चेहरे का कालापन हटाने की 12 सबसे अच्छी क्रीम

अपनों के साथ शेयर करें

हम सभी चाहते हैं की हम खूबसूरत दिखाई दें, और हमारा चेहरा चाँद के जेसे चमकता रहे. लेकिन चेहरे के कालेपन की वजह से गोरा दिखना तो दूर, चेहरे को साफ रखना भी बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी चेहरे पर कालापन होने के कारण परेशान हो, तो अब आपको चिन्ता करने की कोई ज़रुरत नही है.

क्योंकि हमने छोटी दुकान के इस लेख मे चेहरे का कालापन हटाने की 12 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है इस लेख को पूरा पढने के बाद आपकी समस्या का हल ज़रूर निकल जायेगा और आप अपने चेहरे का कालापन दूर करने की बेस्ट क्रीम को आसानी से सलेक्ट क्र पाओगे.

Table of Contents

चेहरे पर कलापन आने के कारण

  • वेसे तो चेहरे पर काले दाग धब्बे होने के बहुत से कारण होते हैं, लेकिन यहाँ पर हमने त्वचा पर कालापन आने के कुछ मुख्य कारणों के बारे में बता रहे हैं.
  • अगर आप बहुत अधिक समय धुप के सीधे संपर्क मे रहते हो तो आपके चेहरे पर कालापान आप सकता है, क्योंकि सूर्ये की हनीकरक अल्ट्रावायॅलेट किरने त्वचा को नुक्सान पहुंचती हैं.
  • अगर आप अधिक मेकप का प्रयोग करते हो, और रात मे अच्छे से मेकप नही उतारते हो, तब भी चेहरे पर कालापन आ सकता है. क्योंकि मेकप के प्रोडक्ट मे त्वचा को नुकसान पहुँचाने वाले केमिकल होते हैं, जो मेकप को सही से ना उतरने के कारण त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी चेहरे का कालापन हो सकता है, अगर आप पोषक आहार नही ले रहे हो, तो आपको तुरंत अपनी रूटीन में पोषक आहार जोड़ने चाहिए.
  • कभी कभी चेहरे पर कील मुहांसे होने के बाद भी चेहरे पर कलापन नज़र आने लगता है.
  • उम्र बढने के कारण भी त्वचा काली पड़ने लगती है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ स्किन पर कालापन आना और चेहरे पर झुर्रियां पड़ना आम बात हो जाती है.
  • ज़रुरत से अधिक काम करने और हमेशा तनाव मे रहने के कारण भी फेस पर कलापन दिखने लगता है.

चेहरे का कालापन केसे हटाए? 

इन कारणों की वजह से त्वचा पर कालापन दिख सकता है, कुछ लोगों का सवाल होता है की चेहरे का कालापन केसे हटाए. इसका जवाब कुछ इस प्रकार दिया जा सकता है की, आप चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम को यूज़ करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हो. और अगर आप क्रीम को इस्तेमाल करने के साथ, चेहरे का कलापन हटाने के घरेलू उपाय को भी जोड़ दो तो आप इससे बहुत जल्दी छुटकारा पा सकते हो.

चेहरे का कालापन हटाने वाली क्रीम के नाम 

  • Wow Multivitamin Face Cream
  • L’Occitane Immortelle Precious Cream
  • Biotique Bio Saffron Dew
  • Neuhack Herbal Pigmed Cream
  • Organic Harvest Skin Lightening Cream
  • Turmeric Sandalwood Cream
  • Olay Total Effects 7 in 1
  • Clovia Botaniqa Spot Correct Cream
  • Optimals Clear White Day Cream
  • Bella Vita Organic Night Cream
  • Urban Guru Insta Glow Face Cream
  • The Moms Co Natural Vita Rich Face Cream 

चेहरे पर कालापन हटाने वाली 12 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में पूरी जानकारी

1. वाओ मल्टी विटामिन फेस क्रीम

वाओ स्किन साइंस कंपनी की इस क्रीम को यूज़ करने से चेहरे का कलापन दूर हट सकता है, क्योंकि इस क्रीम को खास कर त्वचा के दाग धब्बों और पिम्पल के निशान मिटाने के लिए बनाया गया है. इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन-ऐ, विटामिन-बी, विटामिन-सी और विटामिन-ई के साथ एलोविरा जेल का उपयोग किया जाता है. इसके साथ चेहरे का कालापन हटाने वाली इस क्रीम मे शिया बटर और कोकोआ बटर का भी इस्तेमाल किया जाता है.

इन सभी विटामिनस और इनग्रेडीएंट्स मे त्वचा को साफ, चमकदार और प्रदूषण से बचाए रखने की शमता होती है. इतना ही नही इस क्रीम को लगाने से चेहरे पर कील मुहांसों की समस्या भी समाप्त हो जाती है, साथ ही चेहरे का कालापन भी दूर हो जाता है. इसी लिए चेहरे पर ग्लो नज़र आने लगती है, और त्वचा का रंग गोरा दिखने लगता है.

2. लोसिटेन इमोर्तेल्ले प्रेसिअस क्रीम

चेहरे का कालापन हटाने के लिए ये भी एक बहुत अच्छी क्रीम है, अगर आप इस क्रीम को यूज करते हो तो आपके चेहरे का कालापन बहुत जल्दी गायब हो जायेगा, और आपकी त्वचा चाँद के जेसे चमकने लगेगी. इस तरह की क्रीम में अधिकतर मोडल गर्ल्स और एक्टर्स इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस क्रीम का प्राइस बहुत अधिक है. 

इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे पर जमा गंदगी तो साफ होती ही है साथ ही, ये त्वचा के डेड सेल्स को भी फेस से हटा देती है. इसके अलावा इसे लगाने से उम्र बढ़ने की वजह चेहरे पर दिखाई देने वाली महीन लकीरें भी कम पद सकती हैं. इतना ही नही अगर आप इस अगर आप इस क्रीम का उपयोग चेहरे और गर्दन के लिए करते हो तो, ये मुहांसे के निशान भी हटा सकती है. इसी लिए अगर आपसे कोई सवाल करे की, चेहरे पर कलापन केसे हटाए तो आप इस क्रीम का नाम बता सकते हो.

3. बयोटिके बायो सेफ्रोन देव 

अगर आप चेहरे का कालापन हटाने के लिए आयुर्वेदि क्रीम की तलाश में हो तो आप इस क्रीम को चुन सकते हो. क्योंकि इस क्रीम के बनाने के लिए  त्वचा के लिए लाभकारी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है, और इसे केमिकल फ्री रखा गया है.इस क्रीम को इस्तेमाल करने से त्वचा मोशचराईज तो रहती ही है, साथ ही ये स्किन को बढती उम्र के प्रभाव से भी बचाती है. 

इतना ही इस क्रीम को लगाने से त्वचा पर समय से पहले होने वाली झुर्रियों से छुटकारा मिल सकता है. इसी लिए इसे इस्तेमाल करने से त्वचा निखारने लगती है, और चेहरे का कालापन गायब होने लगता है. जिस वजह से सेहरा साफ चिकना और गोरा दिखाई देने लगता है, इसी लिए हमने इस क्रीम को इस लिस्ट में शामिल किया है. 

4. नेऊहेक हर्बल पिगमेड क्रीम

चेहरे का कालापन हटाने के लिए ये भी एक आयुर्वेदिक क्रीम है, इस क्रीम को बनाने के लिए तिल, अम्बर, अम्लता और विदन्गा जेसी, त्वचा के गोरा बनाने और दाग धब्बों को हटाने वाली बेहतरीन जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है. इस क्रीम के इस्तेमाल से रुखी त्वचा पर खिंचाव कम कम होने लगता है, और स्किन मोश्च्राइज़ रहती है. 

इसके अलावा ये मुहांसे के निशान चेहरे से हटा देती है, और त्वचा पर काले घेरों से भी छुटकारा दिला सकती है. इतना ही नही इसे यूज़ करने से गर्भावस्था के दोरान पेट के स्ट्रेच मार्क्स भी कम हो सकते हैं, और उम्र बढ़ने के धब्बे भी कम हो जाते है. इस क्रीम को आप चेहरे के साथ शरीर के किसी भी पर जिस जगह कालापन हो लगा सकते हो.

5. ऑर्गेनिक हार्वेस्ट स्किन लाइटनिंग क्रीम 

ये भी चेहरे का कालापन हटाने की सबसे अच्छी क्रीम में से एक है, जिसे ऑर्गेनिक हार्वेस्ट कंपनी ने आयुर्वेदिक क्रीम के रूप मे बनाया है. इस क्रीम मे मोजूद मार्शमलो एक्सट्रैक्ट चेहरे पर सूजन और खुजली से रहत देता है, साथ ही ये त्वचा के काले दाग धब्बों के आस पास की लाली को हटा कर आराम पहुंचती है.

इसके अलावा इस क्रीम का उपयोग करने से, स्किन सूर्ये से निकलने वाली हनीकरक किरणों से भी बची रहती है. जिस कारण त्वचा का कलापन जल्दी ठीक होता है, और चेहरा गोरा और मुलायम होने लगता है.

6. टर्मरिक सेंडलवुड क्रीम

अगर आप चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम देख रहे हो तो ये क्रीम आपके लिए सबे अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि इस क्रीम ओ बनाने के लिए हल्दी और चन्दन का उपयोग किया जाता है. और ये हम सभी जानते हैं की, हल्दी एक एन्टी सेप्टिक की तरह काम करती है, और त्वचा के डेड सेल्स को भी हटती है. 

इसके अलावा चन्दन चेहरे पर चमक को बढाने और स्किन से काले दाग धब्बों को कम करने मे मदद करती है. इसके अलावा इस क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मोजूद मुहांसे भी कम होते है, और अगर स्किन पर महीन झुर्रियां हैं तो वो भी हट सकती हैं. इसी लिए हमारा चेहरा पहले से साफ़ और कोमला हो जाता है, जिस वजह से हम जवां और खूबसूरत दीखते हैं.

7. ओले टोटल इफेक्ट 7 इन 1 फेस क्रीम

चेहरे पर कालापन हटाने के लिए इस क्रीम को, दुनिया की बेहतरीन कंपनियों मे शुमार ऑले कम्पनी ने बनाया है. इसी लिए ये क्रीम चेहरे के काले धब्बों का पर बहुत तेज़ी से असर करती है, इसी वजह से इस क्रीम को १३ हज़ार से अधिक लोगो ने एमाजोन पर पसंद भी किया है. 

इस क्रीम को इस्तेमाल करने से उम्र के धब्बे तो कम होते ही हैं, साथ ही ये त्वचा की टोन को मेन्टेन रखने भी मदद करती है. इसके अलावा इसे लगाने से स्किन का सूखा पण भी दूर हो जाता है, और त्वचा पर पोषण और नमी बनी रहती है. जिस वजह से चेहरा खिला-खिला और चमदार दीखता है. साथ ही ये चेहरे के काले पण को हटा कर त्वचा को साफ करती है, और स्किन के डेड सेल्स को भी हटा देती है.

8. क्लोविया बोटेनिका स्पॉट करेक्ट क्रीम

पूरी तरह से प्राक्रतिक जड़ी बूटियों से बनी इ क्रीम को, त्वचा के लिए हानिकारक केमिकल जेसे, पेरबेन और सल्फेट से मुक्त रखा गया है. यहाँ तक की इस क्रीम को बनाने के लिए कसी भी तहर की कोई भी आर्टिफिशल खुशबु का भी उपयोग नही होता, इसी लिए इस क्रीम को आयुर्वेदिक क्रीम कहा जा सकता है.

अगर आप चेहरे के काले पन से परेशान हो तो आप इस क्रीम को यूज़ कर सकते हो, क्योंकि इस क्रीम को खास कर त्वचा के दाग धब्बों और कील मुहांसे के निशान हटाने के लिए बनाया गया है. इतना ही नही ये क्रीम स्किन से अधिक तेल को हटा कर त्वचा को चमक प्रदान करती है, और चेहरे को गोरा बनाये रखती है.

9. ओप्तिमल्स क्लियर वाइट डे क्रीम

ऑप्टीमलस कम्पनी की इस क्रीम को भी आप चेहरे का कलापन दूर करने के लिए यूज़ कर सकते हो, क्योंकि सी क्रीम को खास कर महिलाओं के लिए बनाया गया है. इस लिए ये बढती उम्र की महिलाओं के चेहरे की झुर्रियां भी हटा सकत है, और चेहरे के दाग धब्बों को भी साफ कर सकती है.

इतना ही नही इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे पर डार्क स्पॉट की समस्या भी ख़तम हो जाती है, और ये स्किन को साफ और चमकदार बनती है. साथ इसे यूज़ करने से त्वचा वातावरण के प्रदूषण और सूर्ये की हनी करक यू-वी किरणों से भी बची रहती है.

10. बेला वीटा ओरगेनिक नाईट ग्लो क्रीम

अगर आप चेहरे का कालापन हटाने वाली सबसे अच्छी नाईट क्रीम देख रहे हो, तो ये बेला वीटा कंपनी की इस क्रीम को अपने लिए चुन सकते हो. क्योंकि इस क्रीम को आयुर्वेदिक रखा गया है, इसी लिए इस क्रीम का त्वचा पर कोई बुरा प्रभाव भी नही पड़ता और चेहरे का कालापन भी हट जाता है.

चेहरे का कला पन हटाने के अलावा भी इस क्रीम को इस्तेमाल करने के कई फायेदे हैं, जेसे इसे यूज़ करने से त्वचा प्रदूषण से बचती है. और ये चेहरे की गंदगी को जड़ से निकल देती है, जिस कारण स्किन साफ दिखती है और चेहरा चमकता हुआ दिखाई देने लगता है. 

11. अर्बन गुरु इन्स्टा ग्लो फेस क्रीम

चेहरे पर काले पन की समस्या केवल महिलाओं को ही नही होती, पुरषों के चेहरे पर भी कालापन हो सकता है, इसी लिए हमने खास कर पुरषों के चेहरे का कालापन हटाने वाली क्रीम को भी सी लिस्ट में शमिल किया है. इन्स्टा गुरु की इस क्रीम को खास कर पुरुहों के लिए बनाया गया है, इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे से कील मुहांसे जेसे समस्या भी दूर हो सकती है. साथ ही ये क्रीम चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में भी मदत करती है, और त्वचा की झाइयों को भी हटा सकती है.

इस क्रीम को सभी प्रकार की स्किन वाले पुरुष इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे यूज़ करने से त्वचा पर जमा अधिक तेल हट सकता है. और चेहरे पर चमक आ सकती है, जिस वजह से चेहरा किल्यर और चमकदार होने साथ-साथ गोरा भी दीखता है.

12. दी मॉम्स को नेचुरल वीटा रिच फेस क्रीम

वेसे तो दी मॉम्स को कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते है, लेकिन इस कंपनी की ये क्रीम इसके सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स मे से एक है. इस क्रीम को सभी प्रकार की स्किन वाले पुरुष और महिलाएं इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी की माने तो इसे सभी के लिए बनाया गया है.

कंपनी का दावा है की इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे का कालापन तो दूर होता ही है, साथ ही ये चेहरे की झुर्रियों को भी कम सकती है. इसके अलावा अगर आप इस क्रीम का उपयोग करते हो तो आपकी त्वचा हानिकारक किरणों से भी बची रहती है, और प्रदूषण से भी बची रहती है. इसी लियेलिये हमने इस क्रीम को चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम की इस लिस्ट इ शामिल किया है.


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment