकती है। इस क्रीम मे विटामिन बी-3 के साथ एक एन्टी स्पॉट फॉर्मूला शामिल है जो चेहरे के गहरे काले दाग धब्बों को कम करने मे मदद करता है। इसके अलावा ये सूरज की हानिकारक uva ओर uvb किरणों से स्किन की हिफाज़त करती है।
गुण
- स्किन टोन को एक समान करती है
- त्वचा मे चमक लाती है
- त्वचा की नमी को बबरकरार रखती है
- चेहरे के दाग धब्बों को हटाती है
अवगुण
- कोई नही
6. गार्नियर लाइट कंप्लीट फेयरनेस सीरम क्रीम

अगर आपके फेस पर पिम्पल के निशान हैं, या पिंपल की वजह से चेहरे पर काले निशान छूट गए हैं, तो ये आपके लिए चेहरे के काले दाग हटाने वाली क्रीम सबसे बेस्ट साबित हो सकती है। इसमे इसमे 3X विटामिन सी सीरम के अलावा uv फिल्टर भी दिया गया है, जोकि सुर्ये की हानी कारक किरणों से त्वचा की हिफाज़त करता है। ये उम्र के धब्बे ओर पिम्पले के दाग धब्बे हटाने के साथ-साथ स्किन पर ग्लो ला कर, चेहरे को चमका देती है।
गुण
- पिम्पलके धब्बे हटाती है
- Uv किरणों से बचाती है
- काले धब्बे हटाती है
- फेस को गोरा करती है
अवगुण
- कोई नही
7. लोरियाल व्हाइट पर्फेक्ट डे क्रीम

अगर आप चेहरे पर सफेद दाग की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ये आपके फेस के दाग धब्बे हटाने के लिए बेस्ट क्रीम साबित होगी। इसके अलावा ये त्वचा को सॉफ्ट, मुलायम बनाए रखती है, इसमे मेलानिन वैनिश का उपयोग किया जाता है जो भूरे दाग कम करने मे मदद करता है। साथ ही इसका SPF 15 ओर PA++ फॉर्मूला आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए रखने मे मदद करता है।
गुण
- सफेद, भूरे दाग धब्बों को कम करती है
- हानिकारक किरणों से त्वचा की हिफाज़त
- चेहरे का रंग साफ करती है
- त्वचा को एक समान करती है
अवगुण
- और्वेदिक नहीं है
8. ओले व्हाइट रेडिएन्स ब्राइटनिंग क्रीम

बढ़ती उम्र के साथ अगर आपका फेस काला पड़ रहा है, ओर आपके चेहरे पर काले दाग धब्बे बढ़ रहे हैं तो आप इस क्रीम को यूज़ कर सकते हो। क्योंकि चेहरे पर काले दाग हटाने वाली क्रीम आपकी त्वचा को निखार ने मे मदद कर सकती है, ओर आपका रंग पहले से बेहतर कर गोरा कर सकती है, इसलिए आप दोबारा जवान दिखने लगते हो।
गुण
- चेहरे को चमकती है
- रंग साफ करती है
- काले दाग धब्बे कम करती है
- स्किन टोन एक समान करती है
- सुर्ये की नुकसान दायक किरणों से हिफाज़त
अवगुण
- थोड़ी महंगी है
- ये क्रीम आयोर्वेदिक नही है
9. ऑनेस्ट चोईस एन्टी ब्लेमिशिंग क्रीम

इस क्रीम को बनाने के लिओए डेसी के फूल का अर्क, ब्रासिक का अर्क, मल्बेर्री, लेमन जेसी प्रकर्तिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। ये चेहरे के काले दाग हटाने वाली क्रीम त्वचा के रंग को एक समान बनाने मे मदगर साबित होती है। इसके अलावा त्वचा की गेराइ तक जा कर सफाई करती है, ओर झुर्रियों को कम कर सकती है। कंपनी का कहना है अगर आप इस क्रीम को दिन मे 4 बार 2 महीने तक लगाओ तो ये आपके फेस के दाग धब्बे हटाने की बेस्ट क्रीम साबित होगी।
गुण
- चेहरे के दाग धब्बे हटाती है
- त्वचा का रंग गोरा करती है
- स्किन को एक समान करती है
- ये आयुर्वेदिक क्रीम है
अवगुण
- कोई नही
10. कोज़ी केयर स्किन लाइटनिंग क्रीम

