चाहे किसी ने क्रिप्टो करेंसी के बारे में हाल ही में सुना हो या फिर कोई क्रिप्टो के बारे में बहुत लम्बे समय से जनता हो, सभी के मन में ये सवाल ज़रूर आता है की बिटकॉइन किस देश की करेंसी है और इसका मालिक कोन है. आज के इस लेख में, मे आपको बिटकोइन के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, इन सवालों के अलावा इसको लेकर आपके मन में जितने भी सवाल होंगे में उम्मीद करता हूँ आपके उन सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा.
बिटकॉइन का मालिक कोन है
सबसे पहले हम इसके मालिक के बारे में बात करेंगे, वेसे तो बिटकॉइन के मालिक का नाम सातोशी नकामोतो बताया जाता है. और माना जाता है की ये जापान में पैदा हुए थे, लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है की इसका मालिक सातोशी नकामोतो ही है. क्योंकि बिटकॉइनक को डेवेलपर के एक ग्रुप ने बाया बनाया था, लेकिन इसे बनाने वाले बाकि लोगों का कुछ अता-पता नहीं मिलता, क्योंकि इसे बनाने वाले सभी लोगों ने खुद को दुनिया से छुपा कर रखा है.
इतना ही नही सातोशी नकामोतो के नाम पर भी लम्बी बहस चलती है, क्योंकि इस इन्सान को कभी किसी ने नहीं देखा. माना जाता है, बिटकॉइन के मालिक की जो फोटो इन्टरनेट पर दिखाई जाती है असल में वो फोटो भी फेक है, इस लिए इसके मालिक के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, इसी कारण मुझे लगता है की कोई नही जनता की बिटकॉइन का असली मालिक कोन है और कहाँ रहता है, ये एक गहरा राज़ है.
बिटकॉइन का मालिक सातोशी नकामोतो को माना-जाने के पीछे भी एक थियोरी काम करती है, अगर में इस थियोरी को आपको समझाने की कोशिश करूँ तो इसे एसे समझा सकता हूँ. जेसे एक रुपए के हिस्से को पैसा कहा जाता है, बिलकुल वेसे ही बिटकॉइन के हिस्से को सातोशी कहा जाता है, हो सकता है इसी कारन इसके मालिक का काल्पनिक नाम सातोशी नकामोतो रख दिया गया हो, खेर अभी तब ये एक राज़ है और पता नहीं कब तक राज़ ही रहेगा.
बिटकॉइन किस देश की करेंसी है
अगर बात ये हो की बिटकॉइन किस देश की करेंसी है, तो ये कहा जा सकता है की इसे जापान के लोगों ने बनाया था. मगर इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की बिटकॉइन जनाप की क्रिप्टो करेंसी है, क्योंकि कसी भी देश की करेंसी होने के लिए उस करंसी पर वहां की सरकार का पूरा कंट्रोल होना ज़रूरी है.
लेकिन इस केस में एसा बिलकुल भी नही है, बिटकॉइन पर दुनिया के किसी भी देश की सरकार का कोई नियंतरण नहीं है, और इसी लिए इसे डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी कहा जाता है. इसे एसे समझते है, आम तोर पर हम ऑनलाइन किसी को पेसे ट्रांसफर करते है या कोई सामान खरीदते हैं, तो उसका पता हमारे बेंक को रहता की हमने कितने पेसे किसको दिए हैं.
वहीँ बात अगर बिटकॉइन के ज़रिये कुछ खरीदने की या फिर किसी दुसरे व्यक्ति को बिटकॉइन ट्रांसफर करने की हो तो. इसके बारे में किसी भी देश के बेंक और सरकार को पता नही होता की किस व्यक्ति ने किसको कितने बिटकोइन दिए है, वही इसे दुनिया में कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद और बेंच सकता. इसी लिए बिटकॉइन किस देश की करेंसी है, इस सवाल का जवाब ये है की सभी देशों की और किसी भी देश की नहीं.
बिटकॉइन कैसे खरीदें
भरत में बिट कोइन को खरीदने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज का इस्तेमाल किया जाता है, इन एक्सचेंज की वेबसाईट और ऐप होती है जहाँ पर जा कर हु, आसानी से क्रिप्टो करेंसी खरीद और बेंच सकते हैं. भारत में क्रिप्टो खरीदने के लिए सबसे अच्छे एक्सचेंज ऐप wazirX, Coinswitch Kuber, और CoinDCX. अगर में अपनी बात करूँ तो मेने तीनो ही ऐप का इस्तेमाल किया है, लेकिन मुझे इनमे सबसे अच्छी ऐप wazirX लगती है, क्योंकि इसे यूज़ करना बेहद आसान है.
इन ऐप के पर बिटकॉइन को खरीदने से पहले एक अकाउंट बनाना पड़ता है, अकाउंट बनाने के लिए KYC करना आवश्यक होता बिना KYC के अकाउंट नहीं खुलता. wazirX पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करनी होगी, ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको एक E-Mail ID और मोबाइल नंबर के साथ पेनकार्ड और आधारकार्ड के अलावा बेंक अकाउंट नंबर डाल कर KYC करनी होगी. इतना करने के बाद आप बिटकॉइन क्या किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेंच सकते है.
बिटकॉइन कब शुरू हुआ
वेसे तो बिटकॉइन 2008 में ही शुरू हो गया था, लेकिन इसे 2009 में खरीदा और बेंचा जाने लगा, 2009 में एक बिटकॉइन की कीमत 0.00000001 पेसे हुआ करती थी जो 2011 में 10 रुपए के करीब हो गई. और केवल 3 साल बाद मतलब 2014 में बढ़कर 70,000 रुपए के करीब जा पहुंची. इतना ही नही 2017 के आखिर तक एक बिटकॉइन की कीमत बढ़ कर 12 लाख रुपए के पार जा पहुंची.
लेकिन बिटकॉइन के लिए ये काफी नही था, 2021 में एक बार फिर बिटकॉइन ने बढ़ना शुरू किया और 1 बिटकॉइन की कीमत 65 लाख रुपए हो गई. अगर हम इसके ग्राफ को देखें तो पता चलता है की हर 3 से 4 साल के अन्दर बिटकॉइन का प्राइस बहुत अधिक बढता है और फिर गिर जाता है. और ये एसा बार-बार लगातार करता रहता है.
अन्तिम शब्द:-
मुझे उम्मीद बिटकॉइन किस देश की करेंसी है, इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा और बिटकॉइन के बारे में आपको आपको पूरी बेसिक जानकारी मिल गई होगी. अगर आपके मन में बिटकॉइन या किसी और क्रिप्टो करेंसी को लेकर कोई और सवाल है तो आप मुझसे कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं. और हाँ इस लेख को शेयर ज़रूर करदें आपके शेयर करने में मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है.
ये भी पढ़ें:-
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कोनसी है
क्रिप्टो करेंसी में निवेश केसे करें पूरी जानकारी
Thanks for this knowledge
Ayub Bhai Bahut Shukriya