एडिडास के 10 सबसे अच्छे जूते कीमत भारी छूट | Adidas Ke Joote

अपनों के साथ शेयर करें

क्या आप अपने लिए एडिडास के जूते खोज रहे हैं ओर Adidas shoes price जानना चाहते हैं। अगर आपका जवाब हाइन मे है, तो अब आपको फिकर करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि यहाँ पर आपको भारत मे मिलने वाले 10 सबसे अच्छे एडिडास के जूते की लिस्ट मिलेगी। इस लिस्ट मे शामिल सभी जूते भारत के बाज़ार ओर एमाजोन पर उपलब्ध हैं, जिनको आप आसानी से खरीद सकते हो।

ये हम सभी जानते हैं की Adidas ke joote को दुनिया मे सबसे अधिक पसंद किया जाता है, इस कंपनी के जूते वज़न मे काफी हल्के ओर बेहद मजबूत होते हैं, इतना ही नहीं ये जूते देखने मे भी बहुत आकर्षक लगते हैं। यूं तो Adidas shoes की कीमत लाखों रुपए तक होती है, लेकिन इस लिस्ट मे हमने भारत मे मिलने वाले 10 सबसे अच्छे ओर सस्ते Adidas shoes price के बारे मे बताया है। साथ ही हमने इन सभी शूज की खासियत भी बताई है।  

भारत मे 10 सबसे अच्छे एडिडास के जूते | Adidas Shoes Price

यहाँ देखिए 10 सबसे अच्छे एडिडास के जूते हमने इन सभी जूतों के फोटो ओर प्राइस भी दिये है, ये सभी Adidas shoes आपको ऑनलाइन एमाजोंन पर आसानी से मिल जाएंगे, जहां से आप इनमे से किसी भी जूते को खरीद सकते हो.

एडिडास के जूते की लिस्ट

  • एनर्जी फेलकन
  • लाइट रेसर 2.0
  • FW1334
  • CL7541
  • एफ़-जी फूटबाल
  • डुरामो-9 रनिंग शूज़
  • गलेक्सी 4
  • लेसिट-एम
  • सी-एफ रेसर टी-आर
  • लाइट रेसर आर-बी-एन

1. एनर्जी फेलकन Adidas ka juta

एनर्जी फेलकन एडिडास जूता

एमाजोन पर सबसे अधिक बिकने वाले इस Adidas shoes के तीस अलग-अलग रंग ओर डिज़ाइन उपलब्ध हैं, ये सभी रंग देखने मे काफी आकर्षक है। इस एडिडास के जूते की क्वालिटी का पता आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते हो की 2,000 से अधिक लोगों ने इस Adidas ke joote को अमेज़न पर 4.5 स्टार से अधिक रेटिंग दी है जिसका सीधा मतलब है इस जूते मे काफी दम है. इस एडिडास के जूते का प्राइस तीन हज़ार तीस रुपए से शुरू होता है जो साइज़ ओर डिज़ाइन के साथ बदल सकता है.

2. लाइट रेसर 2.0 Adidas shoes

एडिडास जूता मॉडल - लाइट रेसर 2

इस एडिडास के जूते को आप फोटो मे देख सकते हो ये कितना आकर्षक है। इस शूज का अकेला ये ही रंग नही है जो इतना खूबसूरत दिखाई देता है। इस जूते के पाँच रंग उपलब्ध है ओर सभी रंग एक से बढ़के एक दिखते है। इस Adidas shoes को एमामोंन पर 4.5 स्टार मिले हुए है जो की बहुत अच्छी रेटिंग है, इस रेटिंग को 320 से अधिक लोगों ने दिया है. इस एडिडास के जूते की कीमत साइज़ ओर डिज़ाइन के हिसाब से कम या जियादा हो सकता है, इस जूते के शुरुआती प्राइस 1794 रुपए है.

3. एडिडास के जूते का मॉडल – FW1334

एडिडास रनिंग शूज़

जेसा के आप फोटो मे देख सकते हो ये Adidas ka juta देखने मे बेहद आकर्षक लगता है। ये शूज़ दिखने मे जितना खूबसूरत है इसको मिली हुई रेटिंग बताती है इस की क्वालिटी भी उतनी ही जबर्दस्त है। ये जूता वज़न मे इतना कम है की आप इस को पहन कर दोड़ भी लगा सकते हो, इसका वज़न केवल 400 ग्राम है. अगर बात रेट की हो तो इस Adidas shoes price 2899 रुपए से शुरू होता है.