विटामिन ई के गुणों से भरपूर इस क्रीम को बनाने के लिए कोजिक एसिड ओर अब्रूटिन जेसे स्किन के लिए लाभ दायक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ये फेस के काले दाग हटाने वाली क्रीम स्किन टोन को एक समान रखने मे भी मदद करती है। साथ ही त्वचा की गहराई तक जा कर काले दाग को हल्का करती है, ओर स्किन को साफ कर चेहरे का रंग गोरा करती है।
गुण
- काले गहरे दाग धब्बों को कम करे
- स्किन टोन को एक समान करती है
- त्वचा की गहराई से सफाई करती है
- चेहरे का रंग साफ करती है
अवगुण
- आयुर्वेदिक नही है
अन्य क्रीम देखें:
- जाने 10+ गोरा होने की नाईट क्रीम कौन सी है
- चेहरे की झाइयां हटाने की 12 सबसे अच्छी क्रीम
- जाने गोरे होने की 10 सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है
- चेहरा साफ करने वाली 12 सबसे अच्छी क्रीम का नाम
- लक्मे 9 टू 5 सीसी क्रीम के फायदे ओर नुकसान इतनी जानकारी कहीं नहीं मिलेगी
- 10 बेस्ट डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम फॉर मेल एंड फीमेल
चेहरे के काले दाग हटाने वाली क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका।
किसी भी काले दाग हटाने वाली क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह धोना चाहिए, उसके बाद फेस को सूखे तोलये या टिशू पेपर से हल्के से साफ कर लें। फिर दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम को हथेली या उंगली पर निकाल लें, ओर चेहरे पर उंगली को गोल घूमाकर हल्के-हल्के मसाज करें जब तक की क्रीम त्वचा मे पूरी तरह से जज़्ब न हो जाए। चेहरे पर इसका असर दिखने मे थोड़ा समय लगता है, इसलिए क्रीम को दिन मे दो बार रोजाना इस्तेमाल करें ताकि अच्छा रिज़ल्ट मिल सके।
दाग धब्बे चेहरा साफ करने वाली क्रीम को यूज़ करने से पहले ये ज़रूर पढ़ें।
कोई भी क्रीम यूज़ करने के बाद अगर त्वचा पर किसी तरह की एलर्जी, जलन, या सूजन महसूस हो ओर एसा अक्सर होता हो तो, उस क्रीम को इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। हो सके तो किसी अच्छे स्किन डॉक्टर को दिखा कर सलाह भी लेनी चाहिए।
अगर आपको हमारे लेख पसंद आते हैं, तो इनको अपने दोस्तों ओर फेमली मेम्बर के साथ ज़रूर शेयर करें। ओर आपको हमारी ये फेस के दाग धब्बे हटाने की बेस्ट क्रीम की लिस्ट केसी लगी हमे कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं। अगर हम कुछ भूल गए हैं, ओर इस लिस्ट मे किसी प्रकार के सुधार की जरूरात है तो वो भी ज़रूर बताएं। छोटी दुकान पर एसे ही आते रहना ओर अच्छी चीजों की जानकारी लेते रहना।
Pimples ke gahre daag ko kaise htaye ,,
Pimples aane se kaise roke…?
Hlo mam mare face prr bhaut jada blackheads or whiteheads hote hai une nikalne prr face prr daag dhabbe ho jate hai es problems se kesa Bacha ja sakta hai
Navi me subah sam sarso tel lgawo.।
Pimple ke gehre daag hatana h our pimple aana band ho jaaye ke liye koi cream bataiye please
Hmare face pr daag nhi h but hme pimple aur daane chote bade bhut jyada hote h hm kaun sa cream lgage aur hm koi bhi face wash ya cream nhi lgate h bss lux sabun lgate h aur kuch bhi nahi phir bhi pta nhi qq hote h pimple
Mera v skin me bahut daag aur pimple hota hai
Mam chot ke Nisan hatane ki best Cream
आपने बेहत सरल और अछि जानकारी दी है