जब कोई हमसे मिलता है, तो सबसे पहले उसकी नज़र हमारे फेस पर पड़ती है, क्योंकि हमारा चेहरा हमारी पहचान होती है। अगर हमारा चेहरा साफ ना हो, ओर हमारे फेस पर पिंपल, झुर्रियां, डार्क सर्कल जेसी समस्या हो तो? तब हम बेहद शर्मिंदा हो जाते हैं। एसे में हम सोचते हैं चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम क्या है और इंटरनेट पर सर्च करते हैं इसी समस्या को देखते हुए हमने इस लेख में चेहरा साफ करने वाली क्रीम की लिस्ट बने है।
सोचो अगर हमारे सामने वाला इंसान गोरा हो, ओर उसकी स्किन लाइट की तरह चमक रही हो तो? तब तो हम पनी-पनी हो जाते हैं, ओर अपने चेहरे को छुपाने की कोशिश करने लगते हैं। हमारे मन मे ये ख्याल भी आता है, ये कोनसी क्रीम यूज़ करता होगा, कोनया फेस वॉश इस्तेमाल करता होगा।
इन सभी समस्सियाओं को धियान मे रख कर मेने ये लेख लिखा है, क्योंकि हर कोई गोरा दिखना चाहता है, ओर क्योंना चाहे सबको अच्छा गोरा दिखने का हक़ है। मुझे उम्मीद है मेने चेहरा साफ करने वाली जो क्रीम बताई है इनसे आपकी समस्याओं का समाधान ज़रूर हो जाएगा, क्योंकि ये चेहरे को साफ करने के लिए भारत मे बिकने वाली सबसे बेस्ट क्रीम हैं।
चेहरा साफ करने वाली क्रीम
Face Ke Daag Dhabbe Hatane Ki 10 Best Cream – चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली 10 सबसे अच्छी क्रीम
1. लोरियाल पेरिस पर्फेक्ट स्किन ऐज 20+ क्रीम

अगर आपके फेस पर पिंपल होते हों, तो आप इस क्रीम को आज़मा कर देख सकते हैं। क्योंकि ये एक अच्छी पिंपल हटाने की क्रीम है, साथ ही ये आपके चेहरे को साफ कर स्किन मे ग्लो भी लाती है।
कंपनी का दावा है, ये क्रीम आपके चेहरे को सूरज से निकलने वाली हानिकारक यू-वी किरणों से भी बचाती है। स्किन को लाइट ओर चेहरे को साफ रखने के लिए इस क्रीम मे, विटामिन-सी, ई ओर विटामिन-बी3 का यूज़ किया गया है।
ये चेहरा साफ करने वाली क्रीम आपको 20 साल से जियादा उम्र वाले, ओर 30 साल से ऊपर के लोगों के लिए अलग-अलग पेक मे मिल जाएगी। अगर आपकी आयु बीस साल से जियादा है, तब आपको 20+, ओर अगर आपकी ऐज तीस साल से ऊपर है, तो आपको 30+ वाली क्रीम यूज़ करनी पड़ेगी।
क्योंकि ये हम सभी जानते हैं, बढ़ती आयु के साथ हमारी त्वचा भी बदलती रहती है। इसलिए कंपनी ने इस क्रीम को बढ़ती उम्र वाले लोगों के लिए अलग, ओर कम उम्र वाले लोगों के लिए अलग से बनाया है।
2. ओले नेचुरल वाईट इंस्टेंट ग्लो क्रीम

अगर आप गोरा होना चाहते हो तो आप इस क्रीम को यूज़ कर सकते हो। क्योंकि कंपनी ने इस क्रीम को चेहरा साफ करने ओर स्किन को लाइट रखने के लिए बनाया है। अगर आपके चेहरे पर काले घेरे या किसी तरह के दाग धब्बे हैं, तो इस क्रीम को इस्तमाल कर सकते हो।
क्योंकि इस क्रीम को यूज़ करने से डार्क सर्कल लाइट पड जाते हैं, ओर आपकी स्किन मे मिल जाते हैं, जिस कारण आप गोरा दिखने लगते हो। ये क्रीम जितना काम आपकी स्किन को लाइट रखने के लिए करती है, उससे ज़ियादा काले धब्बों को कम करने मे करती है। इसी वजह से चेहरा तो साफ होता ही है, डार्क सर्कल भी खतम हो जाते हैं।
- धूप से चेहरे को बचाती है।
- चेहरे को साफ कर गोरा करती है।
- स्किन चमक को बढ़ती है।
- धूप से होने वाले नुकसान से बचाती है।
3. हिमाल्या क्लियर कॉम्प्लैक्शन व्हाइटनिंग डे क्रीम

कंपनी ने इस क्रीम को बनाने के लिए वाईट डेमर ओर मुलेटी जेसी बेहतरीन जड़ी बूटी का इस्तेमाल किया है। वाईट डेमर चेहरे की कन्डीशनिंग मे बेहद कारगर साबित होता है, ओर मुलेटी चेहरे का रंग गोरा करने के लिए बहुत अच्छी जड़ी बूटी है।
ये गोरा होने के लिए अच्छी क्रीम है, लेकिन अच्छे रिज़ल्ट के लिए आपको इस क्रीम को लगाने से पहले अपना फेस अच्छी तरह धोना है। उसके बाद गरदन ओर चेहरे पर धीरे से मसाज करनी है। एसे इस्तेमाल करने से चेहरे पर जल्दी निखार आएगा, ओर जल्द-ही आपका रंग गोरा दिखने लगेगा। ये चेहरे का रंग साफ करने वाली अछि क्रीम है।
- ये क्रीम त्वचा की टोन को हल्का कर देती है।
- चेहरे पर निखार लाती है।
- धूप मे होने वाले नुकसान से बचाती है।
- सिर्फ दिनमे यूज़ करना है।
झाइयाँ हटा कर चेहरा साफ करने वाली क्रीम
4. वाओ फेयरनेस क्रीम एस-पी-एफ 20 पी-ए++

अगर आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर दिखने लगा है, झाइयाँ, झुर्रियां दिखाई देने लगी हैं, तो आप इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हो। क्योंकि कंपनी ने इस क्रीम को एसे ही लोगों को धियान मे रख कर बनाया है।
इसलिए ये क्रीम आपके फेस से झुर्रियां हटा कर आपके चेहरे को साफ कर देगी, अगर कोई आपसे कहे की झुर्रियां हटा कर चेहरा साफ करने की क्रीम कोनसी है, तो आप वाओ फेयरनेस क्रीम का नाम बता सकते हो। कंपनी का दावा है की इस क्रीम को बनाने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नही किया गया ये पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक क्रीम है।
इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे ओर गर्दन को अच्छी तरह धोलें, उसके बाद थोड़ी सी क्रीम को हथेली पर ले कर ऊपर की तरफ को धीरे से मालिश करें। अच्छे परिणाम के लिए इस क्रीम को सुबह ओर रात को सोने से पहले लगाएँ।
- हानिकारक किरणों से हिफाज़त करती है
- बढ़ती उम्र के असर को चेहरे से हटती है।
- चेहरे को साफ करती है।
- ये एक आयुर्वेदिक क्रीम है।
5. बायोटिक वाइटनिंग ओर ब्रटनिंग क्रीम

ये हम सभी जानते हैं बायोटिक के सभी प्रोडक्टस आयुर्वेदिक होते हैं। कंपनी ने इस क्रीम को बनाने के लिए भी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया है। अगर आपके फेस पर किसी भी तरह के निशान हैं, तो ये आपके लिए चेहरा साफ करने वाली एक अच्छी क्रीम साबित हो सकती है।
इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा के लोगों के लिए बनाया गया है, चाहे आपकी स्किन रूखी हो या तेलये आप इस क्रीम को बिना झिजक इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने सबसे अच्छे फेस वॉश के बारे मे भी बताया है, जिनमे बायोटिक का फेस वॉश भी है। आप उस लेख को भी पढ़ सकते हो।
- सभी प्रकार की स्किन वाले यूज़ कर सकते हैं।
- ये क्रीम स्किन कलर को हल्का करती है।
- अंदरूनी त्वचा की बेक्टीरिया से हिफाज़त करती है।
- पुरुष ओर महिलाएं कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
6. लोटस हरबल्स स्किन व्हाइटनिंग जेल क्रीम

