ये है क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का सही तरीका | क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें

अपनों के साथ शेयर करें

अगर आप जान्ना चाहते हैं क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें, और आपको इसमें निवेश करने का तरीका नही पता तो अब आपको चिन्ता करने की ज़रुरत नहीं. क्योंकि इस लेख में आपको क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का सरल तरीका बताऊंगा. साथ ही क्रिप्टो करेंसी कहाँ से खरीदनी चाहिए और क्रिप्टो एक्सचेंज पर अकाउंट केसे बनाते हैं इसके बारे में भी पूरी जानकारी दूंगा.

अगर आपको क्रिप्टो में निवेश करना है तो मेरी राय आपके लिए ये है की इसमें केवल उतना ही पैसा डालें, जिसके खो जाने से आपकी जेब पर कोई फर्क न पड़ता हो. क्योंकि क्रिप्टो मार्केट के अन्दर उतार चढ़ाव बहुत अधिक होता है, अभी अगर किसी कॉइन का प्राइस १० रुपए है तो कुछ ही दिनों के भीतर उसकी कीमत 1 रुपया भी हो सकती है और 100 रुपए भी हो सकती है.

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का सही तरीका जान्ने से पहले ये जान्ना बहुत ज़रूरी है, की क्रिप्टो में सिर्फ तब ही निवेश करें जब क्रिप्टो मार्केट कम से कम  70% गिर चूका है. बढती हुई करेंसी को कभी न खरीदें, क्योंकि वो पहले ही बढ़ चुकी होती है, और निवेश करने के बाद कम से कम 3 साल तक खरीदी हुई करेंसी को ना बेंचे. क्योंकि क्रिप्टो को दोबारा रिकवर करने में इतना समय लगता ही है. अगर 3 साल से पहले आपके निवेश किये हुए पेसे पर अच्छा प्रॉफिट हो रहा हो तब आप उसे बेंचने के बारे में सोच सकते हो.

क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें 

किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए आपके पास क्रिप्टो एक्सचेंज का अकाउंट होना आवश्यक है, बिना अकाउंट खोले आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश नहीं कर सकते. वेसे तो भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के बहुत सरे ऐप मोजूद हैं, लेकिन मेरी नज़र में इनमे सबसे बेहतर ऐप WazirX है, क्योंकि इस पर अकाउंट बनाना और क्रिप्टो खरीदना वे बेंचा बेहद आसान है.

वजीर-एक्स पर अकाउंट बनाने के लिए आपको 5 चीज़ों की आवश्यकता होती है, इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आई-डी, पेनकार्ड, आधार कार्ड और बेंक अकाउंट नंबर का होना ज़रूरी है. क्योंकि बिना इनके KYC कम्पलीट नहीं हो पाती, और किसी भी क्रिप्टो को खरीदने से पहले KYC का होना ज़रूरी होता है.

अकाउंट बनाना शुरू करने से पहले इन सभी चीज़ों को अपने पास रखलें, और इस लिंक से WazirX ऐप को डाउनलोड कर के KYC कम्प्लीट करलें. अब आपके पास क्रिप्टो करंसी में निवेश करने के लिए अकाउंट मोजूद है, अब बस आप किसी भी क्रिप्टो को चुने और निवेश करना शुरू कर दें.

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का सही तरीका

किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले उस करेंसी के बारे में एक बार पूरी जानकारी ज़रूर पढ़ लेनी चाहिए. इसमें धियान देने वाली बात ये होती है, की उस करेंसी को किसने बनाया था, और क्या उस के डेवेलपर ने पहले भी कोई कॉइन बनाया है. अगर बनाया है तो उसका पिछला कॉइन कितना सफल रहा, इसके अलावा आप जिस क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हो, उसका पास्ट केसा रहा ये भी देखना ज़रूरी है. 

मतलब जिस करेंसी में आप निवेश करना चाहते हो, वो कॉइन अगर 2014 में मार्केट में आया था, तो तब उसकी कीमत कितनी थी. 2014 के बाद 2017 में उस कॉइन का प्राइस कितना बढ़ा और 2018 में कितना घटा.

अगर उस कॉइन का प्राइस 2017 में 1,000% बढ़ा और 2018 में 9,00% गिरा तो आपको 2022, 23 या 24 में उसमे निवेश करने से पहले देखना होगा, उसका प्राइस 2021 में कितनी प्रतिशत बढ़ा था, और क्या उस कोइन के बढ़ने और घटने का प्रतिशत एक जेसा रहता है. इसके अलावा वो कॉइन कितने साल बाद अपने पिछले हाई प्राइस के पास आता है. इस्से आपको ये समझने में आसानी होगी की उस कॉइन में कब निवेश करना सही रहेगा और कब उस कॉइन को बेंचना सही रहेगा. 

उदाहरण के तोर पर अगर 2017 में उस कॉइन का प्राइस अपने निचले स्तर से अपने हाई प्राइस तक 1,000% बढ़ा, और 2021 में 2018 के निचले स्तर से 1,100% बढ़ा, इसका मतलब वो कॉइन 1,000 से 1,100% तक बढ़ता है. बिलकुल एसे ही ये भी देखना है की 2018 में 2017 के टॉप प्राइस से कितने पर्तिशत प्राइस गिरा, और क्या 2021 में भी उतना ही गिर चूका है. अगर उसका प्राइस उतना ही गिर चूका है तो आपको उसमे निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. 

आखरी शब्द:-

मुझे लगता है ये लेख पढने के बाद आपको क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें, इस सवाल का जवाब मिल गया होगा, इसके अलावा आपको निवेश करने का सही तरीका भी समझ आगया होगा. अगर अब भी आपका कोई सवाल है तो आप बिना झिझक मुझसे कमेन्ट के ज़रिये पूछ सकते हैं और कांटेक्ट पर क्लिक करके भी इसके बारे में सवाल पूछ सकते हैं. 

अगर आपको मेरा ये लेख पसंद आया तो इसे शेयर ज़रूर करदें आपके शेयर करने से मुझे बहुत अधिक ख़ुशी मिलती है. 

अन्य भी पढ़ें:-

सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कोनसी है

बिटकॉइन का मालिक कोन है


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment