ड्राई स्किन के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम

अपनों के साथ शेयर करें

अगर आप अपनी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की तलाश कर रहे तो अब आपको चिन्ता करने की कोई ज़रूरत नही है क्योंकि हमने यहाँ पर इनकी पूरी जानकारी दी है

ये तो हम सभी जानते हैं कि सभी लोगो की त्वचा एक जैसी नही होती, त्वचा के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं. जैसे कि ऑइली स्किन, ड्राइ स्किन, नॉर्मल स्किन, सेनसिटिव स्किन ये सभी स्किन के ही रूप हैं। इसी प्रकार सभी स्किन के लिए फ़ेस क्रीम या मॉइस्चराइजर भी अलग-अलग प्रकार के ही आते हैं। इसी लिए हम इस लेख मे सिर्फ ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की ही बात करेंगे।

जैसे-जैसे सर्दी का मोसम शुरू होने लगता है, तो सुखी त्वचा के लोगो की स्किन और जादा खुश्क नज़र आने लगती है। कुछ लोगो की स्किन तो इतनी ड्राइ होती है की चेहरे की त्वचा पर पपड़ी तक बनने लगती है, साथ ही त्वचा के कुछ हिस्से से स्किन फटने के कारण खून तक आने लगता है। 

सुखी त्वचा की इनहि परेशानी को देखते हुये छोटि दुकान की टीम ने ड्राइ स्किन के लोगो के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर की लिस्ट बनाई हैं। इस लिस्ट मे हमने अलग-अलग ब्रांड के मॉइस्चराइजर क्रीम के बारे मे और इन से होने वाले फायदे और उनके इंग्रेडिएंट्स बताए हैं। साथ ही हमने इनकी एमाज़ोन पर ग्राहको द्वारा दी गाई रेटिंग और रिवीव्ज़ भी बताए हैं। 

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम

इस लेख मे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के बारे मे हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी कम्पनी के दावों और ग्राहको के अनुभाओ के आधार पर दी गई है। आप अपने लिए चुने गए मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर

एम्-काफ्फ़िने ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर

तो हमारी इस लिस्ट कि शुरुआत होती है mCaffeine के इस कॉफी मॉइस्चराइजर से जोकि एक डीप मॉइस्चराइजर क्रीम है. जो त्वचा को गहराई तक मॉइस्चराइज करता है और खास तोर से इस क्रीम को चेहरे कि त्वचा के लिए ही बनाया गया है। इसको बनाने के लिए मुख्ये रूप से कॉफी, कैफीन, शिया बटर, केरामाइड और बादाम के दूध जैसी सामाग्री का इस्तेमाल हुआ है। इस क्रीम का इस्तेमाल वेसे तो सभी प्रकार के त्वचा के लिए किया जा सकता हैं, लेकिन इसमे शिया बटर और बादाम के दूध का होना इसे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर बनाता है। 

इस क्रीम को इसतेमाल करने से त्वचा कि मरम्मत तो होती ही है साथ ही ये स्किन कि परेतों को गहराई से 48 घंटो तक नम और कोमल बने रहने में मदद करती है। इस मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल सभी मोसमों मे पुरुष और महिला दोनों के द्वारा किया जा सकता है। 

अगर हम बात करें इसके प्राइज़ कि तो एमाज़ोन पर इसके 50 एमएल का प्राइज़ 349 दिया गया है। और ग्राहको द्वारा दी गई रेटिंग इसके 4.5 स्टार कि रेटिंग बनाती है, साथ ही इसके अच्छे रिव्यूज़ भी देखे जा सकते हैं। 

सिटाफिल एडवांस्ड अल्ट्रा हाईड्रटिंग लोशन फॉर ड्राई स्किन 

सिटाफिल कंपनी द्वारा बनाया गया ये ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर डर्मालोजिस्ट द्वरा रिकोमेंडिड है, जिसे खास तोर से ड्राइ और सेनसिटिव स्किन के लिए ही बनाया गया हैं। इस मॉइस्चराइजर लोशन को चेहरे और बॉडी कि त्वचा पर लगाया जा सकता है। इतना ही नही इस लोशन को बनाने के लिए शिया बटर, विटामिन बी3 और प्रो-विटामिन बी5 जैसे इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसे ओर भी बेहतर बनाने के लिए पेराबेन और सल्फेट जेसे हनी करक केमिकल से मुक्त रखा गया है, और किसी भी प्रकार की खुशबु का यूज़ नही किया जाता. 

ये क्रीम अत्यधिक सूखी त्वचा को पोषण दे कर स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करता है। इसी लिए हमने इसे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की इस लिस्ट में शामिल किया है. इसके अलावा इसके डेलि इस्तेमाल से त्वचा को फटने से बचाया जा सकता हैं, साथ ही त्वचा को कोमल बना कर एक खिला-खिला चेहरा पाया जा सकता हैं। 

इस मॉइस्चराइजर क्रीम को एमाज़ोन पर 30 ग्राम पैक मे उपलब्ध कराया गया है, जिसका मूलये 210 रुपए दिया गया है। अगर इसकि रेटिंग और रिव्यूज़ देखें तो इसकी 4.5 स्टार कि रेटिंग है, ओर ग्राहको द्वारा दिये गए रिवीव्स मे बताये गये अनुभव इसे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर बनाते हैं। 

मिनिमलिस्ट मरुला ऑयल मॉइस्चराइजर फॉर ड्राइ स्किन

अगर आपकी त्वचा रूखी हैं और स्किन पर एलर्जी भी रहती है तो ये आपकी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर साबित हो सकता है. क्योंकि इसे बनाने के लिए ओमेगा-9 फेट्टी एसिड को अच्छी मात्रा में इस्तेमाल किया गया है, जो एक तरह से एंटी-एलर्जी ओर एन्टीसेप्टिक के तोर पर काम करता है. इतना ही नही इसमें मोजूद मरुला ऑयल स्किन को नारिशेस ओर सॉफ्ट बने रहने मे मदद करता है, इसी लिए चेरा चिकना ओर चमकदार दिखने लगता है.

बात अगर इसके प्राइस की करें तो एमाजोंन पर इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की कीमत केवल 284 रुपए है, जोकि 50 एम-एल का पेक है. वहीँ इसे 750 से अधिक लोगों ने 4 स्टार से जियादा की रेटिंग दी है, जो इसके बेहतरीन होने की तरफ इशारा करती है.

जेर्गेंस डेली मोइस्चर ड्राई स्किन क्रीम

जर्गेंस कम्पनी का यह मॉइस्चराइजर पूरे शरीर की स्किन को मॉइस्चराइज करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस लोशन का यूज़ सिर्फ ड्राइ स्किन के लिए किया जासकता है, क्यूकि यह लोशन रूखी सूखी त्वचा को पोषण और चिकनाहट दे कर 24 घंटो तक स्मूथ और स्वस्थ बनाता है। इस बेहतरीन ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर को यू-एस-ऐ से इम्पोर्ट किया जाता है, मतलब ये इस प्रोडक्ट को अमेरिका की कंपनी बनती है.

बात अगर इसकी रेटिंग की करें तो इस ड्राई स्किन के मॉइस्चराइजर को एमाजोंन पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है, जोकि एक बेहतरीन रेटिंग है. वहीँ बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसका ६०० एम-एल का पेक आपको 880 रुपए के करीब का मिल सकता है. 

वनालाया कोक बटर मॉइस्चराइजर

अगर आप अपने लिए एक नैचुरल मॉइस्चराइजर की तलाश मे हैं तो यह आपकी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर साबित हो सकता हैं. क्यूकि इस मॉइस्चराइजर को बनाने के लिए फोफ़ी के बीज, शिया बटर, विटामिन ई, जैतून का तेल, टी ट्री ऑइल, नरयाल का तेल और एलो वेरा जैसे जड़ी बूटियो का इसते माल किया जाता है। 

इसी लिए अगर कोई आपसे पूछता है ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर का नाम क्या है, जो आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना हो तो आप उसे इसके बारे में बता सकते हैं. इसके अलावा ये कैमिकल फ्री है, कम्पनी का दावा है की इसे बनाने में सल्फेट ओर पेराबेन जेसे हनी करक केमिकल से मुक्त रखा गया है.

बात अगर इसके प्राइस की करें तो आप इसके 300 एम-एल के पेक को एमाजोंन से मात्र 349 रुपए में खरीद सकते हो, वहीं इसकी अगर रेटिंग देखि जाये तो इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर को 4 स्टार से अधिक की रेटिंग मिली हुई है.

दा-डर्मा कम्पनी इंस्टेंट फेस मॉइस्चराइजर

कम्पनी का दावा है की इस मॉइस्चराइजर गंभीर रूप से सूखी त्वचा वाले पुरुष और महिलाओं को धियं में रख कर बनाया गया है। इसी लिए इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर को एक बार लगाने भर से ये त्वचा को 72 घंटों तक मुलायम और चमकदार बने रहने में मदद करता है. 

इतना ही नहीं इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे की बारीक लकीरों और बढती उम्र के कारन होने वाली झुर्रियों से भी रहत मिल सकती है. इसके अलावा ये त्वचा से कील मुहांसों को कम करने और मुहांसे के निशाँ को स्किन से हटाने में भी मददगार साबित हो सकता है.

इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर को एमाजोन पर 4 स्टार से जियादा की रेटिंग मिली हुई है, और ये रेटिंग देने वाले 1200 के करीब लोग हैं. जिस्से हम अंदाज़ा लगा सकते हैं की कम्पनी के दावों में कितनी सच्चाई है. बात अगर इसकी कीमत की करे तो इसके 50 ग्राम के पक की कीमत मेहेज़ 314 रुपए है.

मामाअर्थ कोको नुर्शिंग ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर

इस लिस्ट मे अगला नंबर मामाअर्थ के इस मॉइस्चराइजर का आता हैं, वैसे तो इस कंपनी के सभी प्रोडक्टस बहुत अच्छे बताए जाते हैं. लेकिन इस मॉइस्चराइजर को सभी प्रॉडक्ट की तरह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर माना जाता है। क्योंकि इसे बनाने के लिए विटामिन-ई का इस्तेमाल किया जाता है, और विटामिन-ई एन्टीओक्सिडेंट गुण के अलावा त्वचा को पोषण देने में भी मदद करता है.

इसी लिए इसके इस्तेमाल से रुखी त्वचा को नमी और चमक मिलती है, इतना ही नही इसमें मोजूद फेट्टी एसिड स्किन पर बिना तेल दिखे त्वचा को गहराई से चिकना बनता है. प्राइस की बात करें तो इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के 200 एम-एल की कीमत केवल 279 रुपए है.

पल्म हेल्लो अलोए केरिंग मॉइस्चराइजर

जैसे की हम सब जानते ही हैं प्लम एक वेगोन प्रॉडक्ट बनाने वाला ब्रांड है, प्लम द्वारा बनाया गया यह मॉइस्चराइजर भी 100% जड़ी बूटियो के फोर्मूले से बना हैं. इसे बनाने के लिए मुख्ये रूप से एलो वेरा जेल और विटामिन ई का उपयोग किया जाता है। क्योंकि एलोवेरा चेहरे को पोषण देने के अलावा त्वचा को निखारने का काम करता है, ओर विटामिन-ई चेहरे को चिकना बने रहने में मददगार साबित हो सकता है. इसी लिए ये चेहरे की ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर माना जाता है.

फिक्सडर्मा मॉइस्चराइजर लोशन 

फिक्सडर्मा का यह मॉइस्चराइजर एक फुल बॉडी लोशन है, जो की सभी किस्म की त्वचा के साथ सभी उम्र के लोगो को धियान में रख कर बनाया गया है। कंपनी के दावे के अनुसार यह मॉइस्चराइजर त्वचा को 12 घंटे तक मॉइस्चराइज बनाए रखने मे सक्षम है, साथ ही ये चेहरे को पोषण देकर स्किन को चमकदार बने रहने में भी मदद कर सकता है. इसी लिए हमने इसको ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की इस लिस्ट में शामिल किया है.

इस बेहतरीन मॉइस्चराइजर को बनाने के लिए शिया बटर, एलांटोइन, और सोडियम पीसीए जेसे इंग्रेडिएंट्स का यूज़ किया जाता है, जो तत्वचा को लम्बे समय तक मॉइस्चराइज रखने में मदद करते हैं. बात अगर इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के प्राइस की करें तो, इसका 150 ग्राम का पेक 285 रुपए में एमाजोन पर उपलब्ध है, जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हैं.

अर्थ रिदम ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर

अर्थ रिदम का ये मॉइस्चराइजर विटामिन-ई और हयालूरोनिक एसिड से भरपूर है, जो त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइजम करने में दामाद करता है. कम्पनी की अगर माने तो, चेहरे के लिए सभी प्रकार के हानिकारक केमिकल से इसे महफूज़ रखा गया है, इसी लिए स्किन एक्सपर्ट इसे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की केटेगरी में शुमार करते हैं.

इतना ही नहीं इसे केवल ड्राई स्किन वाले ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की त्वचा वाले परुष और महिलाएं इस्तेमाल कर सकते हैं. 

तो ये थी छोटि दुकान की टीम दुवारा ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम की लिस्ट। हम आशा करते हैं इस लिस्ट से आप अपने लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर ज़रूर चुन पाओगे। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेर करे। 


अपनों के साथ शेयर करें

Leave a Comment