10+ देहरादून में घूमने की जगह नही देखि तो क्या देखा 

अपनों के साथ शेयर करें

अगर आपकी भी देहरादून में घूमने जाने की तमन्ना है और आप देहरादून में घूमने की जगह तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल ठीक जगह पर मोजूद है. क्योकि यहाँ पर हमने देहरादून मे घूमने की उन खास जगहो के बारे मे बताया है जहां हर कोई जाना पसंद करेगा. 

देहरादून में घूमने की जगह की लिस्ट 

  • हर की दून
  • राजाजी नेशनल पार्क
  • मालदेवता वॉटरफॉल
  • मालसी डियर पार्क
  • सहस्त्रधारा
  • रॉबर्स केव
  • टपकेश्वर मंदिर देहरादून
  • सिखर वॉटरफॉल
  • लैंसडाउन
  • अफ आर आई, देहरादून
  • मिंडारोलिंग मॉनस्ट्रि 
  • पलटन बाज़ार 
  • सुबीर राहा ऑइल म्यूजियम 

हर की दून

हर की दून देहरादून की एक खूबसूरत घाटी है जो हिमालय की तलहटी में स्थित है और ये देहरादून की सबसे लोकप्रिय घूमने की जगहो में से एक जगह है. इस घाटी में एक प्राचीन मंदिर है जोकि भगवान हरि को समर्पित है. इसके अलावा आपको इस मंदिर के आसपास घने जंगल और बहते हुए झरने भी देखने को मिलेगे. 

आपको देहरादून में घूमने की जगह के लिए यहाँ ज़रूर घूमना चाहिए. हर की दून एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ जाकर शांति और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.हर की दून जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच का होता है. इस समय मौसम सुखद रहता है. 

हर की दून में घूमने के लिए कुछ खास बाते हैं

  • मंदिर में पूजा करना
  • घाटी में घूमना
  • झरनों में नहाना
  • जंगल में वॉकिंग करना
  • कैंपिंग करना
  • पिकनिक करना

राजाजी नेशनल पार्क

राजाजी नेशनल पार्क देहरादून के पास स्थित एक मशहूर देहरादून में घूमने की जगह मे से एक है. ये पार्क 830 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां कई तरह के वन्यजीव पाए जाते हैं, जिनमें बाघ, हाथी, चीता, सांभर, नीलगाय, मोर आदि शामिल हैं आप राजाजी नेशनल पार्क में घूमने के लिए कई तरह की गतिविधियां कर सकरे हैं, जिनमे  शामिल हैं:

  • जंगल सफारी
  • पक्षी watching
  • ट्रेकिंग
  • कैंपिंग
  • पिकनिक

अगर आप देहरादून में घूमने की जगह राजाजी नेशनल पार्क जाना चाहते हे तो यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का  है. क्योकि इस समय मौसम सुखद रहता है और आप पार्क में घूमने और वन्यजीवों को देखने का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

मालदेवता वॉटरफॉल

मालदेवता वॉटरफॉल उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत झरना है. ये झरना यमुना नदी के किनारे स्थित है और लगभग 100 फीट ऊंचा है. इस झरने का पानी यमुना नदी में जाकर गिरता है और एक मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है. मालदेवता वॉटरफॉल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां हर साल हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं.

मालदेवता वॉटरफॉल देहरादून में घूमने की जगह जाने के लिए सबसे अच्छा समय मानसून के दौरान होता है, क्योकि इस टाइम झरना अपने पूरे चमक में और झरने से पानी का प्रवाह बहुत ज़्यादा होता है और यह एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है. आप यहाँ दोस्तों और परिवार के साथ कुछ सुखद पल बिता सकते हैं.

मालदेवता वॉटरफॉल एक खूबसूरत ,रोमांचक और शांति वाली जगह है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है इतना ही नही इसके आसपास की जगह भी बेहद खूबसूरत है यहां आप घने जंगल, हरे-भरे पहाड़ और बहते झरने देख सकते हैं. आप यहां ट्रेकिंग, कैंपिंग और पिकनिक भी कर सकते हैं.

इस देहरादून में घूमने की जगह के बारे मे जानने के लिए कुछ बाते 

  • मालदेवता वॉटरफॉल यमुना नदी के किनारे पर स्थित है.
  • यहाँ पर घूमने जाने का सबसे अच्छा वक्त मानसून के दौरान होता है.
  • मालदेवता वॉटरफॉल जाने के लिए आप देहरादून से बस या टैक्सी लेकर जा सकते हैं.
  • अगर आप बहुत दूर से देहरादून घूमने के लिए आए है ओर आप कुछ टाइम के लिए आराम करना चाहते है तो, मालदेवता वॉटरफॉल के पास एक होटल या गेस्ट हाउस भी है आप वहाँ  भी रुक सकते हैं.
  • क्या आप जानते है कि मालदेवता वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 100 फीट की है

मालसी डियर पार्क

मालसी डियर पार्क देहरादून में घूमने की जगह मे से सबसे अच्छी घूमने की जगह में से एक है. ये एक छोटा सा चिड़ियाघर है, जोकि हिरणों का घर है इस पार्क में लगभग 200 के करीब हिरण हैं, जिनमें चीतल, सांभर, काकड़, नीलगाय और बार्किंग डियर शामिल हैं. इस पार्क में एक छोटा सा झरना भी है, जो पार्क की सुंदरता को और बढ़ा देता है.

मालसी डियर पार्क जाने का सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का होता है. क्योकि इस समय पार्क में कम भीड़ होती है और आप शांति से हिरणों को देख और उन्हे खिला सकते हैं. ये एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपनी फेमिली और दोस्तों के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं. इसके अलावा इस पार्क में एक छोटा सा कैफे भी है, जहां पर आप आराम से चाय और नाश्ता कर सकते हैं. बात अगर इस पार्क के टिकट की करें तो इस देहरादून में घूमने की जगह का प्रवेश शुल्क केवल 50 रुपये है.

 मालसी डियर पार्क के बारे मे जाने कुछ ज़रूरी बातें 

  • देहरादून में घूमने की जगह मालसी डियर पार्क देहरादून के मालसी क्षेत्र में मोजूद है.
  • ये पार्क सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.
  • इस पार्क में प्रवेश शुल्क सिर्फ 50 रुपये है.
  • इस पार्क में एक छोटा सा कैफे भी है, जहां आप चाय और नाश्ता कर भी सकते हैं.

सहस्त्रधारा

सहस्त्रधारा देहरादून मे एक झरना है जो यमुना नदी से निकलता है. ये झरना कई छोटे-छोटे झरनों से मिलकर बना है जिसकी ऊंचाई लगभग 100 फीट है. इस झरने का पानी बहुत साफ और स्वच्छ है, इसके अलावा झरने के आसपास का क्षेत्र भी बहुत खूबसूरत है. अगर आप इस देहरादून में घूमने की जगह जाना चाहते हैं तो, आपके लिए यहाँ जाने का  सबसे अच्छा समय मानसून के दौरान का है. 

सहस्त्रधारा एक बेहद खूबसूरत और रोमांचक जगह है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां आप झरने का आनंद, प्राकृतिक सुंदरता का आनंद, शांति और आराम का अनुभव कर सकते हैं.सहस्त्रधारा जाने के लिए आप देहरादून से बस या टैक्सी ले सकते हैं.ये  झरना देहरादून से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है. आप सहस्त्रधारा के पास मोजूद एक होटल या गेस्ट हाउस में भी रुक सकते हैं.

सहस्त्रधारा जाने के लिए कुछ ज़रूरी बाते 

  • देहरादून मे मोजूद सहस्त्रधारा झरने की ऊंचाई तकरीबन 100 फीट की  है.
  • ये खूबसूरत झरना यमुना नदी से निकलता है. 
  • सहस्त्रधारा झरने पर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय मानसून के दौरान होता है क्योकि इस दोरान मोसम सुखद हाता है जिससे वहाँ घूमने का कुछ  और ही मज़ा आता है. 
  • अगर आप यहन घूमना चाहते है तो,सहस्त्रधारा झरने पर जाने के लिए आप देहरादून से बस या टैक्सी लेकर जा सकते हैं.
  • आप सहस्त्रधारा झरने के पास एक होटल या गेस्ट हाउस है आप उसमें भी रुक सकते हैं.

रॉबर्स केव

रॉबर्स केव इसे लुटेरों की गुफा भी कहा जाता है जो देहरादून के पास एक प्राकृतिक गुफा है और देहरादून में घूमने की जगह के रूप में प्रसिद्ध है. इस गुफा की लंबाई करीब 500 फीट और ऊंचाई तकरीबन 20 फीट की है. इस गुफा का निर्माण चूना पत्थर से किया गया है और यह अंदर से बहुत खूबसूरत दिखती है. इस गुफा के अंदर कई छोटे-छोटे गुंबद और स्तंभ भी हैं. इतना ही नही इसके के चारों ओर घने जंगल हैं जहां पर आकार टूरिस्ट को बहुत शांति मिलती है .

रॉबर्स केव एक बहुत ही खूबसूरत और रोमांचक जगह है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. अगर आप देहरादून घूमने का प्लेन बना रहे हैं, तो रॉबर्स केव देखने जरूर जाए क्योकि ये देहरादून में घूमने की जगह मे एक बेहत अच्छी जगह है. यहां पर आप गुफा और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. 

रॉबर्स केव जाने में मददगार कुछ बाते 

  • आपको रॉबर्स केव के चारों ओर घने जंगल दिखाई देगे जो इस गुफा को और भी ज्यादा रोमांचक बनाते है 
  • रॉबर्स केव एक बहुत ही शांतिपूर्ण और सुंदर देहरादून में घूमने की जगह मे शामिल है.
  • रॉबर्स केवमे घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का होता है.
  • रॉबर्स केव देहरादून से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
  • अगर आप आराम करने के लिए काही ठहरना चाहते है तो आप, रॉबर्स केव के पास एक होटल या गेस्ट हाउस में भी कुछ टाइम के लिए रुक सकते हैं.

टपकेश्वर मंदिर देहरादून

टपकेश्वर महादेव मंदिर को देहरादून का एक फेमस मंदिर माना जाता है जो भगवान शिव को समर्पित है. ये  एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है जोकि यमुना नदी के तट पर स्थित है. इसे देहरादून में घूमने की जगह मे सबसे बेहतरीन जगह में से एक माना जाता है. इस मंदिर के गर्भगृह में एक शिवलिंग है जिस पर पानी टपकता रहता है, यही वजह है कि इस मंदिर को टपकेश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है.

मंदिर के आसपास की जगह भी बहुत सुंदर है, यहां पर आप घने जंगल, हरे-भरे पहाड़ और बहती यमुना नदी देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहां आकार ट्रेकिंग, कैंपिंग और पिकनिक भी कर सकते हैं. टपकेश्वर महादेव मंदिर एक ऐसी जगह है जहां आप शांति और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं. ये दोस्तो और फेमिली के साथ घूमने की एकदम सही जगह है.  

यहां पर कुछ और जानकारी दी गई है जो आपको टपकेश्वर महादेव मंदिर जाने में मदद कर सकती है

  • टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून मे मोजूद मालसी क्षेत्र में स्थित है.
  • ये मंदिर सुबह 6 बजे से शाम के  8 बजे तक खुला रहता है.
  • मंदिर में प्रवेश शुल्क सिर्फ 10 रुपये है.
  • इस मंदिर के पास एक छोटा सा कैफे भी है, जहां पर आप आराम से चाय और नाश्ता कर सकते हैं.

सिखर वॉटरफॉल

शिखर वॉटरफॉल यमुना नदी से निकालने वाला एक बहुत सुंदर झरना है जो उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित है. ये झरना लगभग 200 फीट ऊंचाइ से गिरता है जिसका का पानी बहुत साफ और स्वच्छ है. ट्रेकिंग, कैंपिंग और पिकनिक के लिए ये जगह बहुत अच्छी है.

देहरादून में घूमने की जगह मे शिखर वॉटरफॉल एक बेहद खूबसूरत और रोमांचक जगह है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. अगर  आप देहरादून घूमने जा रहे हैं, तो शिखर वॉटरफॉल को जरूर देखें. यह एक ऐसी जगह है जिसको आपक कभी नहीं भूल पाएगे. .

 शिखर वॉटरफॉल के बारे मे जाने और भी बाते 

  • शिखर वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 200 फीट है.
  • शिखर वॉटरफॉल यमुना नदी से निकलता है.
  • शिखर वॉटरफॉल मे घूमने जाने का सबसे बेहतरीन वक्त मानसून के दौरान होता है.
  • शिखर वॉटरफॉल जाने के लिए आप देहरादून से बस या टैक्सी ले सकते हैं.
  • आप शिखर वॉटरफॉल के पास एक होटल या गेस्ट हाउस में भी रुक सकते हैं.

पलटन बाज़ार 

पलटन बाज़ार बाजार देहरादून के सबसे पुराने बाजारों में से एक है और यह यमुना नदी के किनारे स्थित है. पलटन बाज़ार में आपको समान खरीदने के लिए  हर तरह की दुकानें मिल जाएंगी, जिनमें कपड़े, जूते, बैग, गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, और खानपान की दुकानें शामिल हैं. पलटन बाज़ार एक बहुत ही जीवंत और रंगीन बाजार है और यहां हर रोज़ बहुत बड़ी संख्या में लोग आते हैं. 

पलटन बाज़ार के आसपास कई मशहूर घूमने की जगह भी हैं, जिनमें से राजपुर रोड, मालसी डियर पार्क, और सहस्त्रधारा झरना शामिल हैं. आप पलटन बाज़ार से इन जगहो तक आसानी से पहुँच सकते हैं.यदि आप देहरादून में घूमने की जगह जा रहे हाई तो, पलटन बाज़ार मे खरीददारी करने ज़रूर जाए, यहाँ पर आप कुछ बहुत ही अच्छे सौदे भी पा सकते हैं.

जाने और भी बाते 

  • पलटन बाज़ार मे ख़रीदारी करने के लिए आप सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रह सकते है.
  • पलटन बाज़ार में गाड़ी पार्क करने की भी प्रेषणी नही है, क्योकि यहाँ पर  पार्किंग की पूरी सुविधा  उपलब्ध है.
  • पलटन बाज़ार के आसपास कई तरह के होटल और रेस्तरां भी हैं. आप यहाँ पर आराम से खाना खा सकते है. 

अन्य पढ़ें:

तो ये थी देहरादून में घूमने की जगह जो आपको ज़िन्दगी में एक बार जरूर देखनी चाहिए, आप देहरादून में किस जगह घूमना चाहेंगे हमें कमेंट कर के बताएं. और इस लेख को उन लोगों तक जरूर शेयर करें जो देहरादून में घूमना चाहते हैं.


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment