जेसे हर किसी की शक्ल सूरत अलग होती है बिलकुल वेसे ही, हम सभी की स्किन भी अलग टाइप की होती है, जिसमे किसी की स्किन ऑइली तो किसी की स्किन ड्राई, वहीं कुछ लोगों की स्किन सेंसटिव होती है। ओर हम ड्राई स्किन के लिए क्रीम खरीदते वक़्त इस चीज़ का धियान बिलकुल भी नही रखते की हमे अपनी स्किन के हिसाब से क्रीम को खरीदना चाहिए।
क्योंकि सभी कंपनियाँ अलग-अलग स्किन वाले लोगों के लिए अलग स्किन क्रीम बनाती है, इसी लिए हमने यहाँ पर केवल ड्राई स्किन वाले लोगों को धियान मे रखते हुए उनके लिए ड्राई स्किन की 10 सबसे अच्छी क्रीम की लिस्ट बनाई है। हमे उम्मीद है, इनमे कोई न कोई क्रीम आपको ज़रूर पसंद आएगी तो बिना देरी किए देखते हैं ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम के नाम क्या हैं।
ड्राई स्किन वालों के लिए 10 सबसे अच्छी क्रीम के नाम
जैसेकि हम बता चुके हैं की सभी लोगो की स्किन अलग अलग प्रकार की होती है, वैसे है सभी क्रीम के लगाने के तरीके भी अलग-अलग होते है। कुछ क्रीम नाइट मे लगाई जाती है तो कुछ क्रीम दिन मे लगाई जाती है। आप अपने लिए क्रीम खरीदने से पहले उस क्रीम को लगाने का सही तरीका भी जान लेना लें।
1. Mamaearth Skin Illuminate Face Cream
अगर आप स्किन केर प्रॉडक्ट यूज़ करते हैं, तो आप मामाअर्थ कंपनी का कोई न कोई प्रॉडक्ट भी यूज़ करते ही होंगे। क्यूकि यह कंपनी आज के समय मे अपने ग्राहको को अपने प्रॉडक्ट द्वारा फाइदा पाहुचा कर सबका विशवास बना चुकी है। वैसे तो ये एक नई कंपनी है, लेकिन इसके प्रॉडक्ट इतने अच्छे होते हैं कि सबको पसंद आते है। मामाअर्थ कि यह क्रीम भी एसी ही है।
मामाअर्थ कि यह क्रीम वैसे तो सभी प्रकार कि स्किन को धियान मे रख कर बनाई गई है, अब चाहे किसी कि स्किन ऑयली हो या ड्राइ इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह क्रीम सभी प्रकार के त्वचा के लिए सूटएबल है। इस क्रीम को स्पेशल स्किन को हाइड्रेशन बनाए रखने, चेहरे पर होने वाले रंजकता और त्वचा को ब्राइटनिंग बनाने के ल्ये बनाया गया है।
अब अगर हम इसके प्राइस कि बात करें तो एमाजोन पर इस क्रीम के 80 ग्राम पैक का मूलये 280 रुपए दिया गया है। एमाजोन पर इसके 4 स्टार रेटिंग के साथ अच्छे रिवीव्ज़ देखने को मिलते है।
2. Lotus Herbals White Glow Skin Whitening Cream
लोटस कंपनी कि यह क्रीम भी लोगो को बहुत पसंद आती है। यह एक स्किन वाइटिंग और ब्राइटिंग क्रीम है। जिसको ड्राइ स्किन वाले लोगो के साथ सभी प्रकार की त्वचा के लोग इस्तेमाल मे ला सकते है, क्यूकि यह क्रीम सभी प्रकार कि त्वचा के लिए ही बनाई गई है। इस क्रीम का मुखये एक्टिव इंग्रेडिएंट्स अंगूर है।
इस क्रीम का मुख्ये उद्देश्ये चेहरे की त्वचा मे चमक को बढ़ाना, चेहरे की ब्राइटिंग बढ़ाना, त्वचा को हानिकारक UVA और UVB किरणों से बचाना, काले दाग धब्बो से छुटकारा दिलाना और चेहरे की झाइयों को खतम करना है
सीपर इस क्रीम की 40 ग्राम पैक की कीमत 188 रुपए दी गई है। अगर हम इस क्रीम की रेटिंग और रिवीव्ज़ की बात करें तो, इस क्रीम के जादातर अच्छे रिवीव्ज़ देखने को मिल जाते हैं। इस क्रीम की 4 स्टार रेटिंग है, 37 हज़ार से जादा लोगो ने इस क्रीम को रेटिंग दी हूई है। ग्राहको द्वारा रिवीव्ज़ मे बताये गए अपने अनुभाओ के आधार पर ये कहा जा सकता है की यह ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है।
3. Vital Organics Fairness Cream
विटल ओरगैनिक्स कंपनी द्वारा बनाई गई यह क्रीम एक फैरनेस क्रीम है। इस क्रीम को मुख्ये रूप से ड्राइ स्किन के लोगो के लिए ही बनाया गया है। इस क्रीम का इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों के द्वारा किया जा सकता है। यह क्रीम चेहरे की त्वचा के साथ साथ हाथो की त्वचा को भी गोरा बनाती है। इस क्रीम का सूरज से प्रोटेकशन 20 SPF है। यह क्रीम ड्राई स्किन के लिए बेस्ट नाइट क्रीम मनी जाती है, क्यूकि इस क्रीम को स्पेशल रात मे लगाने के लिए ही बनाया गया है।
अगर बात करें इस क्रीम को बनाने मे लगी सामाग्री की, तो इस क्रीम को 100% नैचुरल सामग्री जैसे कि बादाम का तेल, अंगूर के बीज का तेल, शेय बट्टर, बकरी का दूध आदी से बनाई गई है। इंटरनेट पर मोजूद जानकारी के आधार पर इस क्रीम के 7 दिन मे परिणाम देखने को मिल सकते है।
अगर आप इस क्रीम कि और जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक से क्लिक कर के ले सकते हैं। साथ ही आप इस क्रीम को खरीद भी सकते हैं। एमाजोन पर इस क्रीम कि कीमत 799 रुपए दी गई है, जो कि 30 ग्राम के लिए है।
4. Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Day Crème
ये तो हम सब जानते ही हैं लैक्मे ब्रांड ब्युटि केर प्रोडक्टस बनाने वाले ब्रण्ड्स मे टॉप ब्रांड माना जाता है। भारत के अलावा ये कंपनी पूरी तुनया मे लोगो का भरोसा बनाए हुए है। इस कंपनी के प्रॉडक्ट होते ही इतने अच्छे हैं कि सभी प्रकार के त्वचा के लोगो को सूट आते हैं। लैक्मे कि यह क्रीम भी ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम मनी जाती है। यह क्रीम सभी प्रकार कि त्वचा जैसे ड्राइ स्किन, औयली स्किन, सेनसिटिव स्किन के लिए यूज़ कि जा सकती है।
इस क्रीम को बनाने मे मुख्ये रूप से Glycerin का इस्तेमाल किया गया है जो कि चेहरे को ब्राइट और चमकीला बनाने के साथ साथ चेहरे के काले दाग धब्बो को कम करती है, चेहरे कि त्वचा को नमी और पोषण देती है, सूरज कि हानिकारक किरणों से हिफाज़त करती है और चेहरे की टोन को एक जैसा बनाए रखती है।
अगर इस क्रीम के प्राइस कि बात करे तो यह क्रीम एमाजोन पर 50 ग्राम पैक के साथ 299 रुपए मे मोजूद है। 20 हज़ार से जादा लोगो द्वारा दी गई रेटिंग इस क्रीम की 4 स्टार रेटिंग बनाती है, साथ ही ग्राहको क द्वारा दिये गए रिवीव्ज़ मे इस क्रीम के अच्छे परिणाम देखने को मिलते है।
5. Jovees Herbal Bridal Face Cream
जोवीस कंपनी की यह क्रीम एक हर्बल क्रीम है, जो की हल्दी, पपीता, स्ट्राबेरी जैसी प्राकरतीक जड़ी बूटियो से मिलकर बनी है, जिस कारण इस क्रीम से स्ट्राबेरी की सौगंद आति है। इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा के लोगो के लिए बनाया गया है, इसलिए इस क्रीम को ड्राइ स्किन के लोग भी उसे कर सकते हैं।
इस क्रीम के इस्तेमाल से होने वाले लाभ अनेक हैं, जिन मे से कुछ तो ये हैं की यह चेहरे की त्वचा को नम बना कर चेहरे को बेदाग बनती है। इस क्रीम के इसतेमाल से झुर्रियाँ, लाली, ललित रेखाएं, डार्क स्पॉट कैसी समस्सियाओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इस क्रीम एंटी एजिंग के रूप मे भी कम करती है, इस क्रीम मे मोजूद स्ट्रॉबेरी का रस त्वचा की लोच को बढ़ाता है जिससे बढ़ती उम्र के शुरुआती संकेतों को काफी हद कम किया जा सकता है।
अगर हम इसके मूलये देखें तो एमाजोन पर इसके 60 ग्राम पैक का मूलये 220 रुपए दिया गया है। एमाजोन पर इस क्रीम की 4 स्टार रेटिंग के साथ अच्छे रिवीव्ज़ भी देखने को मिलते हैं।
6. Khadi Rishikesh Herbal Fairness fruit cream
अब बारी आती है हमारे अपने देसी ब्रांड खादी ऋषिकेश की, जो की एक एसा ब्रांड है जो प्राकृतिक सामग्री द्वारा आयुर्वेदिक तरीके से ब्यूटी केर प्रोडक्टस बनाता । खादी ऋषिकेश की यह क्रीम भी रंग गोरा करने वाली क्रीम है। इस क्रीम का इस्तेमाल परूष और महिला दोनों के द्वारा किया जा सकता है। इस क्रीम को बनाने के लिए मुख्ये रूप से खीरा, एलो वेरा, इमली, चाये की पत्ति, बादाम ऑइल, ग्लिसरीन, एवाकेडो फल जैसी प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इस क्रीम का इस्तेमाल सभी प्रकार के त्वचा के लोगो द्वारा किया जा सकता है।
यह क्रीम भी त्वचा पर हुये काले दाग धब्बो को कम करने और चेहरे मे प्राकृतिक गोरापन लाने के लिए एक अच्छी ड्राई स्किन क्रीम मनी जाती है। सर्दी हो या गर्मी इस क्रीम का सभी मोसम मे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस क्रीम के इसतेमाल से झुर्रियों और काले घेरो को कम किया जा सकता है। यह क्रीम मर्त कोशिकाओ को हटा कर जवान बनाए रखने मे सहायता करती है।
यह क्रीम भी एमाजोन पर उपलब्द है। जिसका एमाजोन पर 50 ग्राम का मूलये 285 रुपए दिया गया है। आप इस क्रीम को इनकी अपनी वैबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
7. Olay Natural Aura Glowing Radiance Cream
हमारी इस लिस्ट मे अगली बारी आती है ओलेय कंपनी की नैचुरल औरा की । यह क्रीम एक ट्रिपल विटामिन क्रीम है, जिसमे विटामिन ई, विटामिन बी 3 और विटामिन बी 5 मोजूद होते हैं। इस कंपनी के दावे के अनुसार इस क्रीम के लगाने से 14 दिन मे ही अच्छा रिज़ल्ट देखने को मिल जाता है। इस क्रीम को सभी प्रकार के त्वचा के लिए बनाया गया है, इस लिए इस क्रीम का ड्राइ स्किन के लोग भी यूज़ कर सकते हैं।
वैसे तो इस क्रीम के अनेक फायदे हैं, जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं। यह क्रीम चेहरे की चमक को बढ़ाती है। सूखी त्वचा को नम बनाने के साथ चेहरे को मुलायम बनाती है। इस क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे की स्किन से मेलेनिन ट्रांसफर को कम किया जाता है जिससे की स्किन टोन को कम किया जा सकता है।
अब बात करें इसके प्राइस की तो इस क्रीम का प्राइस एमाजोन पर 50 ग्राम पैक का 399 रुपए दिया गया है। प्राइस के साथ हम इसके रेटिंग और रिवीव्ज़ देखें तो इस क्रीम की 4 स्टार रेटिंग है और साथ ही अच्छे रिवीव्ज़ भी देखने को मिलते हैं। नीचे दिये गए लिंक से आप इस क्रीम को खरीद भी सकते हैं।
8. Oriflame Essentials Fairness Cream
ओरिफ्लेम की यह क्रीम सभी स्किन टाइप किए लोगो द्वारा इसतेमाल की जा सकती है, और ड्राइ स्किन के लिए तो ये अच्छा मॉइस्चराइजर साबित होती है। इस क्रीम के यूज़ से चेहरे को त्वचा को नम बनाया जाता है, साथ ही यह क्रीम स्किन को पोषण देने का भी कम करटी है। इस क्रीम मे मोजूद विटामिन E और विटामिन B3 चेहरे की देखभाल कर के चेहरे को तारो-ताज़ा बनाता है।
यह क्रीम एमाजोन पर भी उपलब्द है, अगर आप इस क्रीम की और जानकारी लेना चाहते हैं या आप इस क्रीम को खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिये लिंक से जा कर खरीद भी सकते हैं। इस क्रीम की कीमत 170 रुपए दी गई है जो की 50 ग्राम पैक के लिए है।
9. Blue Nectar Sandalwood Radiance and Skin Brightening Cream
अगर आप अपने लिए एक आयुर्वेदिक रेडीएन्स क्रीम की तलाश मे हो तो यह क्रीम आपकी इस तलाश को समाप्त कर सकती है। क्यूकि यह क्रीम 100% आयुर्वेदिक तरीके से बनाई गई है। इस क्रीम को मुख्ये रूप से चंदन, एलो-वेरा, मुलायटी, तिल का तेल और मंजिस्था जैसी जड़ी बूटियों से बनाया गया है। जहां एलो-वेरा स्किन को मॉइस्चराइजिंग करता है, वहीं चंदन त्वचा को ग्लौइंग और स्वस्थ बनाती है, मंजिस्था स्किन से डार्क सर्कल को कम करता है और मुलायटी पिगमेनटेशन जैसी समससिया को खतम करती है। यह क्रीम सन प्रोटेक्शन के लिए भी अच्छी साबित हुई है।
इस क्रीम मे मोजूद एलो-वेरा और तिल का तेल त्वचा की गहराई मे जाकर त्वचा को नम और कोमल बनाते है। इस क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे के काले दाग धब्बे और झाइयो जैसे समस्सियाओं को कम किया जा सकता है, साथ ही इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे मे चमक आती है और चेहरे मे प्राकरतीक गोरा पन लाती है।
अब इसके प्राइस देखा जाए तो एमाजोन पर इस क्रीम के 50 ग्राम पैक का मूलये 860 रुपए है। ऑर वही आठ सो से जादा ग्राहको की रेटिंग से मिल कर इस क्रीम की 4 स्टार रेटिंग बनती है। साथ ही ग्राहको द्वारा दिये गये रिवीव्ज़ मे इस क्रीम के अच्छे रिज़ल्ट भी देखने को मिलते हैं।
10. L’Oréal Paris Glycolic Bright
नंबर 10 पर आती है L’Oréal Paris की Glycolic Bright क्रीम। जैसे की इस क्रीम के नाम से ही पता चलता है की इस क्रीम को ग्ल्यकोलिक एसिड से बनाया गया है, जो की चेहरे से डार्क सपोर्ट को हटा कर चेहरे को ग्लो करता हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप के लोग द्वारा किया जा सकता है।
इस क्रीम के इसतेमाल से 5 साल के काले दाग धब्बे, हाइपर पिग्मेंटेशन को कम किया जा सकता है। यह क्रीम मर्त कोशिकाओ को हटा कर स्किन टोन को सही करती है। यह क्रीम सूरज से आने वाली हानिकारक किरणों से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच की तरहा कम करती है। अच्छे परिणाम देखने के लिए इस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह क्रीम एमाजोन पर 15 एमएल ऑर 50 एमएल पैक मे मोजूद है। 15 एमएल पैक का मूलये 279 रुपए और 50 एमएल पैक का मूलये 559 रुपए दिया गया है। जिसे आप नीचे दिये गये लिंक से खरीद भी सकते हैं।
तो ये थी छोटी दुकान कि टीम द्वारा बनाई गई ड्राई स्किन के लिए 10 सबसे बेस्ट क्रीम कि लिस्ट। हम आशा करते हैं आप इस लिस्ट से अपने लिए एक अच्छी क्रीम का चुनाओ कर पाओगे। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्त ऑर फॅमिली के साथ जरूर साजा करें।
अन्य पढ़ें:
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर
ऑयली स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर
Leave a Reply