आज के समय में बहुत सारे पुरुष और महिलाएं चेहरे पर झुर्रियों की समस्या से जूझ रहें हैं. क्योंकि इस आधुनिक समय मे काम का बहुत अधिक बोझ होने के कारण पूरी नींद नही मिल पाती, जिस कारण आँखों के नीचे काले दाग और चेहरे पर झुर्रियां होने लगती है.
इसके अलावा बढती उम्र की वजह से भी चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. क्योंकि बढती उम्र के साथ त्वचा ढीली पड़ने लगती है, जिस कारण स्किन लटक सी जाती है. और इसी लिए चेहरे पर झुर्रियां नज़र आने लगती हैं. यूं तो मार्किट में झुर्रियों को हटाने के लिए लोशन और क्रीम मिल जाते हैं, लेकिन इनमे सबसे बेस्ट को चुन्ना कठिनाई भरा काम हो जाता है.
अगर आप भी अपने चेहरे की झुर्रियों और काले दाग धब्बों से परेशान हो और चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम खोज रहे हो, तो अब आपको फिकर करने की कोई ज़रुरत नही है. क्योंकि हमने इस लिस्ट में झुर्रियों के लिए 14 सबसे अच्छी क्रीम के नाम बताये हैं.
हमे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपने चेहरे की झुर्रियों के लिए सबसे अच्छी क्रीम को आसानी से चुन सकोगे. और उस क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे की झुर्रियां और दाग धब्बे बहुत आसानी से चले जायेंगे. अगर कोई आपसे पूछता है चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम बताइए तो आप हमारे इस लेख को उसके साथ शेयर कर सकते हो.
चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम के नाम
- L’Oreal Paris Wrinkle Expert
- WOW Anti Aging Night Cream
- The Moms Co Natural Age Control
- Himalaya Herbals Anti-Wrinkle Cream
- Honest choice Anti Ageing Cream
- Alpha Choice Anti Wrinkle Cream
- Mamaearth Retinol Face Cream
- Olay Age Protect Cream
- Dot & Key Night Reset
- Khadi Anti Ageing Cream
- Garnier Wrinkle Lift Cream
- Tru Naturelle Anti Ageing Cream
- POND’S Age Miracle Cream
- Botanica Anti-Ageing Face Cream
चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका
झुर्रियां हटाने की बेस्ट क्रीम को खरीदने से पहले आपको इनको लगाने का सही तरीका पता होना ज़रूरी है, ताकि आपके चेहरे पर इनका असर जल्दी और प्रभावी तरीके से हो. इसी लिए हमने यहाँ पर इनको यूज़ करने का सही तरीका बताया है.
झुर्री की क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथ और फेस को अच्छी तरह धोना ज़रूरी है. हाथ-मुह धोने के बाद सबसे पहले आपको थोड़ी सी क्रीम को अपने हाथ की स्किन पर लगा कर देखना है. अगर आपको त्वचा पर जलन या खुजली महसूस होती है तो आपको उस क्रीम को इस्तेमाल नही करना है.
अगर आपने अपने चेहरे की झुर्री के लिए नाईट क्रीम खरीदी है, तो आपको उसे सिर्फ रात में बिस्तर पर जाने से कुछ देर पहले लगाना चाहिए. और अगर आपने डे क्रीम सलेक्ट की है, तो आप उसे दिन में दो बार लगा सकते हैं.
झुर्रियों की सबसे अच्छी क्रीम को लगते वक़्त आपको इस बात का ख़ास ख्याल रखना है, की आपको इस क्रीम को अपने चेहरे पर रगड़ना बिलकुल नही है. बल्कि इसे चेहरे पर लगा कर हलके से मसाज करनी है. इसके अलावा क्रीम को लगाने से पहले आपको चेहरे पर किसी दूसरी क्रीम को नही लगाना चाहिए, और अगर आपके चेहरे पर मेकप लगा है तो उसे जरूर हटा लेना चाहिए.
कुछ लोगो का सवाल होता है की उन्हें चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए, उनके लिए हमारी राए है. जिन लोगों के चेहरे पर झुर्रियां होती हैं उनको सिर्फ हेल्दी खाना, खाना चाहिए.
चेहरे की झुर्रियां हटाने की क्रीम बताइए
1. लोरियाल पेरिस रिंकल एक्सपर्ट फेस क्रीम

आप अपने लिए झुर्रियों की इस बेस्ट क्रीम को चुन सकते हो क्योंकि ये क्रीम झुर्रियों से छुटकारा दिलाने के अलावा स्किन की एलास्तिसिटी को भी बरकरार रखने मे मदद करती है. जिस वजह से त्वचा लम्बे समय तक जवां बनी रहती है. साथ ही ये क्रीम त्वचा को रीहाईड्रेट और रेस्टोर भी करती है. इतना ही नहीं इस क्रीम का उपयोग करने से त्वचा के काले दाग धब्बे भी चले जाते हैं, जिस कारण चेहरा साफ़ और जवां दिखने लगता है.
2. वाओ एन्टी एजिंग नाईट क्रीम

अगर आप चेहरे की झुरियां हटाने के लिए नाइट क्रीम खोज रहे तो आप इस क्रीम खरीद सकते हो. इस क्रीम को खास कर ढलती हुई त्वचा को दोबारा से चमकदार और जवां बनाने के लिए बनाया गया है. इस एंटी एजिंग क्रीम के फायदे ये है, की आँखों के आसपास की महीन लकीरों को हटाने के अलावा बढती उम्र के साथ होने वाले धब्बों को भी कम कर देती है.
इसे बनाने के लिए एलोविरा के पत्ते का जेल शिया बटर और ओलिव ऑयल जेसी त्वचा के लिए लाभ करी ओषधियों का उपयोग किया जाता है. इस क्रीम की सबसे अच्छी बात ये है की इसे बनाने के लिए सल्फेट और पेराबेन जेसे हानिकारक केमिकल का उपयोग नही किया जाता. बल्कि ये एंटी एजिंग क्रीम घर का बना हो जेसे बिलकुल एसा ही है.
3. दी मॉम्स को नेचुरल ऐज कंट्रोल क्रीम

वेसे तो दी मॉम्स को की सभी क्रीम काफी अच्छी क्वालिटी की होती हैं, लेकिन इनमे इस चेहरे पर झुर्रियां हटाने की क्रीम को सबसे अधिक पसंद किया जाता है. चाय की पत्ती के रस और एलोविरा के गुणों से भरपूर ये क्रीम इस लिए भी झुर्री की बेस्ट क्रीम की श्रेणी में आती है. क्योंकि इसका असर दूसरी सभी क्रीम के मुकाबले काफी जल्दी नज़र आने लगता है.
साथ ही इसे इस्तेमाल करने से आँखों के नीचे काले घेरे भी गायब हो जाते हैं, जिस वजह से चेहरा और भी खूबसूरत और निखरा हुआ दिखाई देने लगता है. इसके अलावा इस क्रीम को चेहरे को नुकसान देने वाले केमिकल से मुक्त रखा गया है.
4. हिमालय एन्टी रिंकल क्रीम

हिमालय कंपनी के बारे में भला कोन नही जानता इस कम्पनी की भारत ही नही बल्कि विदेशों में भी चर्चा है, इसे खास कर इसके आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की वजह से पहचान मिली हुई है. इसी कंपनी की ये क्रीम चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम में से एक है.
हिमालय एंटी रिंकल क्रीम के फायदे ये हैं की, इसे लगनने से त्वचा की झुर्रियों के अलावा फेस पर नज़र आने वाले बढती उम्र के दाग भी कंट्रोल हो जाते हैं. साथ ही ये क्रीम त्वचा को कोमल बनाये रखती है और स्किन के ढीले पान को दूर करने में मदद करती है. इसी लिए ये क्रीम बढती उम्र वाले लोगों की झुर्रियों की बेस्ट क्रीम हो सकती है.
5. ऑनेस्ट चोइस एन्टी एजिंग क्रीम

ऑनेस्ट चोइस के भी सभी प्रोडक्ट्स बहुत अच्छी क्वालिटी के हैं, इसी लिए हमने इस क्रीम को इस लिस्ट में रखा है. इस रिंकल की क्रीम की सबसे अच्छी बात ये है की इसे पुरुष और महिला कोई भी अपने चेहरे पर लगा सकता है. इस क्रीम को सभी उम्र के पुरुष और महिलाओं को धियान में रख कर बनाया जाता है, ताकि सभी किस्म की त्वचा पर इसका असर अच्छी तरह से हो सके.
ये एक हलकी और नॉन ग्रीसी क्रीम है जिसे विटामिन सी और विटामिन इ का उपयोग कर के तेयार किया गया है.इसके अलावा इसमे एलोविरा, शिया बटर और ओलिव ऑयल जेसी स्किन की ताजगी लोटने वाली बेहतरीन जड़ी बूटियों का भी यूज़ किया जाता है. रात में बिस्तर पर लेटने से पहले इस क्रीम को लगाने से चेहरे की झुर्रीयां तो ख़तम होती ही है, साथ ही इसे लगाने से दिन भर त्वचा पर जमे परदुषण से भी रहत मिलती है.
6. एल्फा चोइस एडवांस रिपेयर क्रीम

अगर आप ड्राई स्किन के लिए एंटी-एजिंग क्रीम की तलाश मे हो तो ये आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है. क्योंकि इस झुर्रियों को हटने की क्रीम को पुरुष और महिला दोनो की त्वचा को धियान मे रख कर बनाया गया है, इसी लिए इस क्रीम को लड़के और लड़कियां दोनो यूज़ कर सकते हैं. इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां तो हटती ही हैं, साथ ही इसे ये त्वचा से डेड सेल्स को भी हटा देती है.
जिस वजह से त्वचा पर निखार आने लगता है, और चेहरा खूबसूरत चमकदार दिखने लगता है. इस झुर्रियों की क्रीम मे रेटिनॉल का इस्तेमाल किया गया है, जो समय से पहले त्वचा मुरझाने से रोकने के अलावा स्किन की बारीक रेखाओं को कम करता है. अगर आप झाई के लिए क्रीम देख रहे हैं, तो हमारा चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम का लेख पढ़ सकते हो.
7. मामा अर्थ रेटिनल नाईट क्रीम

खास तोर पर महिलाओं के लिए बनाई गई इस झुर्रीयों की क्रीम को, रात में सोते समय चेहरे पर लगाया जाता है. ये क्रीम त्वचा की ब्स्रीक लाइनों, झुर्रियों और रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में सक्षम है. इतना ही नही इस क्रीम को लगातार इस्तेमाल करने से बढती उम्र के दाग धब्बे भी स्किन से गायब हो जाते हैं.
इन्टरनेट पर बहुत सारे लोग झुर्रियों के लिए आयुर्वेदिक क्रीम को तलाश करते हैं, उनके लिए ये क्रीम सबसे अच्छी साबित हो सकती है. क्योंकि इसे चेहरे को साफ़ करने के लिए बेहतरीन जड़ी बूटियों से बनाया जाता है.
8. ओले ऐज प्रोटेक्ट एन्टी एजिंग क्रीम

अगर अपका सवाल है की चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्रीम बताइए तो आपके लिए ये क्रीम सबसे अच्छी साबित होगी. क्योंकि इस क्रीम को दुनिया में सबसे अच्छे स्किन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनी मे से एक ओले ने बयानाया है. इस क्रीम को खास कर चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रि के हटने के अलावा और भी बहुत कुछ होता है.
अगर आप इस क्रीम को दिन मे दो बार २ महीने तक यूज़ करते हो तो, झुर्रियों के साथ आपके चेहरे के दाग भी साफ होने लगते हैं. इतना ही नही ये चेहरे को परदुषण से भी बचाती है, और स्किन की टोन को सुधारने में मदद करती है. इस झुर्रियों की बेस्ट क्रीम की एक खास बात ये भी है, की इसे सभी तरह की त्वचा वाले लोग यूज़ कर सकते हैं.
9. डॉट एंड की नाईट रिसेट क्रीम

अगर आप अपने चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम की तलाश में हो तो, यहाँ पर आपकी तलाश पूरी हो सकती है. डॉट एंड की कंपनी की इस क्रीम को खास तोर पर महिलाओं की त्वचा के लिए बनाया गया है. इस क्रीम को सभी तरह की स्किन वाली महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं, चाहे आपकी त्वचा ऑयली हो या ड्राई आप इसे लगा सकते हो.
इस क्रीम को लगाने ने त्वचा की खोई हुई चमक लोट आती है, क्योंकि ये चेहरे पर पिगमेंटेशन, काले घेरों को हटा देती है. इस क्रीम में मोजूद रेटिनॉल हयारोनोलिक एसिड और हिबिस्क्स फूल कर अर्क चेहरे को हाईड्रेट और चमकदार बनाने का काम करते हैं. इस क्रीम में मोजूद मरुला तेल चेहरे की झुर्री को हटाने में मदत करता है, जबकि इसमे मोजूद इवनिंग प्राइमरोस तेल त्वचा के लाल घेरे और जलन को कम करता है.
10. खादी एन्टी एजिंग क्रीम

खादी नेचुरल कंपनी आयुर्वेदिक क्रीम बनाने मे अपना अलग ही मुकाम रखता है, इस क्रीम को भी इसी कंपनी ने बनाया है. इसे बनाने के लिए एलोविरा और कोको बटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो की चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए बेहतरीन इनग्रेडीएंट्स माने जाते हैं. इस झुर्रियों की क्रीम को सभी तरह की स्किन वाले लड़के और लडकी कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. अगर आप आयुर्वेदिक एंटी एजिंग क्रीम की तलाश में हो तो आप इस क्रीम को अपने लिए खरीद सकते हो.
11. गर्निअर रिंकल लिफ्ट एन्टी एजिंग क्रीम

इस क्रीम को इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की झुर्रियां हमेशा के लिए साफ हो सकती है, क्योंकि इस क्रीम मे चेरी का रस और बिल्बेरी का अर्क मिलाया गया है, जो त्वचा को जवां बनाये रखने में मदद करता है. इसे आप रिंकल्स के लिए बेस्ट क्रीम भी कह सकते हो, क्योंकि ये चेहरे पर बारीक से बारीक लकीर को हटा देती है.
12.ट्रू नेचुरल एन्टी एजिंग क्रीम

१३ बेहतरीन जड़ी बूटियों से बनी इस क्रीम को चेहरे पर झुर्रियां हटाने की क्रीम में सबसे अच्छी कहा जा सकता है. क्योंकि इस क्रीम को खास कर बढती उम्र वाली महिलाओं को धियान मे रख कर बनाया गया है, इसी लिए ये क्रीम बढती उम्र के कारण होने वाली झुर्रियों को चेहरे से आसानी से हटा देती है.
इतना ही नहीं इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे के काले धब्बे भी कम होने लगते हैं, साथ ही चेहरे की बारीक और गहरी झुर्रियां भी गायब हो जाती हैं. साथ ही ये क्रीम त्वचा को सूर्ये की हनी करक किरणों से बचाती है, और स्किन को वातावरण में मोजूद परदुषण से भी बचाए रखती है. इसी लिए हम केह सकते हैं की ये रिंकल्स के लिए बेस्ट क्रीम मे से एक है.
13. पोंड्स ऐज मिरिकल रिंकल करेक्ट क्रीम

पोंड्स कंपनी की ये क्रीम भी चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम में से एक है, इसमें मोजूद रेटिनॉल-C कोम्प्लेक्स त्वचा को जवां और चमकदार बनाये रखने में मदद करती है. साथ ही इसका SPF 18 PA++ फार्मूला सूर्ये की हानिकारक यू-वी किरणों से दिन भर हिफाज़त करता है. अगर आप भी बढती उम्र के कारण होने वाली झुर्रियों से परेशान हो, और उनको हटाने की क्रीम खोज रहे हो तो ये आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सक्तो है.
14. बोटानिका एन्टी एजिंग क्रीम

त्वचा वैज्ञानिकों द्वारा तेयार की गई ये क्रीम खास कर बढती उम्र के कारण होने वाली झुर्रियों को हटाने, और स्किन की प्रदूषण से हिफाज़त करने के लिए बनाई गई है. प्राक्रतिक ओषधियों के साथ नियासिनामाइड, फेगस सिल्वाटिका और जोजोबा ऑयल से बनी ये क्रीम. आपके चेहरे से झुर्रियां हटाने की सबसे अच्छी क्रीम हो सकती है. पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे
चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम का ये लेख आपको केसा लगा हमें कमेन्ट कर के बताएं. और अगर आपका किसी तरह का कोई भी सवाल हो आप हमसे पूछ सकते हैं. हम ज़रूर उत्तर देंगे. इस लेख को अपनो के साथ शेयर ज़रूर करें इससे हमारा होसला बढ़ता है. आप हमारा चेहरे से झुर्रियां हटाने के घरेलू उपाय वाला लेख भी पढ़ सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
झुर्रियों के लिए कौन सी क्रीम यूज़ करें?
वेसे तो झुर्रियों के लिए बहुत सारी क्रीम मोजूद हैं, लेकिन आपको अपनी त्वचा के हिसाब से झुर्रियों के लिए क्रीम को चुनना चाहिए. इस लेख में हमने चेहरे से झुर्रियां हटाने की 14 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताया है, आप इनमे से अपने लिए कोई क्रीम चुन सकते हो.
चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?
भारत मे बहुत सारी कंपनियों का दावा रहता है की उनकी क्रीम चेहरे के लिए सबसे अच्छी है. लेकिन हमे किसी भी क्रीम को खरीदने से पहले उस क्रीम के बारे मे अच्छी तरह से जानना चाहिए. अगर किसी क्रीम मे त्वचा के लिए हानिकारक केमिकल का उयोग किया गया हो तो उसे खरीदने से बचना चाहिए. इन सभी बातों का धियान रख कर आप अपने चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम चुन सकते हो. क्योंकि सभी की स्किन अलग तरह की होती है, इसी लिए हर किसी के चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम भी अलग होती है.
चेहरे पर झुर्रियां हो जाए तो क्या लगाएं?
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हो गई हैं, तो आपको अपने लिए चेहरे पर झुर्रियां हटाने की क्रीम अच्छी क्रीम तलाश करनी चाहिए. हमने यहाँ पर बहुत सारी बेस्ट क्रीम के बारे में बताया है. आप इनमे से कोई क्रीम चुन कर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हो. इनको इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की झुर्रियां ज़रूर हट जाएँगी.
Meri skin buht dry hai or wrinkles v hai plz suggest me kon si cream lgaye hum plz reply mee
Sir meri age 25 years h meri skin bhut jyada dry rhti h khichav bhi rhta h sir mere mouth or hand ki skin bhut loose ho gyi h or bhut wrinkles h plz suggest me sir
Sar Mere 45 sal ki Umra hai mujhe kaun si cream Lagane chahie
Sir mere face pr wrinkles bhut jyada ho gye h please mujhe koi achi cream suggest kijiye jisse mujhe glowing skin wala face mil jaye
Sir mere face pr bhut jyada wrinkles aa gyi h m apna face bilkul clean and clear chahati hu aur mere face pr open pore bhi ho gye h please suggest me something taki mujhe glowing skin wala face mil jaye
Sir meri age 40 + h mere skin par bahut jhurriyan ho gyi h mujhe koi best creem ke bare me bataiye mujhe kon cream lagani chahiye