4. Adidas ke joote ka model – CL7541

एडिडास जूता मॉडल – बाउंड एम

एडिडास कंपनी का ये जूता मेष मटीरियल से बना हुआ जोकि एक मजबूत ओर आराम दायक Adidas shoes है। वज़न मे हल्के इस शूज़ मे केवल 500 ग्राम वेट है, एमाजोन पर इस जूते को बहुत लोगों ने 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दे रखी है। ये जूता जितना आकर्षक फोटो मे दिखता है रियल मे इससे कई जियादा खूबसूरत है। इस एडिडास के जूता की कीमत 2749 रुपए से शुरू होता है जो साइज़ ओर रंग के हिसाब से अलग हो सकता है, इस जूते के 5 रंग उपलब्ध हैं.

5. एडिडास के जूता मॉडल – एफ़-जी फूटबाल

इस एडिडास फूटबाल जूते मे काला ओर नीला 2 रंग उपलब्ध है, दोनों कलर देखने मे बहुत अट्रेक्टिव लगते है। ये Adidas shoes वज़न मे भी काफी लाइट-वेट है, इस जूते का वज़न सिर्फ 400 ग्राम है। इस शूज़ के ऊपरी हिस्से को बनाने के लिए टेक्सटाइल मटिरियल का प्रयोग किया गया है। जबकि इसके तले रबर के बने हैं, जोकि इसे लोग लाइफ प्रदान करते हैं। रेट की अगर बात करें तो इस एडिडास के जूता का प्राइस 2999 रुपए से शुरू होता है, जो साइज़ ओर रंग के हिसाब से बादल सकता है. इस शूज़ की रेटिंग 4.5 स्टार है.

    6. डुरामो-9 Adidas ka juta

    एडिडास जूता मॉडल – डुरामो-9 रनिंग शूज़

    जेसा के इस फोटो मे देख सकते हो ये एडिडास का जूता भी काफी आकर्षक है, 18 अलग-अलग रंगों मे उपलब्ध इस शूज़ के सभी रंग एक से बढ़ कर एक दिखाई देते हैं. एमाजोन पर इस जूता को 2800 से अधिक लोगों ने काफी हाइ रेटिंग दी हुई है. इस एडिडास जूता मे आपको भरपूर साइज़ के ऑप्शन मिल जाएंगे जिसे आप चुन कर अपने लिए बुक कर सकते हो, अगर बात पेसो की हो तो इस जूते का प्राइस 2639 रुपए से शुरू होता है ओर ये रंग ओर साइज़ के हिसाब से कम या जियादा हो जाता है.   

    7. गलेक्सी 4 Adidas shoes

    एडिडास जूता मॉडल – गलेक्सी 4

    इस Adidas ke joote को भी एमाजोन पर 2100 सेइस जूते को भी एमाजोन पर 2100 से अधिक लोगों ने बहुत अच्छी रेटिंग दी है, इसे 4.5 स्टार मिले हुए हैं. तीन रंगों मे उपलब्ध इस शूज़ मे आपको पूरा काला, काला सफ़ेद ओर पूरा सफ़ेद रंग का जूता मिल जाएगा, इस एडिडास के जूता का प्राइस आपको 2400 रुपए से शुरू होता है जो आपको साइज़ ओर रंग के हिसाब से अलग मिलेगा.

    8. एडिडास शूज़ मॉडल – लेसिट-एम

    एडिडास शूज़ मॉडल – लेसिट-एम

    तीन बेहद आकर्षक रंगों मे उपलब्ध इस एडिडास के जूते का फोटो देख कर ही आप अंदाज़ा लगा सकते हो ये शूज़ कितना अट्रेक्टिव होगा. आकार शक होने के साथ-साथ इस एडिडास के जूते की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है, वज़न मे हल्का होने के कारण इस जूते को पहन कर फेरों को बहुत आराम मिलता है ओर चलने या दोड्ने मे भी मज़ा आता है।

    प्राइस की बात हो तो इस एडिडस के जूते की कीमत एम-आर-पी 5,299 है। लेकिन इस शूज पर कम से कम 20% तक छूट मिलती है ओर दीपावली के मोके पर तो ये छूट 50% से भी ऊपर चली जाती है। आज जब मे ये लेख लिख रहा हूँ इस एडिडास के जूते पर 52% भारी की छूट चल रही है ओर इस की कीमत केवल 2,342 रुपए है।

    9. Adidas ka juta सी-एफ रेसर टी-आर

    एडिडास जूता मॉडल – सी-एफ रेसर टी-आर

    ये एडिडस का जूता आपको 12 बेहतरीन रंगो मे मिलता है, इस शूज के एमाजोंन पर एक से बढ़कर एक कलर मोजूद हैं। इतने सारे कलर चोईस होने के साथ इसकी खुभी ये भी है की इसका वज़न केवाल 283 ग्राम है। इतना हल्का होने की वजह से इस जूते को पहन कर बहुत कमफर्ट फील है ओर चलने या दोड़ लगाने मे भी बहुत आराम मिलता है।

    इतना ही नही पसंद न आने पर इस जूते को 30 डीनो के अंदर बदला या वापिस भी किया जा सकता है। मज़ेदार बात तो ये है की इस जूते को एमाजोन पर 2,568 से अधिक लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी हुई है, इससे ये साफ ज़हीर होता है की इस शूज मे कोई खामी नहीं है ओर इसे खरीदा जा सकता है।

    10. लाइट रेसर आर-बी-एन

    एडिडास जूता मॉडल – लाइट रेसर आर-बी-एन

    इस आकर्षक शूज़ को मेष मटीरियल से बनाया गया है जो की काफी हल्का ओर मजबूत मटिरीयल होता है। इसी लिए ये एडिडास का जूता लंबे समय तक चलता है, अगर आप इस शूज को खरीदना चाहते हो तो आपके लिए ये जानना बेहद ज़रूरी है। इस जूते को 4 स्टार से अधिक रेटिंग 4,900 से जियादा लोगों ने दी है, इस बात से ये साफ पता चलता है इस की क्वालिटी वाकई मे काफी अच्छी है।

    इतना ही नही ये शूज़ आपको 21 आकर्षक रंगों मे मिल जाएगा जोकि बहुत अच्छी बात है, इतनी बड़ी कलर चोईस होना कोई आम बात नही होती, इस एडिडास के जूते के सभी रंग बहुत अच्छे दिखाई देते हैं। बात अगर रेट की करें तो इस एडिडास के जूते का प्राइस केवल 1,926 रुपए से शुरू होता है।

    ये भी देखें:

      एडिडास के जूते कितने का है?

      एडिडास के जूते 2000 रुपए से शुरू हो कर लाखों तक होती है। इसके जूते मिडिल क्लास के लोगों से लेकर अरब पति तक सभी लोग पहनते हैं। इसी लिए इस कंपनी ने सभी को धियान मे रख कर जूते बनाए हैं।

      एडिडास का सबसे महंगा जूता कौन सा है?

      adidas Men’s Codechaos Sport Golf Shoe भारत मे मिलने वाला एडिडास का सबसे महंगा जूता है, जिसे आप एमाजोन से खरीद सकते हो।

      एडिडास के जूते की गुणवत्ता क्या है?

      एडिडास के जूते की गुणवत्ता का आप इस बात से पता लगा सकते हो की दुनिया के बड़े-बड़े कलाकार, अरब पति, किर्केटर ओर सभी तरह के स्पोर्ट्स खिलाड़ी एडिडास के जूते जूते पहनते है।

      स्पोर्ट के जूते कैसे होते हैं?

      अगर आप अच्छी क्वालिटी के स्पोर्ट के जूते पहनते हो तो ये आपके लिए अच्छे हो अकते हैं। क्योंकि इनको पहन कर लंबी दोड़, ओर घंटों तक खेलने के बाद भी पर जियादा दर्द नहीं करते।

      Adidas ke joote की ये लिस्ट आपको केसी लगी हमे कमेन्ट करके ज़रूर बताएं। ओर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।


      अपनों के साथ शेयर करें

      Leave a Comment