कंपनी ने इस क्रीम को फलों के रस से तयार किया है, इस लिए ये आपकी त्वचा को निखार कर आपके चेहरे को साफ करने मे मदद करती है। क्योंकि क्रीम मे फलों का रस मिला है, इसलिए इसको यूज़ करने से आपकी स्किन लाइट तो होगी ही, साथ ही आपके फेस पर स्मूदनेस भी आएगी।
आप इसे गोरा होने की बेस्ट क्रीम भी कह सकते हो, क्योंकि कंपनी ने इसे सिर्फ रंग को निखारने के लिए, ओर सूरज की हानिकारक यू-वी ओर यू-वी-बी किरणों से आपकी त्वचा को बचाने के लिए ही बनाया है। अगर आपकी स्किन सुर्ये की हानिकारक किरणों से हिफाज़त हो जाए, तो आपके चेहरे का रंग खुद-ब-खुद साफ होता दिखने लगता है।
- यू-वी ओर यू-वी-बी किरणों से हिफाज़त।
- रंग गोरा करती है।
- फलों के रस से बनाया गया है।
- स्किन को स्मूद करती है।
पुरुषों के लिए चेहरा साफ करने वाली क्रीम
7. गार्नियर मेन एकनो फाइट वाइटनिंग क्रीम

अगर आप परूष हो ओर पिंपल से परेशान हैं, तो ये क्रीम आपके काम आ सकती है। क्योंकि ये पुरुषों के लिए पिंपल हटाने की सबसे अच्छी क्रीम है, ये हम सभी जानते हैं पुरुषों की त्वचा महिलाओं के मुकाबले कठोर होती है। इसी लिए कंपनी ने इस क्रीम को खास तोर पर पुरुषों के लिए ही बनाया है।
ये क्रीम केवल पिंपल ही नही हटाती बल्कि आपके फेस पर अगर काले घेरे हैं, तो भी आप इसे यूज़ कर सकते हैं। क्योंकि ये आपके चेहरे से काले धब्बों को भी कम कर देती है, जिस कारण आपकी त्वचा का रंग निखर जाता है। मतलब ये पुरुषो का चेहरा साफ करने एक वाली अच्छी क्रीम है।
- केवल परूषों के लिए है।
- काले घेरे, धब्बे हटा देती है।
- चेहरे को साफ करती आता है।
8. पॉंन्डस व्हाइट बियूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम

इस क्रीम के नाम से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है, इसे काले धब्बे या कहें काले घेरों जेसी समस्सिया को धियान मे रख बनाया गया है। इस क्रीम मे विटामिन बी-3 भी मिललाया गया है, जो आपके फेस से काले धब्बों को गहराई से साफ करने मे सक्षम होता है। आप इसे चेहरा साफ करने वाली बेहतरीन क्रीम कह सकते हो।
इतना ही नही इस क्रीम को बनाने के लिए एस-पी-एफ फोर्मूले का यूज़ किया गया है। जोकि सुर्ये की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचा कर, स्किन टोन को एक समान कर देता है। इसी लिए आपकी त्वचा की खोई हुई रोनाक लोट आति है, ओर आपका चेहरा साफ दिखने लगता है।
- सूरज की नुकसान देने वाली किरनों से हिफाज़त।
- काले जिद्दी दाग को खतम करे।
- स्किन टोन को एक समान कर देती है।
- त्वचा को नाम करती है।
तेलये त्वचा के लिए चेहरा साफ करने वाली सबसे अच्छी क्रीम
9. मामाअर्थ बाए-बाए ब्लेमिश फेस क्रीम

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इस क्रीम को यूज़ कर सकते हो, ये फेस से अतिरिक्त चिकनाई को साफ कर आपके चेहरे को सही लेवल मे ले आती है। ये चेहरा साफ करने वाली सबसे अच्छी क्रीम मे से एक मनी जाती है।
इसे बनाने के लिए प्रकर्तिक फलों, जेसे शहतूत ओर फूलों के रस का उपयोग किया गया है। इसी लिए ये हमारी स्किन को नुकसान किए बिना हमारी त्वचा को साफ ओर रंग गोरा कर देती है। क्योंकि इस क्रीम मे विटामिन सी भी मोजूद है, इसलिए ये हमारी स्किन टोन को एक समान कर देती है।
- प्रकर्तिक फलों ओर फूलों से बनी है।
- तेलये त्वचा के लिए उपयोगी है।
- सिर्फ महिलाओं के लिए।
10. लेकमे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियेंस स्किन – नाइट क्रीम

कंपनी ने इस क्रीम को परूष ओर महिला दोनों के लिए बनाया है, मतलब इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। ये चेहरे को साफ करने वाली एक अच्छी क्रीम है, इसे यूज़ करने से आपकी स्किन की चमक बढ़ती है।
इस क्रीम को केवल ड्राइ स्किन वालों के लिए ही बनाया गया है, क्योंकि इसे लगाने से चेहरे पर हल्की सी नमी आती है। जिस कारण चेरा चमकता हुआ दिखने लगता है, अगर आपकी स्किन तेलये है तो आप इस क्रीम को इस्तेमाल ना करे।
इतना ही नही अगर आपके फेस पर किसी प्रकार के निशान हैं, या काले धब्बे हैं तो इस क्रीम को यूज़ करने से वो हल्के पड जाते हैं। जिस कारण आपका रंग गोरा दिखने लगता है। ओर ये स्किन की टोन को भी मेनटेन रखने मे कारगर साबित होती है।
- ड्राइ स्किन वालों के लिए क्रीम।
- चेहरे पर नमी लाती है।
- त्वचा को चमक देती है।
- स्किन टोन को मेनटेन रखती है।
11. गार्नियर लाइट कम्लीसाब ट फेयरनेस सीरम क्रीम

ये महिलाओं के लिए पिंपल ओर उनके निशान को हटा कर चेहरा साफ करने वाली अच्छी क्रीम है। इस क्रीम को बनाने के लिए नीबू के रस का उपयोग किया गया है, जिस कारण ये चेहरे से सभी तरह के निशान को हटा देती है। इस क्रीम मे एन-डी विटामिन सी सीरम भी अच्छी मात्र मे मिलाया गया है, जो आपकी त्वचा को हानी कारक किरणों से बचाता है।
- केवल महिलाओं के लिए
- हानिकारक किरणों से हिफ़ाज़
- चेहरे का रंग साफ करती है
- गोरा होने के लिए अच्छी क्रीम है
12. फेयर एंड लवली एडवान्स मल्टीविटामिन फेस क्रीम

अगर आपके चेहरे पर काले घेरे हैं, या कील मुहासों के निशान हैं, तो ये क्रीम आपके चेहरे को साफ करने वाली एक अच्छी क्रीम साबित हो सकती है। क्योंकि कंपनी ने इस क्रीम को बनाते वक़्त एसे लोगों को ही धियान मे रखा है।
- मुहासों के निशान मिटाने के लिए
- चेहरे से काले धब्बे हटाये
- चेहरे पर ग्लो लाये
- डार्क सर्कल हटाये
पुरुषों का चेहरा साफ करने वाली क्रीम
वेसे तो भारत में पुरुषों का चेहरा साफ करने वाली बहुत साड़ी क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन इन सभी क्रीम में गर्निअर क्रीम को सबसे अच्चा माना जाता है
चेहरे पर कौन सी क्रीम लगाएं जिससे चेहरा साफ हो जाए?
क्योंकि सभी की की स्किन अलग-अलग प्रकार की होती है इसी लिए सभी का चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम अलग हो सकता है, इसी लिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब छे क्रीम का चुनाव करें
गोरा होने के लिए कौन सा क्रीम का उपयोग करें?
गोरा होने के लिए लेक्मे, मामाअर्थ, वाओ कंपनियों की क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है
हमें उम्मीद है इस लेख को पढने के बाद आपको चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम पता चल गया होगा और आपने अपने लिए एक अच्छी क्रीम का चयन कर लिया होगा। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर ज़रूर करें।
Veri nice article for beauty and skin
Thanks